Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/hillmail/public_html/wp-content/themes/pressroom-child/functions.php:86) in /home4/hillmail/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
पौड़ी गढ़वाल – Hill Mail https://hillmail.in Thu, 25 Apr 2024 05:59:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://i0.wp.com/hillmail.in/wp-content/uploads/2020/03/250-X-125.gif?fit=32%2C16&ssl=1 पौड़ी गढ़वाल – Hill Mail https://hillmail.in 32 32 138203753 ग्राउंड रिर्पोटिंग – लोकसभा चुनावों में कितना सफल रहा ‘अपना वोट अपने गांव’ अभियान https://hillmail.in/how-successful-was-the-apna-vote-apne-gaon-campaign-in-the-lok-sabha-elections/ https://hillmail.in/how-successful-was-the-apna-vote-apne-gaon-campaign-in-the-lok-sabha-elections/#respond Thu, 25 Apr 2024 05:58:57 +0000 https://hillmail.in/?p=49031 इस बार 17 अप्रैल को निवास स्थान ग्रेटर नोएडा से अपने गांव जल्ठा, डबरालस्यू पट्टी, ब्लॉक द्वारीखाल, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड जाना हुआ। एक-डेढ़ साल पूर्व जो वोटर कार्ड बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू हुई थी, वह पूर्ण हो गई थी और वोटर कार्ड बन कर तैयार था और हमें 19 अप्रैल को अपना वोट डालने अपने गांव जाना था। इससे पूर्व कभी दिल्ली, बाद में ग्रेटर नोएडा हमारा मतदान संपन्न होता रहा है।

इस बार हम दिल्ली से 17 अप्रैल को कोटद्वार के लिए ‘उत्तराखंड परिवहन’ की बस लेते हैं और 17 की शाम अपनी दीदी (पतिदेव की बड़ी बहन, काला परिवार) के यहां रुकते हैं। अगले दिन 18 अप्रैल को पहाड़ों के लिए बसों की बड़ी समस्या थी। अधिकांश बसें, जीपें चुनाव के लिए और उस बीच शादियों के लिए लग चुकी थीं। हमें बताया जाता है कि आप सुबह जल्दी निकल जायेंगे तो जाने का कुछ साधन मिल जायेगा अन्यथा मुश्किल होगी। हम सुबह 4 बजे उठकर 4ः45 में बालासौड, कोटद्वार से पैदल ही स्टेशन की ओर निकल पड़ते हैं और हमें 5ः30 बजे एक बस जिसे कोटद्वार से द्वारीखाल पहुंचना था, मिल जाती है। इस बीच कोटद्वार सरकारी बस अड्डे का अभी भी वही अविकसित रूप और साफ-सुथरे टॉयलेट का न होना अखरता है। कितना मुश्किल है यह लिखना कि जो गढ़वाल क्षेत्र का मुख्य द्वार कोटद्वार है वहां सही से एक बस अड्डा तक नहीं, कोई ठीक प्रसाधन सुविधाएं उपलब्ध नहीं। इसलिए जब बसों से यात्रा करते हैं तो कई सच्चाइयों से भी व्यक्ति रूबरू हो जाता है।

द्वारीखाल पहुंचकर बस में बैठे अन्य लोग भी हमारी तरह अटक जाते हैं जिन्हें चैलूसैण, देवीखेत या आगे तक जाना था। आधा, एक घंटा बसों का इंतजार करने के बाद द्वारीखाल में एक टैक्सी उपलब्ध हो पाती है जो हमें 800 रुपए में देवीखेत से 3, 4 किलोमीटर आगे जौलीधार तक छोड़ती है। वहां से जंगल की लगभग दो किलोमीटर की, मनभावन पैदल यात्रा करके हम अपने गांव सुबह 10, 11 बजे के बीच पहुंच जाते हैं। इस बार जंगलों में आग के कारण घास, झाड़ियां जली हुई थी और रास्ता साफ दिखाई दे रहा था, इसलिए जंगली जानवरों का भय कम था। गांव में अपने पैतृक घर में हम पहुंचते हैं और मदन भाई उनकी पत्नी, बहू रेनू का आतिथ्य हमें मिलता है। सभी गांव वालों से मुलाकात होती है, स्नेह, आदर से हमारे मन अभिभूत हो जाते हैं। गांव की स्थिति पर दो दिनों तक कुछ चर्चा भी हो जाती है।

यह तो हमारे गांव तक पहुंचने की यात्रा का विवरण था। मुख्य बात यह भी है कि हम शहरों की सुविधाओं को छोड़कर पुनः गांवों की ओर क्यों बढ़ रहे हैं…? इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है और आगे भी रहेगा, वह है गांव और शहर के बीच आबादी का संतुलन न होना। गांव खाली होते जा रहे हैं और शहरों में अतिरिक्त भार बढ़ रहा है, प्रदूषण बढ़ रहा है। बीमारियां बढ़ रही हैं। आज भी गांवों में कोई सुविधा न होते हुए भी शुद्ध हवा, पानी, थोड़ा बहुत घर के आगे खेती तो है ही, जो यहां के लोगों के लिए पर्याप्त है। पानी की, बिजली की समस्या भी अब बहुत हद तक दूर होने लगी है। घर-घर नल लग चुके हैं। पानी को घर-घर पहुंचाने के लिए सरकारी और ‘हंस फाउंडेशन’ की योजना चल रही है। गैस सिलिंडर घरों तक पहुंचने लगे हैं या पहुंचा दिए जाते हैं। गांवों में जब कुछ हलचल होने लगी तब तक गांव खाली हो गए..!

शायद सुविधाएं देने वाले हाथ, गांव तक देर से पहुंचे… लोगों को जरूरत थी, जीवन जीने का एक जज़्बा था, इस संघर्ष के बीच वो इंतजार न कर सके और चले गए। शहरों में भी उन्होंने जीवन जीने के लिए खूब संघर्ष किया किंतु अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दी। मकानों ने अपनी भव्यता बहुत समय तक बारिश, तूफानों के संघर्ष के बीच बचा कर रखी फिर एक दिन ऐसा आया वह गिर गए, हार मान ली…। आगे कुछ लोगों ने कहा कि हम 4 /5 भाई हैं, आपस की साझेदारी है चलो मिलकर इसे पुनः खडा कर देते हैं… किंतु फिर भी उनमें सहमति नहीं बन पाई… न मेरा है न तुम ही बना पाओगे…। दो परिवारों से पहले छह हुए, फिर दस फिर अनेक हो गए, नए गांव बस गए, पुराने छूटते चले गए। कुछ लोग कोटद्वार भाबर जाकर निवास करने लगे और गावों को छोड़ दिया। कुछ शहरों में भी रहे तो गांव आते-जाते रहे। एक लंबी अंतहीन कथा यूं ही चलती रही। आज जो है कल फिर कुछ नवीन होगा… यह सिलसिला चलता रहेगा…!

फिर भी गांवों में जो रहना चाहते हैं उनके लिए कुछ बातें जरूरी लगती हैः-

(1) जो कम संसाधनों में भी अपनी गुजर-बसर करने में संतुष्ट हों।
(2) जिनके हाथ, पैरों की स्थिति सही हो। क्योंकि यहां चढ़ना, उतरना आम बात होती है। साथ ही यहां अधिकतर टॉयलेट हिंदुस्तानी ही बने होते हैं और घर के अलग, पीछे की तरफ बने होते हैं।
(3) गांव में रहना है तो स्वयं की आत्मनिर्भरता भी जरूरी है क्योंकि कब तक रिश्तेदारों के या दूसरों के घर में रहा और खाया जा सकता है।
(4) यहां शहरों की तरह न शोर-शराबा है न प्रदूषण। शुद्ध हवा, पानी और शांति है और सुकून है… और जिनमें थोड़े में जीने की कला है, उनके लिए उत्तम स्थान। साथ ही थोड़ा ऊंचाई पर चले जाइए तो ठंडी हवा का क्या कहने….!
(5) साथ ही यहां रहने के लिए यह भय भी त्यागना होगा कि कहीं कुछ हो गया तो आसपास कोई डॉक्टर भी नही। यहां के व्यक्ति संतुलित खाते हैं, और शुद्ध वातावरण में रहते हैं। और कई लोग ऐसे हैं जो लंबे समय से बिना मेडिकल सुविधा के यहां रह रहे हैं और अभी तक स्वस्थ हैं। यहां अस्पताल बनना, स्कूल बनना, सड़कें बनना यह सब सरकारी परियोजनाएं हैं जिनसे गांव के प्रत्येक व्यक्ति का सरोकार तो है पर उस पर उनका कोई बस नहीं चलता। योजनाओं के इंतजार में रहते-रहते लोग यहां से पलायन कर गए। इंसान वही कर सकता है, जो उसके नियंत्रण में है। यदि गांवों के सही विकास के विषय में पहले से ही सोचा गया होता, नीतियां बनाई गई होती तो आज गांव इस तरह खाली नहीं होते और शहरों पर अतिरिक्त भार न होता। जंगली जानवरों का आतंक एक अलग विकट समस्या है।

इस बार गांव में वोटिंग प्रतिशत भी कम देखा गया जिसके कई कारण रहे होंगे। जिनमें प्रमुख कारण इस बीच बड़े लगन व शादी समारोहों का होना रहा। लोग इधर-उधर फंसे रहे और वाहनों की भी कमी रही। वोटिंग की तिथि निर्धारित करते समय शासन-प्रशासन की ओर से, एक बड़ी भूल इसे कहा जा सकता है कि उन्होंने शादी के इस बड़े लगन को नजरअंदाज किया या उनकी जानकारी दुरुस्त नहीं थी।

अन्य कारणों में जो समझ में आए उनमें स्थानीय नेताओं का गांव से जनसंपर्क ठीक से न होना, गांव से 2 किलोमीटर वोटिंग सेंटर तक बड़े-बूढ़ों के आने-जाने के लिए वाहन की सुविधा सही से न हो पाना तथा आपसी समन्वय की कमी रहना आदि। लोगों में बच्चों के रोजगार को लेकर चिंतित रहना और उदासीन रहना भी एक कारण रहा किंतु उनके द्वारा वोट फिर भी डाले गए। जिन लोगों द्वारा वोट नहीं डाले गए उन्हें आगे कुछ कहने का अधिकार भी नहीं होना चाहिए। क्योंकि व्यक्ति राष्ट्रीय कर्तव्य भूल जाए और सिर्फ आलोचना करें, यह स्वीकार्य नहीं होगा। कुछ वर्षों में गांव का जो विकास हुआ है उसे सभी मानते हैं। कोरोना काल को यहां के सभी लोग अभी तक नहीं भूले हैं। उनका कहना है कि उस समय सरकार हर तरह की अन्न-धन की मदद न करती तो आधे गांव भूख से मर गए होते। मेरी जानकारी में इस गांव की ग्राम प्रधान रेनू उनियाल और ग्राम सभा खेड़ा की प्रधान सुषमा रावत (सुमा देवी) बहुत कर्मठ और जागरूक महिलाएं हैं, जिन्होंने खूब सहयोग किया और कर रही हैं।

हमारा गांव आना-जाना लगा रहेगा। हो सकता है आगे लंबे समय तक वहां ठहरा जाये और कुछ सार्थक कार्य वहां से किए जा सकें। गांव की बसासत को लेकर और समृद्धि को लेकर बहुत कुछ भीतरी चिन्तन क्रियाशील है जिसे ईश्वर ने चाहा तो कुछ साकार रूप मिल सके।

]]>
https://hillmail.in/how-successful-was-the-apna-vote-apne-gaon-campaign-in-the-lok-sabha-elections/feed/ 0 49031
एम्स सर्वोत्तम और किफायती उपचार प्रदान कराने में अग्रणी – राष्ट्रपति https://hillmail.in/aiims-is-a-leader-in-providing-best-and-affordable-treatment-president/ https://hillmail.in/aiims-is-a-leader-in-providing-best-and-affordable-treatment-president/#respond Tue, 23 Apr 2024 17:24:12 +0000 https://hillmail.in/?p=49001 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व स्तरीय शिक्षा और सेवा प्रदान करना एम्स ऋषिकेश सहित सभी एम्स की एक बड़ी राष्ट्रीय उपलब्धि है। सभी एम्स सर्वोत्तम और किफायती उपचार प्रदान करने के लिए पहचाने जाते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में कई एम्स की स्थापना इस उद्देश्य से की जा रही है कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके और अधिक से अधिक मेधावी छात्र एम्स में शिक्षा प्राप्त कर सकें।

राष्ट्रपति ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में विद्यार्थियों की कुल संख्या में छात्राओं की संख्या 60 प्रतिशत से अधिक है, यह जानकर उन्हें प्रसन्नता हुई। भारत की अर्थव्यवस्था से जुड़े नीति निर्धारण से लेकर, टर्सरी हेल्थ केयर जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती भागेदारी एक बहुत बड़े और अच्छे सामाजिक बदलाव की तस्वीर प्रस्तुत करती है।

राष्ट्रपति ने कहा कि समाज के हित में आधुनिकतम तकनीकि का उपयोग करना, एम्स ऋषिकेश जैसे संस्थानों की प्राथमिकता होनी चाहिए। एक्स ऋषिकेश CAR T-cell therapy और Stem Cell Research के क्षेत्र में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक की भूमिका डायग्नोस्टिक तथा उपचार में निरंतर बढ़ती रहेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एम्स, ऋषिकेश द्वारा इन बदलावों का तेजी से सक्षम उपयोग किया जाएगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तराखंड में धूप की कमी के कारण तथा स्थानीय खान-पान के कारण ऑस्टियोपोरोसिस तथा एनीमिया जैसी बीमारियों से लोग, विशेषकर महिलाएं प्रभावित होती हैं। ग्लोबल मेडिसन के इस युग में भी मेडिसन से जुड़ी राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय समस्याओं के बारे में अनुसंधान करना तथा उनका समाधान करना एम्स, ऋषिकेश जैसे संस्थानों की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे अग्रणी संस्थान स्वस्थ भारत और विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर स्वागत किया। एम्स ऋषिकेश के चतुर्थ दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह अवसर न केवल उपाधि प्राप्तकर्ताओं के जीवन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव का संदर्भ है, बल्कि यह भारतीय समाज के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है जो स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के विकास की दिशा में, हमारे देश को नई ऊँचाई पर ले जाएगा। यह केवल उपाधि प्राप्त करने का समारोह नहीं है, बल्कि यह एक नई शुरुआत है।

उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश के विशेषज्ञ, डॉक्टर्स, और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों ने अपने समर्पण और संघर्ष से इसे एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा संस्थान बनाने का संकल्प प्रदर्शित किया है। उत्तराखंड का भौगोलिक क्षेत्र, स्वास्थ्य सेवाओं एवं देखभाल के लिए चुनौतियों को प्रस्तुत करता है, जिस कारण प्रदेशवासियों के लिए उन्नत चिकित्सा सुविधाओं की पहुंच सीमित रही है, ऐसे में एम्स ऋषिकेश, उत्तराखंड में परिवर्तनकारी स्वास्थ्य सेवा पहलों के लिए प्रेरणा का एक स्रोत है, जो उत्तराखंड के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करता है।

राज्यपाल ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों पर आवश्यक दवाओं की ड्रोन के माध्यम से डिलीवरी करना, एम्स ऋषिकेश की एक अभिनव पहल है। यह एक प्रकार से चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में तकनीक के माध्यम से तीर्थ यात्रियों को एक जीवन रेखा प्रदान करने जैसा है। पर्वतीय क्षेत्रों में हेली एम्बुलेंस सेवा का संचालन करना यह दर्शाता है कि एम्स ऋषिकेश चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के साथ-साथ उत्तराखंड के स्थानीय निवासियों को भी, आपदा के समय में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

आज एम्स ऋषिकेश, रोबोटिक सर्जरी जैसी सुविधा से युक्त है। कैंसर जैसे जटिल रोगों के उपचार के लिए उत्तराखंड के साथ-साथ हमारे आस-पास के अन्य राज्यों के रोगियों को भी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। राज्य संस्थानों और एम्स ऋषिकेश के बीच सहयोग, सभी वर्गों के लिए, विशेषकर दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी अपने कार्य में पूरा मन, समर्पण और संवेदनशीलता से काम करते रहने का संकल्प लेंगे।

इस अवसर पर नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के पॉल, अध्यक्ष एम्स, ऋषिकेश प्रो. समीर नंदी, निदेशक एम्स, ऋषिकेश प्रो. मीनू सिंह उपस्थित थे।

]]>
https://hillmail.in/aiims-is-a-leader-in-providing-best-and-affordable-treatment-president/feed/ 0 49001
उत्तराखंड में एक बजे तक 37.33 प्रतिशत मतदान, कुछ स्थानों पर लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार https://hillmail.in/37-33-percent-voting-till-1-pm-in-uttarakhand-people-boycotted-elections-at-some-places/ https://hillmail.in/37-33-percent-voting-till-1-pm-in-uttarakhand-people-boycotted-elections-at-some-places/#respond Fri, 19 Apr 2024 09:20:19 +0000 https://hillmail.in/?p=48993 उत्तराखंड में आज लोकसभा की पांच सीटों के लिए मतदान हो रहा है। कई जगहों पर लोग लाइन में कतार में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं तो कुछ स्थानों पर लोग इस लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे है।

उत्तराखंड के 83 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार से पांच लोकसभा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। पांच लोकसभा चुनावों के लिए 55 उम्मीदवार मैदान में हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। इसके अलावा सभी कैबिनेट मंत्रियों ने भी अपना मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर एक बजे तक राज्य में 37 प्रतिशत से ज्यादा का मतदान हो चुका है।

राज्य का कुल औसत – 37.33

नैनीताल- 40.46
हरिद्वार – 39.41
अल्मोड़ा – 32.60
टिहरी – 35.29
गढ़वाल – 36.60

गढ़वाल क्षेत्र से लोकसभा के प्रत्याशी अनिल बलूनी ने आज मतदान से पहले पौड़ी में कंडोलिया मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और कंडोलिया देवता से सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। उसके बाद वह मतदान के लिए प्रस्थान हुए, उन्होंने लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वह अपना मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण दिन है। आप भारत की सरकार चुनने जा रहे हैं। आप भारत के महान लोकतंत्र को और मजबूत बनाने जा रहे हैं।

हरिद्धार से लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सभी लोगों से अपना मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान! त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में परिवार के साथ मतदान किया। मेरा और मेरे परिवार का वोट विकसित भारत के निर्माण के लिए है।

रक्षा एवं पयर्टन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आज देवभूमि उत्तराखंड के साथ-साथ देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है। इस महापर्व में आज मैंने बूथ संख्या 135, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सदर बाजार रानीखेत पर, अपना बहुमूल्य मतदान कर दिया है। उन्होंने लोगों से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

]]>
https://hillmail.in/37-33-percent-voting-till-1-pm-in-uttarakhand-people-boycotted-elections-at-some-places/feed/ 0 48993
रंग लाई अनिल बलूनी की पहल, गढ़वाल के कई क्षेत्रों में भारती एयरटेल लिमिटेड लगायेगी मोबाइल टॉवर https://hillmail.in/anil-balunis-initiative-bore-fruits-bharti-airtel-limited-will-install-mobile-towers-in-many-areas-of-garhwal/ https://hillmail.in/anil-balunis-initiative-bore-fruits-bharti-airtel-limited-will-install-mobile-towers-in-many-areas-of-garhwal/#respond Mon, 15 Apr 2024 05:27:53 +0000 https://hillmail.in/?p=48954 उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव होना है इसके लिए सभी पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इन चुनावों में यहां के आम लोगों ने जनप्रतिनिधियों को अपनी कई समस्याओं के बारे में बताया है जिसमें से एक समस्या यहां पर मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी भी है।

लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी ने इसका संज्ञान लिया और इस समस्या को दूर करने के लिए भारती एयरटेल लिमिटेड को पत्र लिखा। उसके बाद भारती एयरटेल लिमिटेड ने कहा कि लोगों की इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जायेगा।

अनिल बलूनी ने कहा कि उन्होंने देश भर में मोबाइल इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाली प्रतिष्ठित संचार कंपनी एयरटेल इंडिया से गढ़वाल के रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी गढ़वाल जनपदों के सभी स्थानों पर निर्बाध एवं सुचारु मोबाइल सेवा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। इस अनुरोध को भारती एयरटेल लिमिटेड ने स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि मैं भारती एयरटेल लिमिटेड को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि उन्होंने गढ़वाल क्षेत्र के 150 स्थानों पर मोबाइल टॉवर लगाने की सहमति दी है। जिससे हमारे इंटरनेट आधारित उद्योग, छात्रों की वर्चुअल क्लासेस और आमजन को बेहतर मोबाइल सेवा प्राप्त होगी।

पिछले कई समय से उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की बड़ी समस्या बनी हुई है इन टॉवरों के लग जाने से यहां पर रह रहे लोगों को इससे काफी फायदा होगा और वह इंटरनेट सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

]]>
https://hillmail.in/anil-balunis-initiative-bore-fruits-bharti-airtel-limited-will-install-mobile-towers-in-many-areas-of-garhwal/feed/ 0 48954
सीएम योगी ने तीन जनसभाएं कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन https://hillmail.in/cm-yogi-held-three-public-meetings-and-sought-support-for-bjp-candidates/ https://hillmail.in/cm-yogi-held-three-public-meetings-and-sought-support-for-bjp-candidates/#respond Sun, 14 Apr 2024 17:42:25 +0000 https://hillmail.in/?p=48947 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे गढ़वाल के श्रीनगर क्षेत्र में, इसके बाद दोपहर एक बजे रुड़की के डीएवी कालेज और 3ः30 बजे देहरादून के बन्नू ग्राउंड में जनसभाओं को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने गढवाल लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी, हरिद्वार लोकसभा सीट के प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत और टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभाएं की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।

श्रीनगर गढ़वाल में हुई चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मुझे अपनी जन्म भूमि की लोकसभा सीट पर संवाद करने का मौका मिला है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां का संवाद मेरे लिए आत्म साक्षात्कार होता है। उन्होंने कहा कि देवभूमि के कण-कण में शंकर का वास है। जनसभा में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि माफिया व उपद्रवियों को इस लायक नही छोडूंगा की वह उत्तराखंड में घुसे। उन्होंने कहा कि एक विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाने वाला संकल्प पत्र भाजपा ने जारी किया है।

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल को देखकर मन खिन्न होता था। उनका एजेंडा स्वार्थ व देश के विघटन का था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सौभाग्य है कि दोनों सीडीएस उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के दिए हैं। हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज तीन चार ही जनपदों में नक्सलवाद है। तीसरे कार्यकाल में ये भी समाप्त हो जाएगा। उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा को उत्तराखंड से पांच कमल चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार में भारत माता के जयकारे से अपना संबोधन शुरू किया। मां दुर्गा और काली माता के जयकारे लगवाए। उन्होंने कहा कि आज हम सब नए भारत के दर्शन कर रहे हैं। नया भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा करना जानता है तो 140 करोड़ लोगों को सुरक्षित करना जानता है। नए भारत में विरासत के साथ विकास को आगे बढ़ाने का काम हो रहा है। विकास भी है तो विरासत और आस्था का सम्मान भी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूसीसी और नकल विरोधी कानून बनाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इतिहास बना दिया है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड अनेक महापुरुषों को जन्म देने वाली धरती है। उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत, नारायण दत्त तिवारी और हेमवती नंदन बहुगुणा को इसी धरती ने जन्म दिया है। ऐसी धरती को कोटि कोटि नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी में भाजपा की विरासत को उत्तराखंड में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश के हर राज्य में यही आवाज है ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’। उन्होंने कहा कि आप सभी को त्रिवेंद्र सिंह रावत और पीएम मोदी का प्रतिनिधि बनना पड़ेगा। कार्यक्रम में एक बच्चा योगी के आदित्यनाथ की वेशभूषा में पहुंचा था, जिसे आदित्यनाथ योगी ने मंच पर बुलाया।

उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छात्र संगठन से अपनी राजनीति शुरू की। विधायक और मुख्यमंत्री के रूप में में कार्य किया। उत्तराखंड में जो समस्या थी उसे हमने और तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दूर किया। उन्होंने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केदारनाथ जाने का कई बार सौभाग्य मिला। अयोध्या की तर्ज पर हरिद्वार को भी सजाना और संवारना है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत आज विश्व शक्ति के रूप में उभरा है। भारत में आईटी, मेडिकल, हर सेक्टर में भारत ने विकास के आयाम को छुआ है। देश में 80 करोड़ लोग पिछले कुछ सालों से मुफ्त राशन ले रहे हैं। 60 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिला है। 12 करोड़ को सम्मान योजना निधि का लाभ मिला है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या से केदारनाथ और काशी तक जो भी परिवर्तन हुआ है। वह मोदी के कार्यकाल में हुआ है। लेकिन इसका श्रेय आप जनता को जाता है, जिसने मजबूत सरकार दी है। उत्तर प्रदेश में हर दिन कर्फ्यू लगता था, लेकिन अब वहां कर्फ्यू नहीं लगता है। अब हरिद्वार से गाजियाबाद तक कावड़ यात्रा चलती है।

]]>
https://hillmail.in/cm-yogi-held-three-public-meetings-and-sought-support-for-bjp-candidates/feed/ 0 48947
रामनगर में बोली प्रियंका, भाजपा मुद्दों की नहीं तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है https://hillmail.in/priyanka-said-in-ramnagar-bjp-is-doing-politics-of-appeasement-not-of-issues/ https://hillmail.in/priyanka-said-in-ramnagar-bjp-is-doing-politics-of-appeasement-not-of-issues/#respond Sat, 13 Apr 2024 09:09:41 +0000 https://hillmail.in/?p=48924 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी आज उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करने के लिए आई। सबसे पहले वह रामनगर में चुनावी रैली में शामिल हुई। कांग्रेस ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के सभी स्टार प्रचारक और एक तरफ कांग्रेस की शेरनी प्रियंका गांधी सब पर भारी पड़ी है।

कांग्रेस ने कहा कि यही तो फर्क है भारतीय जनता पार्टी में और कांग्रेस में, भारतीय जनता पार्टी के जितने भी स्टार प्रचारक अभी तक देवभूमि आए मुद्दों पर बात किसी ने नहीं की, भाजपा के नेताओं ने उत्तराखंड की भोली भाली जनता को नए सपने, नए जुमले देने का काम किया, मुद्दों की बात किसी ने नहीं की।

प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में पहली बार यह चुनाव जुमलों से हटाकर मुद्दों पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं को आईना दिखाने का काम किया है जो मुद्दों की नहीं तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है इसलिए लगातार विपक्ष पर हमलावर रहती है।

प्रियंका गांधी ने अपनी रैली से बेरोजगारी, महंगाई, अंकिता भंडारी, अग्निवीर योजना, किसानों के उत्पीड़न से लेकर इलेक्टोरल बॉन्ड के घोटाले पर कड़ा हमला बोला। प्रियंका ने कहा की आज बेरोजगारी और महंगाई से आम जनता की कमर टूट रही है। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि प्रियंका गांधी का पूरा भाषण गरीब जनता को समर्पित रहा, प्रदेश के हर सुलगते सवाल प्रियंका गांधी ने मंच से उठाने का काम किया। जिन पर से भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक ध्यान भटकाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ओल्ड पेंशन स्कीम खत्म कर दी हो वह सत्ता में बैठने लायक नहीं। उन्होंने जनता से कहा कि आज पता कीजिए जिस जिस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है वहां ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी गई है। उन्होंने कांग्रेस के न्याय पत्र की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हर शिक्षक युवा को 1 लाख रूपये सालाना अप्रेंटिसशिप के लिए देगी, जब तक उसको रोजगार नहीं मिलता है, हर गरीब परिवार की महिला को 1 लाख रूपये सालाना घर चलाने के लिए दिया जाएगा।

प्रियंका गांधी ने कहा कि इन योजनाओं को जानिए क्योंकि इन्हीं से आपका भविष्य जुड़ा है। उन्होंने जनता से कहा जो आप देख रहे हैं वह सच्चाई नहीं है अपनी असलियत को समझिए और जो नेता आपके सामने है जो धर्म की बातें करते हैं लेकिन धर्म का इस्तेमाल करते हैं वोट लेने के लिए उनको समझिए।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उनको आपने परख लिया आपने देख लिया है बहुत हो गया है ऐसी तानाशाही सरकार नहीं चलनी चाहिए युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए इस बार एक ऐसी सरकार बननी चाहिए जो आपको सर्वप्रथम रखे, जिसके लिए सर्वोपरि आप है जिसके लिए सर्वोपरि आपके मुद्दे है आपकी महंगाई कम करना, आपको रोजगार दिलवाने, आपके लिए शिक्षा की सुविधा, आपके लिए स्वास्थ्य की सुविधा की ताकि आप गर्व से कह सकें हैं कि मैंने यह सरकार चुनी यह मेरी सरकार है।

प्रियंका गांधी ने रामनगर में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से गणेश गोदियाल के समर्थन में, अल्मोड़ा से प्रत्याशी प्रदीप टम्टा एवं नैनीताल से प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में रैली को संबोधित किया और उन्होंने जनता से कांग्रेस के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए आहवाहन किया।

]]>
https://hillmail.in/priyanka-said-in-ramnagar-bjp-is-doing-politics-of-appeasement-not-of-issues/feed/ 0 48924
विपक्ष पर पीएम मोदी का कड़ा प्रहार, बोले कमजोर सरकार का दुश्मनों ने उठाया फायदा https://hillmail.in/pm-modis-strong-attack-on-opposition-says-enemies-took-advantage-of-weak-government/ https://hillmail.in/pm-modis-strong-attack-on-opposition-says-enemies-took-advantage-of-weak-government/#respond Thu, 11 Apr 2024 10:51:09 +0000 https://hillmail.in/?p=48877 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच पर पहुंचने पर उत्तराखंड से तीनों लोकसभा प्रत्याशियों ने प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। भाजपा की महिला नेत्रियों ने भी प्रधानमंत्री मोदी का चुनरी उड़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को सीएम धामी द्वारा डमरू प्रदान किया गया और उन्होंने मंच पर डमरू भी बजाया। जब प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंचे तो उन्होंने देवभूमि को नमन कर अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि आज मैं बाबा केदार और बदरीनाथ के चरण में हूं। इस रैली के माध्यम से प्रधामनंत्री मोदी ने गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल व हरिद्वार संसदीय सीटों को साधा।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर खूब हमले किये उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी है। कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं। ये कांग्रेस ही है जिसने पहले राम मंदिर का विरोध किया और अदालत में भी रुकावटें डाली। जब राम मंदिर बनाने वालों ने उनके सारे गुनाह माफ करके घर जाकर निमंत्रण दिया लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने इस अवसर को गंवा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमको विकसित भारत के संकल्प का सपना पूरा करना है तो कमल खिलाने होंगे।

उन्होंने कहा कि गढ़वाल हो या कुमाऊं माताओं बहनों का समय लकड़ियां लाने और चूल्हे पर काम करने में बीत जाता था। हमारी सरकार ने घर घर सिलिंडर पहुंचाया। हमने जल जीवन मिशन के अंर्तगत हर घर जल हर घर नल पहुंचाया है और इससे आज यहां की स्थिति बदल गई है। आज उत्तराखंड में दस में से नौ परिवारों के घर में नल से पानी आ रहा है। हमारी सरकार ने गरीब लोगों को राशन और सामान देने का काम किया है जिससे कि इन लोगों को दिक्कत न हो। हमने मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज की सुविधा दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार थी तो गरीबों और बेरोजगारों का पैसा बिचौलिया खा जाते थे। हमारी सरकार ने गरीबों के बैंक खातों में सीधे पैसे पहुंचाए। हमने कांग्रेस की इस लूट को बंद किया है इसलिए उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। जब मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, तो वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। उन्होंने जनता से पूछा कि अगर अगले पांच सालों में अच्छा काम करना है तो आपका आशीर्वाद मुझे मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पर्यटन और चारधाम यात्रा का उत्तराखंड को विकसित करने में बड़ा योगदान है। इसलिए हमारी सरकार यहां रोडवेज, रेलवे, एयरवेज को लगातार सुविधा दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम तेजी से हो रहा है। हाइवे का काम पूरा होने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी काफी कम हो जायेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी, हमने उसे पहला गांव बनाकर विकास किया है। आदि कैलाश के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। चारधाम यात्रा को भी सुगम बनाने की ओर सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब नियत सही होती है तो नतीजे भी सही मिलते हैं। केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते वर्ष 55 लाख तीर्थयात्री यहां पहुंचे। मानसखंड में आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा पर भी यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। पर्यटन बढ़ने का मतलब है रोजगार का बढ़ना। उत्तराखंड में हो रहे विकास में अब पलायन की जड़ों को बीते दिनों बात बताया गया है। उत्तराखंड के नौजवानों ने स्टार्टअप शुरू किए। यहां बेटियां आगे बढ़ रही हैं।

पूर्व सैनिकों की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मोदी सरकार ना होती तो वन रैंक वन पेंशन कभी लागू ना होता। पूर्व सैनिकों को एक लाख पूर्व सैनिकों को 1,00,000 करोड़ रुपए से ज्यादा उनके बैंक खातों में पहुंचा दिए हैं। कांग्रेस की सरकार सीमा पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई। आजकल सीमाओं पर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है जिससे कि हम अपने पड़ोसी देशों के किसी भी नापाक इरादे का जवाब आसानी से दे सकें।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में आए कार्यकर्ताओं ने सवाल किया कि मेरा एक पर्सनल काम है, आप करोगे क्या ? राम नवमी आने वाली है। गांव-गांव जाकर मेरी तरफ से देवता के आगे माथा टेककर प्रणाम करना है। हर घर जाकर बड़े बुजुर्गों को कहना मोदी जी ऋषिकेश आए थे, उन्होंने आपको राम-राम भेजा है।

]]>
https://hillmail.in/pm-modis-strong-attack-on-opposition-says-enemies-took-advantage-of-weak-government/feed/ 0 48877
चौबट्टाखाल से शत प्रतिशत वोटिंग अनिल बलूनी और प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में होगी : सीएम धामी https://hillmail.in/100-voting-from-chaubattakhal-will-be-in-favor-of-anil-baluni-and-prime-minister-modi-cm-dhami/ https://hillmail.in/100-voting-from-chaubattakhal-will-be-in-favor-of-anil-baluni-and-prime-minister-modi-cm-dhami/#respond Wed, 10 Apr 2024 07:22:46 +0000 https://hillmail.in/?p=48852 देश में सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। उत्तराखंड में भी चुनाव प्रचार तेज हो गया है। गढ़वाल से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चौबट्टाखाल में एक जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जितनी भी सभाएं हो रही हैं उनमें महिलाएं बढ़ चढ़कर के प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी ने रूद्रपुर की रैली से सभी को राम-राम और प्रणाम भेजा है। आज हर कोई कह रहा है मोदी जी की सरकार बनने वाली हैं। पूरा देश मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने वाला है। पूरे राज्य में महिलाओं के सम्मान में उत्सव हुए हैं।

उन्होंने कहा कि गढ़वाल की जनता अपने आशीर्वाद से अनिल बलूनी जी को गढ़वाल लोकसभा से सदन में भेजने वाले हैं। निश्चित ही चौबट्टाखाल से शत प्रतिशत वोटिंग अनिल बलूनी जी और प्रधानमंत्री मोदी जी के पक्ष में होने वाली है। अनिल बलूनी निश्चित ही आने वाले समय में चौबट्टाखाल क्षेत्र की विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। जनता को 19 तारीख का इंतजार है।

सीएम धामी ने कहा कि 2014 के बाद का भारत पूर्ण रूप से बदल चुका है। प्रधानमंत्री ने हर पल हर क्षण देशवासियों को समर्पित किया है। पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। विश्व पटल पर भारत का मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ा है। जब विदेश की धरती में प्रधानमंत्री का सम्मान होता है तो वह सम्मान प्रत्येक भारतवासी का सम्मान होता है।

इस अवसर पर गढ़वाल से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि इस बार का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जायेगा और मोदी जी के दस साल के कार्यकाल को देखकर लोग उनको तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायेंगे। उन्होंने कहा कि चौबट्टाखाल में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा में जनता का अपार उत्साह और स्नेह प्राप्त हुआ। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार के प्रति जनता के हृदय में सम्मान होना ही हमारा सम्मानजनक रिपोर्ट कार्ड है। लोकप्रिय योजनाओं को धरातल पर उतारने के मुख्यमंत्री के अथक प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता और भारी संख्या में क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने उपस्थित होकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

]]>
https://hillmail.in/100-voting-from-chaubattakhal-will-be-in-favor-of-anil-baluni-and-prime-minister-modi-cm-dhami/feed/ 0 48852
मतदाताओं को जागरुक करने के लिए निकाली गई बाईक रैली https://hillmail.in/bike-rally-taken-out-to-make-voters-aware/ https://hillmail.in/bike-rally-taken-out-to-make-voters-aware/#respond Sun, 07 Apr 2024 10:32:34 +0000 https://hillmail.in/?p=48845 मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे ने रैली को जिला कार्यालय प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया। रैली के गंतव्य स्थल पर पंहुचने पर प्रतिभागियों ने मतदान की शपथ ली साथ ही हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग करते हुए बैनर पर हस्तक्षर कर मतदान करने व करावाने का संकल्प लिया।

मतदाता जागरुकता बाईक रैली में सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। रैली को मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप ने जिला कार्यालय प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकार गंतव्य स्थाल नये बस अड्डे के लिए रवाना किया।

मतदाता जागरुकता बाईक रैली ऐजेन्सी चौक से होते हुए सर्किट हाऊस पंहुची होते हुए कण्डोलिया, बुआखाल के रास्ते मतदाता जागरुकता के नारों के साथ नये बस अड्डे पंहुची। जहां रैली के प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतदाता जागरुकता शपथ दिलायी गयी।

इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी प्रतिभागियों ने निर्वाचन सम्बंधी बैनर पर हस्ताक्षर कर मतदान करने व करवाने का संकल्प लिया। बाईक रैली के सड़क पर निकलते हीं शहर में मतदाता अपने घरों की छतों पर खड़े होकर थम्सअप दिखाकर लोकतंत्र के महापर्व के प्रति अपना उत्साह जाहिर किया। रैली में प्रतिभागियों ने अपने हाथों में तख्तियां, बैनर व पोस्टर लेकर जोश व उत्साह के साथ मतदाता जागरुकता के नारे लगायें।

गौरतलब हो कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत को बढाने के लिए जनपद क्षेत्रांतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशों व नोडल अधिकारी स्वीप की देखरेख में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरुक अभियान चलाया गया है। जिसके तहत युवा, बुजुर्ग, महिला, दिव्यांग मतदाताओं को लोकतंत्र के निर्माण में मत के महत्व की जानकारी दी जा रही है।

इस रैली में एडीएम प्रशिक्षु (आईएएस) अनामिका, डीडीओ मनविन्दर कौर, खाद्य अभिहीत अधिकारी अजब सिंह रावत, डीएसटीओं राम सलोने, मत्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, ईओ नगर पालिका परिषद पौड़ी गौरव भसीन, रीप परियोजना अधिकारी कुलदीप बिष्ट सहित सौकड़ों बाईकर्स ने मतदाता जागरुकता रैली में प्रतिभाग किया।

]]>
https://hillmail.in/bike-rally-taken-out-to-make-voters-aware/feed/ 0 48845
लोकसभा चुनाव का विरोध कर रहे लोगों से अनिल बलूनी की अपील, सत्ता में आते ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा https://hillmail.in/anil-baluni-appealed-to-the-people-opposing-the-lok-sabha-elections-their-problems-will-be-solved-as-soon-as-they-come-to-power/ https://hillmail.in/anil-baluni-appealed-to-the-people-opposing-the-lok-sabha-elections-their-problems-will-be-solved-as-soon-as-they-come-to-power/#respond Sat, 06 Apr 2024 18:34:16 +0000 https://hillmail.in/?p=48834 पौड़ी लोकसभा के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र गंगाभोगपुर मल्ला गांव के लोगों का कहना है कि कहने को तो यह गांव ऋषिकेश से करीब दस की दूरी पर है, लेकिन यहां का विकास सही तरह से न होने से यहां के लोग काफी परेशान हैं। यह लोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे है और ग्रामीणों ने इसको लेकर बैठक भी की है। गंगाभोगपुर जाने के लिए ऋषिकेश से एकमात्र साधन वीन नदी है। कई सालों से गंगाभोगपुर के ग्रामीण वीन नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि बरसात के समय वीन नदी में बाढ आने के कारण गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से कट जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण लोग जान जोखिम में डालकर बरसात में नदी को पार कर ऋषिकेश आते हैं।

वीन नदी में पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई बार धरना प्रदर्शन भी किया, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने उनकी इस मांग पर ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं गंगाभोगपुर के ग्रामीण कौडिया-किमसार मोटर मार्ग के निर्माण की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं, लेकिन राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क होने के कारण निर्माण नहीं हो रहा है। इन तमाम मांगों को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव 2024 के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

ग्रामीणों की इन मांगों के बाद शासन-प्रशासन में हडकंप मच गया। प्रशासन ने ग्रामीणों को मनाने की कोशिश भी की, लेकिन ग्रामीण मांगों को लेकर अडिग रहे। जिसके बाद थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने 33 ग्रामीणों का चालान कर दिया, बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के इस कदम से यहां शांतिभंग होने का खतरा है, इसलिए पुलिस ने इन लोगों का चालान किया है।

गंगाभोगपुर के ग्राम प्रधान अनिल नेगी ने बताया कि वह कई सालों से सरकार से मांग कर रहे थे कि उनकी समस्याओं को सुना जाये और जो भी समस्यायें हैं उन पर अमल किया जाये। लेकिन सरकार ने इस बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इसलिए ग्रामीण अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर आंदोलन भी कर रहे हैं। ग्रामीण लोगों की प्रमुख मांगे हैं कि वीन नदी पर पुल का निर्माण किया जाए। कौडिया-किमसार मार्ग का निर्माण किया जाए। पार्क बनने से पहले गांव की जो सड़कें थी पार्क प्रशासन उसमें हस्तक्षेप न करे। पार्क को गांव की दो किमी की सीमा से दूर रखा जाए। इन तमाम मांगों को लेकर ग्रामीणों ने इस साल लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने शांति भंग करने के लिए 33 ग्रामीणों का चालान कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों में और रोष पैदा हो गया है।

गढ़वाल से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी का कहना है कि वह इन समस्याओं को लेकर बहुत संवेदनशील हैं और लोगों की जो भी मांगें हैं उन पर चुनावों के बाद उचित निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बातचीत करने से ही समस्याओं का समाधान हो सकता है मैं वहां पर आउंगा और वहां पर सब लोगों के साथ मिलूंगा और सब भाई बहनों के साथ बातचीत करूंगा। आप लोगों की जो भी समस्यायें हैं उनका चुनावों के बाद समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आप मुझ पर भरोसा कीजिए सांसद बनने के बाद मैं आप लोगों की सड़क और पुल की समस्याओं का समाधान करने में आपकी मदद करूंगा और इसके अलावा और भी जो समस्यायें हैं उनका भी समाधान किया जायेगा।

मल्ला बनास गांव के प्रधान बचन बिष्ट का कहना है कि वह दो दशक से भी ज्यादा समय से मांग कर रहे हैं कि वीन नदी पर पुल का निर्माण किया जाये तथा कौडिया-किमसार सड़क का भी सही तरह से निर्माण हो। जिससे यहां के लोगों की मुख्य समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि वह कई बार इन मांगों को लेकर जनप्रतिनिधियों से बात कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है।

तल्ला बनास के पूर्व प्रधान विनोद नेगी ने बताया कि रोड़ और पुल की समस्या से यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में नदी में बाढ़ आ जाती है जिससे उनके इलाके के लोगों को घर आने में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। नदी में बाढ़ आने से उनके गांव आने-जाने का रास्ता बंद हो जाता है।

]]>
https://hillmail.in/anil-baluni-appealed-to-the-people-opposing-the-lok-sabha-elections-their-problems-will-be-solved-as-soon-as-they-come-to-power/feed/ 0 48834