Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/hillmail/public_html/wp-content/themes/pressroom-child/functions.php:86) in /home4/hillmail/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
रुद्रप्रयाग – Hill Mail https://hillmail.in Wed, 08 May 2024 07:12:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://i0.wp.com/hillmail.in/wp-content/uploads/2020/03/250-X-125.gif?fit=32%2C16&ssl=1 रुद्रप्रयाग – Hill Mail https://hillmail.in 32 32 138203753 केदरनाथ यात्रा 2024: हैली कंपनियों ने शुरू की तैयारियां, जल्द शुरू होगी सेवाएं https://hillmail.in/kaidarnath-yatra-2024-heli-companies-start-preparations-services-will-start-soon/ https://hillmail.in/kaidarnath-yatra-2024-heli-companies-start-preparations-services-will-start-soon/#respond Wed, 08 May 2024 07:10:48 +0000 https://hillmail.in/?p=49303 केदारनाथ यात्रा को लेकर हेली कंपनियों ने भी शुरू कर दी तैयारियां, इस तारीख से शुरू हो सकती हैं सेवाएं

केदारनाथ यात्रा को लेकर जहां जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा है वहीं हेली कंपनियों के स्टाफ भी दिल्ली व अन्य क्षेत्रों से केदारघाटी पहुंच गया है। केदारनाथ यात्रा में हेली कंपनियों की मुख्य भूमिका होती है लगातार हेली से केदार बाबा के दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

हेलीकॉप्टर का क्रेज बढ़ने से हेली कंपनियों द्वारा सेवाएं सकुशल संचालित करना भी एक मुश्किल टास्क है। यात्रा को लेकर हेली कंपनियों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी नौ हेली कंपनियों का स्टाफ केदारघाटी में बने विभिन्न हेलीपैड पर पहुंचकर बुनियादी सुविधाएं जुटाने में जुट गए हैं। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं कपाट खुलने के दिन से शुरू होने की उम्मीद है।

केदारनाथ यात्रा को लेकर जहां जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा है, वहीं हेली कंपनियों के स्टाफ भी दिल्ली व अन्य क्षेत्रों से केदारघाटी पहुंच गया है। केदारनाथ यात्रा में हेली कंपनियों की मुख्य भूमिका होती है, लगातार हेली से केदार बाबा के दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हेलीकॉप्टर का क्रेज बढ़ने से हेली कंपनियों द्वारा सेवाएं सकुशल संचालित करना भी कड़ी चुनौती रहता है।नौ हेलीकॉप्टर कंपनियों का पहुंच चुका है स्टाफ

केदारनाथ यात्रा में इस बार भी हेलीकॉप्टर कंपनियों पर अधिक दबाव रहेगा। इसलिए शासन से हेली कंपनियों को बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए गए हैं। केदारघाटी में नौ हेलीकॉप्टर कंपनियों का स्टाफ पहुंच चुका है, जो हेलीपैड पर साफ सफाई के साथ बुनियादी सुविधाएं जुटाने में लगे हैं।

]]>
https://hillmail.in/kaidarnath-yatra-2024-heli-companies-start-preparations-services-will-start-soon/feed/ 0 49303
बाबा केदार की पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से दूसरे पड़ाव फाटा को प्रस्थान हुई https://hillmail.in/baba-kedars-panchmukhi-doli-departed-from-vishwanath-temple-guptkashi-for-the-second-stop-phata/ https://hillmail.in/baba-kedars-panchmukhi-doli-departed-from-vishwanath-temple-guptkashi-for-the-second-stop-phata/#respond Tue, 07 May 2024 04:44:10 +0000 https://hillmail.in/?p=49274 भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली ने आज मंलवार 7 मई को प्रात: 8.45 बजे श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास हेतु दूसरे पड़ाव फाटा को प्रस्थान किया।

उल्लेखनीय है श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई को खुल रहे है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयं सेवक एवं हक- हकूकधारी पांवों में बिना कुछ पहने पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचाते है।

आज गुप्तकाशी से प्रस्थान होते समय जगह- जगह श्रद्दालुजन तथा स्कूली बच्चे बाबा केदार का जय घोष कर पुष्प वर्षा कर रहे है। सैकड़ों देश- विदेश के श्रद्धालुजन भी डोली यात्रा के साथ केदारनाथ जा रहे है।

डोली प्रस्थान के समय बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, केदारनाथ धाम के पुजारी शिवशंकर लिंग, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल,प्रबंधक भगवती सेमवाल कुलदीप धर्म्वाण,संजय कुकरेती आदि मौजूद रहे।

]]>
https://hillmail.in/baba-kedars-panchmukhi-doli-departed-from-vishwanath-temple-guptkashi-for-the-second-stop-phata/feed/ 0 49274
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया श्री केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का निरीक्षण, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का लिया जायजा https://hillmail.in/chief-secretary-radha-raturi-inspected-shri-kedarnath-dham-took-stock-of-reconstruction-and-development-works/ https://hillmail.in/chief-secretary-radha-raturi-inspected-shri-kedarnath-dham-took-stock-of-reconstruction-and-development-works/#respond Thu, 02 May 2024 07:54:07 +0000 https://hillmail.in/?p=49148 एक दिवसीय केदारनाथ भ्रमण पर मुख्य सचिव उत्तराखण्ड, पर्यटन विभाग उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) भास्कर खुल्बे, डीजीपी अभिनव कुमार, पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे करीब 07:45 बजे हेलिकॉप्टर से केदारनाथ हैलीपैड पर पहुचें। उन्होंने जिलाधिकारी एवं लोनिवि के अधिकारियों से वर्तमान में गतिमान पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी ली। जिसके बाद मंदाकिनी- सरस्वती घाट, गेस्ट हाउस, अस्पताल,अस्था पथ, केदारनाथ मंदिर परिसर सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेते हुए तय डेडलाइन से पहले सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अस्था पथ एवं वाटर एटीएम सहित अन्य अनिवार्य कार्यों पर अतिरिक्त लेबर लगाने के निर्देश संबंधित विभागों को देते हुए यात्रा शुरू होने से पहले सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो। इसके साथ ही जिलाधिकारी को अधिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए गोल चबूतरे से मंदिर परिसर तक कॉरिडोर का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं संबंधित एजेंसियों को निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामाग्री में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने एवं यात्रा सुगम- सुव्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को भी कहा।

इस दौरान मुख्य सचिव, भास्कर खुल्बे, डीजीपी अभिनव कुमार एवं जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी। व्यापरियों से वार्ता करते हुए अधिकारियों ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस विभाग के लिए केदारनाथ में तैयार हो रहे भवन एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित संस्थाओं को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर परअधीक्षण अभियंता आठवां वृत्त लोनिवि टिहरी मुकेश परमार, डीडीएमए विनय झिंक्वाण, सहायक अभियंता लोनिवि राजविंद्र सिंह, मनीष, अजय थपलियाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

उसके बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी करीब 10ः30 बजे पर्यटन विभाग के विशेष कार्यधिकारी भाष्कर खुल्वे, पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे और डीजीपी अभिनव कुमार के साथ हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंची। धाम में पहुंचने पर उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। वैकल्पिक मार्गाे को भी सुचारू रखा जाए।

बदरीनाथ में संचालित पुनर्निर्माण कार्याे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्याे को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुनर्निर्माण कार्याे में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने शेष नेत्र व बद्रीश झील, अराइवल प्लाजा, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यों की पूरी जानकारी ली। उप जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा व्यवस्था और पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

मुख्य सचिव के निरीक्षण के दौरान पर्यटन विभाग के विशेष कार्याधिकारी भाष्कर खुल्वे, पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे और डीजीपी अभिनव कुमार, एसडीएम सी.एस. वशिष्ठ, कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, सहायक अभियंता सनी पालीवाल, ईओ सुनील पुरोहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

]]>
https://hillmail.in/chief-secretary-radha-raturi-inspected-shri-kedarnath-dham-took-stock-of-reconstruction-and-development-works/feed/ 0 49148
केदारनाथ यात्रा को लेकर एक्शन मोड में शासन-प्रशासन https://hillmail.in/administration-in-action-mode-regarding-kedarnath-yatra/ https://hillmail.in/administration-in-action-mode-regarding-kedarnath-yatra/#respond Mon, 29 Apr 2024 15:49:28 +0000 https://hillmail.in/?p=49081 श्री केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व सड़क यात्रा मार्ग दुरुस्त हो इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग लगातार कार्यरत है। अपर सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड शासन, विनीत कुमार ने सिरोबगड़ से गौरीकुंड तक सड़क मार्ग एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों को यात्रा शुरू होने से पूर्व सड़क एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।

एक दिवसीय जनपद भ्रमण रुद्रप्रयाग पहुंचे अपर सचिव लोक निर्माण विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग से यात्रा मार्ग की रिपोर्ट लेते हुए सभी गतिमान कार्यों को यात्रा से पूर्व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने संकरे मार्ग एवं जाम की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण स्थानों पर चल रहे सभी कार्य पूरे करने के साथ ही गौरीकुंड तक सड़क मार्ग चैड़ा करने के साथ ही पानी की निकासी के दृष्टिगत नालियों का निर्माण भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग में जाम जैसी स्थिति पैदा न हो और श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सड़क में गतिमान पुल निर्माण एवं पैराफिट निर्माण के साथ ही इंटरलॉकिंग कार्यों को भी गुणवत्तापूर्ण तरीके से यात्रा से पहले किसी भी हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं डामर एवं पेंटिंग संबंधित कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा।

श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने तथा आने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में संबंधित विभागों द्वारा अपनी-अपनी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं त्वरित गति से की जा रही हैं।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के नेतृत्व में केदारनाथ धाम से गौरीकुंड यात्रा मार्ग तक डीडीआरएफ, वाईएमएफ, म्यूल टास्क फोर्स एवं सुलभ इंटरनेशल एवं एवं नगर पंचायत केदारनाथ के पर्यावरण मित्रों द्वारा यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में विषम कठिन परिस्थितियों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

भीमबली क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत करीब 50 कट्टे कुड़ा एकत्रित कर काम्पेक्टर सेंटर सोनप्रयाग भेजा गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में जो भी कूड़ा एवं प्लास्टिक कचरा पड़ा है उसकी सफाई अभियान तीव्र गति से किया जा रहा है तथा एकत्रित किए गए कचरे को निस्तारण हेतु घोड़े-खच्चरों के माध्यम से काम्पेक्टर सेंटर सोनप्रयाग भेजा रहा है। जिससे कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओंध्तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ एवं साफ सुधरा वातावरण उपलब्ध हो सके।

उधर, यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में सोनप्रयाग में यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत डीडीएमए द्वारा बैरिकेटिंग व पेंटिंग का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। इसके साथ ही यात्रा मार्ग में जिन स्थानों पर यात्रा मार्ग ऊबड-खाबड़ हो गया है उनमें पेंचवर्क का कार्य किया जा रहा है तथा संवेदनशील क्षेत्रों में बर्फवारी के कारण जिन स्थानों में रेलिंग क्षतिग्रस्त हुई हैं उन स्थानों में यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रेलिंग दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जिन स्थानों पर यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं उन स्थानों पर दीवार लगाने का कार्य भी त्वरित गति से किया जा रहा है।

]]>
https://hillmail.in/administration-in-action-mode-regarding-kedarnath-yatra/feed/ 0 49081
जंगलों में आग लगाने वालों पर वन विभाग की सख्त कार्रवाई, मौके से पकड़े गए तीन लोगों पर मुकदमा https://hillmail.in/forest-department-takes-strict-action-against-those-who-set-fire-to-forests-case-filed-against-three-people-caught-from-the-spot/ https://hillmail.in/forest-department-takes-strict-action-against-those-who-set-fire-to-forests-case-filed-against-three-people-caught-from-the-spot/#respond Fri, 26 Apr 2024 09:56:20 +0000 https://hillmail.in/?p=49048 इस वर्ष कुल 19 मुकदमें दर्ज, 3 मुकदमें नामजद, 16 मुकदमों में जांच गतिमान

उत्तराखंड के जंगलों में आजकल आग एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। पहाड़ के कई जंगलों में आग की लपटें देखी जा रही है जिससे कि यहां रहने वाले मनुष्यों एवं वन्य जीवों को काफी नुकसान होता है। आग की घटनाओं से निपटने के लिए प्रशासन अपनी ओर से ठोस कार्रवाई कर रहा है।

जैसे ही वन विभाग के अधिकारियों को आग लगने की घटना की जानकारी हुई उन्होंने तुरन्त ही कार्रवाही करते हुए जंगल में आग लगाने वाले लोगों को पकड़ लिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाही की। प्रभागीय वनाधिकारी, रुद्रप्रयाग के नेतृत्व में गठित वनाग्नि सुरक्षा दल द्वारा नरेश भट्ट पुत्र मोलाराम भट्ट को जंगल में आग लगाते हुए तडियाल गांव, तहसील-जखोली से मौके पर पकड़ा गया। अभ्यिक्त का कहना है कि बकरियों को नयी घास हेतु उसने जंगल में आग लगायी। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी, दक्षिणी जखोली द्वारा अपराधी को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा भारतीय वन अधिनियम 1927 के अन्तर्गत वन अपराध दर्ज किया गया। वहीं उत्तरी जखोली के डंगवाल गांव में हेमन्त सिंह पुत्र उदय सिंह एवं भगवती लाल पुत्र चंदरू लाल को जंगल में आग लगाते हुए मौके पर पकड़कर जेल भेजा गया।

प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग अभिमन्यु ने बताया कि जंगल में आग लगाने अपराधियों के विरुद्ध वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अपराध दर्ज कर दंडित किया जाएगा। अपराधियों को पकड़ने के लिये प्रभाग स्तर पर वनाग्नि सुरक्षा दल गठित किया गया है। अभी तक इस वर्ष कुल 19 मुकदमें दर्ज किये गये है जिसमें से 3 मुकदमें नामजद है तथा 16 मुकदमों में जांच गतिमान है।

वनाग्नि क्रू-स्टेशन एवं मोबाईल क्रू-स्टेशन के द्वारा वनाग्नि नियंत्रण किया जा रहा है साथ ही उडनदस्ता दल द्वारा समस्त रेंजों में सेटेलाईट, कैमरों एवं दूरबीन के माध्यम से अपराधियों को पकड़ने का कार्य किया जा रहा है। वनाग्नि रोकथाम वन विभाग के प्रयासों के साथ-साथ जन सहभागिता एवं जनभागीदारिता आवश्यक है।

वनाग्नि सुरक्षा दल में उप प्रभागीय वनाधिकारी देवेन्द्र सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी पवन नेगी, उप प्रभागीय वनाधिकारी मोहन सिंह, उप वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जखोली केसी नैनवाल, वन आरक्षी सुरजन सिंह नेगी तथा अन्य सदस्य मौजूद थे।

]]>
https://hillmail.in/forest-department-takes-strict-action-against-those-who-set-fire-to-forests-case-filed-against-three-people-caught-from-the-spot/feed/ 0 49048
द्वितीय केदार मद्महेश्वर एवं तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि हुई तय https://hillmail.in/the-date-of-opening-of-the-doors-of-second-kedar-madmaheshwar-and-third-kedar-tungnath-has-been-decided/ https://hillmail.in/the-date-of-opening-of-the-doors-of-second-kedar-madmaheshwar-and-third-kedar-tungnath-has-been-decided/#respond Sat, 13 Apr 2024 07:28:06 +0000 https://hillmail.in/?p=48915 बैशाखी के शुभ अवसर पर पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में यज्ञ हवन के पश्चात विधि-विधान तथा पंचांग गणना पश्चात आचार्य गणों-वेदपाठियों के द्वारा मंदिर समिति अधिकारियों-हकहकूकधारियो की उपस्थिति में कपाट खुलने की तिथि निश्चित हुई जबकि श्री तुंगनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि शीतकालीन गद्दी स्थल श्री मार्कंडेय मंदिर ऊखीमठ में पूजा-अर्चना पंचाग गणना के पश्चात तय हुई।

इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अपने संदेश में श्रद्धालुओ को बैशाखी की शुभकामनाएं दी है और कहा कि श्री मदमहेश्वर तथा तुंगनाथ जी की यात्रा शुरू होने से पहले मंदिर समिति यात्रा तैयारियों में जुट गयी है।

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय आज शायंकाल में श्री मद्महेश्वर भगवान के डोली में आरोहण के बिखौत मेला कार्यक्रम में शामिल होने भगवान मद्महेश्वर के चलविग्रह के दर्शन हेतु श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंच गये है। आज बैशाखी के अवसर पर भगवान मद्महेश्वर रथ में आरूढ़ हो कर श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में दर्शन देते है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन भगवान मद्महेश्वर जी की डोली के दर्शन को पहुंचते है। आज ही श्री मदमहेश्वर जी की उत्सव डोली जी के श्री मदमहेश्वर प्रस्थान का भी कार्यक्रम घोषित हुआ।

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि श्री मद्महेश्वर तथा श्री तुंगनाथ जी की यात्रा तैयारियों को बीकेटीसी द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है इसके लिए जिला प्रशासन रूद्रप्रयाग से लगातार समन्वय किया जा रहा है।

मुख्य कार्याधिकारी ने बताया कि श्री मद्महेश्वर जी के कपाट खुलने के कार्यक्रमानुसार श्री मदमहेश्वर जी की उत्सव डोली 16 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर प्रांगण में विराजमान होगी। 17 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर में विश्राम तथा 18 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से प्रस्थानकर प्रवास हेतु राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंचेगी। 19 मई को रांसी से रात्रि विश्राम हेतु गौडार पहुंचेगी। 20 मई को गौडार से प्रातःकाल श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली श्री मदमहेश्वर मंदिर परिसर पहुंचेगी इसी दिन 20 मई पूर्वाह्न 11.15 बजे कर्क लग्न में श्री मदमहेश्वर मंदिर के कपाट खुलेंगे।

इसी तरह श्री तुंगनाथ जी की उत्सव डोली 7 मई को श्री मार्कंडेय मंदिर से भूतनाथ मंदिर में में प्रवास करेगी। 9 मई को भूतनाथ मंदिर से चलकर चोपता प्रवास करेगी 10 मई को चोपता से श्री तुंगनाथ पहुंचेगी तथा इसी दिन 10 मई दिन 12 बजे कर्क लग्न में श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे।

द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट की तिथि घोषित होने के समय आज बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, देवानंद गैरोला, थाना प्रभारी मुकेश चौहान, स्थानीय हक हकूकधारी पंच गौंडारवासी, सहिज पुजारी शिवशंकर लिंग वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण एवं यदुवीर पुष्पवान, धर्माचार्य औकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी स्वयंबंर सेमवाल, पुजारी बागेश लिंग, टी गंगाधर लिंग, कुलदीप धर्म्वाण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

श्री तुंगवाथ जी के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में इस दौरान मठापति रामप्रसाद मैठाणी, प्रबंधक बलबीर नेगी, पुजारी प्रकाश मैठाणी, विनोद मैठाणी सहित मंदिर समिति के अधिकारी कर्मचारी एवं स्थानीय हक-हकूकधारी मौजूद थे।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई, श्री केदारनाथ धाम के 10 मई, तथा श्री गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 10 मई को खुल रहे है चतुर्थ केदारनाथ रूद्रनाथ जी के कपाट 18 मई को खुल रहे हैं पंच बदरी में शामिल भविष्य बदरी सुभाई तपोवन (जोशीमठ) के कपाट श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि पर 12 मई को खुलेंगे।

]]>
https://hillmail.in/the-date-of-opening-of-the-doors-of-second-kedar-madmaheshwar-and-third-kedar-tungnath-has-been-decided/feed/ 0 48915
केदारनाथ यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित संचालित करने के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक https://hillmail.in/dm-holds-meeting-with-officials-to-conduct-kedarnath-yatra-in-a-smooth-and-organized-manner/ https://hillmail.in/dm-holds-meeting-with-officials-to-conduct-kedarnath-yatra-in-a-smooth-and-organized-manner/#respond Fri, 12 Apr 2024 17:24:44 +0000 https://hillmail.in/?p=48900 वर्ष 2024 की श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में जो भी व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी हैं उसके लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय सभागार में यात्रा से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर सभी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को यात्रा शुरू होने से पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं विलंब नहीं होना चाहिए।

आयोजित बैठक की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने केदारनाथ में संचालित होने वाली हैली सेवा के संबंध में नोडल अधिकारी हैली को निर्देश दिए हैं कि हैली सेवा के संचालन में जो भी ऑपरेटरों एवं कंपनियां कार्य कर रही हैं उनके लिए अनिवार्य रूप से एसओपी तैयार की जाए जिसमें हैली सेवा के उचित प्रबंधन जिसमें रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा हो, उचित पार्किंग व्यवस्था हो, यात्रियों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था आदि के संबंध में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के संबंध में भी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों का पंजीकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने जीमैक्स को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों का रोस्टर के अनुसार ही संचालन किया जाए तथा टोकन नंबर जारी किए जाएं तथा एक दिन में यात्रा के लिए 4 हजार ही घोड़े-खच्चरों का संचालन किया जाए जिनका संचालन सूर्योदय के बाद किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने प्रीपेड काउंटर की भी उचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने यात्रा मार्ग में यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने तथा घोड़े-खच्चरों को गरम पानी के लिए अधिशासी अभियंता जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग में विद्युत व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत एवं उरेड़ा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

परिवहन विभाग को शटर सेवा व्यवस्था को दूरस्थ करने तथा वाहनों को नंबर सिस्टम से वाहनों का संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के लिए इंचार्ज सुलभ इंटरनेशनल, नगर पालिका, नगर पंचायत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए।

यातायात व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए उन्होंने अधिशासी अभियंता एनएच एवं लोनिवि को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में रोड के जो भी कार्य हो रहे हैं उन कार्यों को तत्परता से करते हुए रोड के किनारे सफाई व्यवस्था भी दुरस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नालियों एवं ड्रैनेज की भी सफाई व्यवस्था ठीक कर लें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग में एवं केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी हैं उसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर लें। केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले हर यात्री की स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि यात्रा मार्ग में कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था दुरस्त बनाने के लिए उचित प्लान तैयार किया जाए ताकि यात्रा मार्ग में किसी भी प्रकार से जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए।

]]>
https://hillmail.in/dm-holds-meeting-with-officials-to-conduct-kedarnath-yatra-in-a-smooth-and-organized-manner/feed/ 0 48900
केदारनाथ यात्रा में बीमार एवं अनफिट घोड़े-खच्चरों का किसी भी दशा में न हो संचालन – डीएम https://hillmail.in/under-no-circumstances-should-sick-and-unfit-horses-and-mules-be-operated-during-shri-kedarnath-yatra-dm/ https://hillmail.in/under-no-circumstances-should-sick-and-unfit-horses-and-mules-be-operated-during-shri-kedarnath-yatra-dm/#respond Sat, 30 Mar 2024 06:58:48 +0000 https://hillmail.in/?p=48747 केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के साथ किसी भी प्रकार से कोई पशु क्रूरता न हो तथा पशु क्रूरता की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में पशु क्रूरता निवारण समिति बैठक आयोजित की गई जिसमें पीपल फॉर एनिमल की सदस्य गौरी मौलखी भी मौजूद रही।

इस बैठक में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के साथ किसी भी प्रकार से कोई पशु क्रूरता न हो इसकी निरंतर निगरानी रखने के लिए गठित म्यूल टास्क फोर्स के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाए।

सौरभ गहरवार निर्देश दिए हैं कि घोड़े-खच्चरों के बिना स्वास्थ्य परीक्षण के प्रमाण-पत्र निर्गत न किए जाएं एवं स्वस्थ घोड़े-खच्चरों का ही पंजीकरण कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि पिछली यात्रा में जिन घोड़े-खच्चरों के मालिकों/संचालकों द्वारा पशु-क्रूरता की गई है तथा उनके विरुद्ध न्यायालय में वाद लंबित हैं ऐसे घोड़े-खच्चर मालिक/संचालकों को चिन्हित करते हुए न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में इस यात्रा में संचालन की अनुमति न दी जाए तथा उन्हें ब्लॉक करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि घोड़े-खच्चरों के लिए फाटा में जो पशु चिकित्सालय तैयार किया जा रहा है उसमें उप जिलाधिकारी के साथ समन्वय करते हुए पर्याप्त स्थान को चिन्हित करने के निर्देश दिए जिससे कि यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के लिए उचित उपचार हेतु चिकित्सालय तैयार किया जा सके।

सौरभ गहरवार यह भी निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग में जो भी कैंप चिकित्सालय तैयार किए जा रहे हैं उनमें जो भी व्यवस्थाएं एवं तैयारियां की जानी हैं उन्हें यात्रा शुरू होने से पूर्व ही सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि घोड़े-खच्चरों के लिए रहने के लिए जिन-जिन स्थानों पर सेट तैयार किए जा रहे हैं उन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि गौरीकुंड घोड़ा-पड़ाव के ऊपर सेंचुरियन क्षेत्र में किसी भी प्रकार से किसी भी घोड़े-खच्चर के डेरे एवं रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों के लिए चिप (इंटरनल टैग) तैयार करने के निर्देश दिए जिसमें घोड़े-खच्चरों का पूरा विवरण तैयार किया जाए तथा घोड़े-खच्चरों के रजिस्ट्रेशन व स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की वैद्यता रोस्टर के संबंध में विवरण संबंधित जानकारी घोड़े-खच्चर संचालक को भी उपलब्ध कराई जाए ताकि घोड़े-खच्चर संचालक को पूर्ण जानकारी उपलब्ध रहे। बिना पंजीकरण के घोड़े-खच्चरों का संचालन किसी भी दशा में न किया जाए।

पीपल फॉर एनिमल की सदस्य गौरी मौलखी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के साथ किसी भी तरह से कोई पशु क्रूरता न हो इस पर कड़ी निगरानी रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का सुझाव दिया। उन्होंने यह भी कहा कि गौरीकुंड से ऊपर रास्ते में कहीं भी किसी घोड़े-खच्चरों का डेरा न तैयार किया जाए तथा सूर्यास्त के बाद किसी भी घोड़े-खच्चरों का संचालन न किया जाए।

बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत, पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक लीलाधर बिष्ट, डॉ. राजीव गोयल, एसपीओ गुलाब सिंह, डॉ. अमित सिंह, डॉ. सुनील कुमार, सहायक अभियोजन अधिकारी उदय सिंह जगवाण सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

]]>
https://hillmail.in/under-no-circumstances-should-sick-and-unfit-horses-and-mules-be-operated-during-shri-kedarnath-yatra-dm/feed/ 0 48747
श्रीकेदारनाथ धाम में तैयारियां जोरों पर, हैलीपैड के रास्तों से श्रमिकों द्वारा हटाई गई बर्फ https://hillmail.in/preparations-in-full-swing-at-shri-kedarnath-dham-workers-removed-snow-from-the-helipad-paths/ https://hillmail.in/preparations-in-full-swing-at-shri-kedarnath-dham-workers-removed-snow-from-the-helipad-paths/#respond Wed, 27 Mar 2024 15:55:12 +0000 https://hillmail.in/?p=48693 जिलाधिकारी के निर्देशन में तत्परता से किया जा रहा है बर्फ हटाने का कार्य

वर्ष-2024 की श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं उन सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में डीडीएमए द्वारा केदारनाथ यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य तत्परता से किया जा रहा है तथा केदारनाथ धाम हैलीपैड़ तक मार्ग से 3 फीट बर्फ हटाने का कार्य कर लिया गया है।

अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झिंक्वाण ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में केदारनाथ यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य 04 मार्च से ही शुरू कर दिया गया था। जिसमें बर्फ हटाने के लिए लगभग 95 श्रमिक तैनात किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि रामबाड़ा से छोटी लिनचोली, बड़ी लिनचोली, भैंंरो ग्लेशियर, कुबेर ग्लेशियर आदि स्थानों से 50 से 80 फीट तक की लंबाई एवं 10 से 12 फीट की ऊंचाई तक श्रमिकों द्वारा कठिन परिस्थितियों में बर्फ हटाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

उन्होंने अवगत कराया है कि बर्फ को हटाने का कार्य हैलीपैड़ के समीप तक किया गया है तथा दो-तीन के भीतर श्री केदारनाथ धाम तक बर्फ हटाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा एवं केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों सहित आवागमन सुचारू हो जाएगा।

]]>
https://hillmail.in/preparations-in-full-swing-at-shri-kedarnath-dham-workers-removed-snow-from-the-helipad-paths/feed/ 0 48693
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के पूर्व छात्रों ने चलाया स्चछता अभियान https://hillmail.in/former-students-of-sainik-school-ghorakhal-launched-cleanliness-campaign-in-third-kedar-bhagwan-tungnath/ https://hillmail.in/former-students-of-sainik-school-ghorakhal-launched-cleanliness-campaign-in-third-kedar-bhagwan-tungnath/#respond Sat, 23 Mar 2024 17:40:00 +0000 https://hillmail.in/?p=48664 पूर्व छात्रों ने पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए धार्मिक स्थलों एवं अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का दिया संदेश

घोड़ाखाल ओल्ड ब्वायज एसोशिएशन के छात्रों ने भगवान तुंगनाथ के मंदिर से यहां दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर एवं पैदल ट्रैक पर कूड़ा न फैलाने एवं घाटी को साफ-सुथरा रखने की अपील की। सैनिक स्कूल के छात्रों द्वारा तुंगनाथ घाटी में चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान में करीब चार कुंतल कूड़ा एकत्रित किया गया।

घोड़ाखाल ओल्ड ब्वायज एसोशिएशन के सदस्य मोहित मल्ली ने बताया कि हर साल घोड़ाखाल के पूर्व छात्र स्थापना दिवस के मौके पर कुछ विशेष करने का प्रयास करते हैं। इस वर्ष दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर में शामिल तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ एवं चोपता घाटी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए सभी से अपने आसपास एवं धार्मिक स्थलों पर कूड़ा न फैलाने की अपील की।

ओल्ड ब्वायज एसोशिएशन के छात्रों ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में स्थित धार्मिक स्थलों पर हर वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं, ऐसे में लाजमी है कि इन पवित्र स्थलों पर कूड़ा एवं गंदगी होगी, प्रकृति एवं देवभूमि के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए हम सभी को यहां की स्वच्छता एवं सौंदर्यता बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने तुंगनाथ की धरती से ‘‘क्लीन उत्तराखंड, ग्रीन उत्तराखंड’’ का संदेश देते हुए आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपना कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने एवं दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। इस अवसर पर घोड़ाखाल ओल्ड ब्वायज एसोशिएशन के छात्रों ने आगामी लोकसाभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार का निर्भीक एवं स्वतंत्रता के साथ प्रयोग कर देश को मजबूत बनाने की अपील भी की।

स्वछता अभियान में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के पूर्व छात्र शक्ति, अजय मौर्य, सौरभ आर्य सहित एसडीआरएफ, नगर पंचायत ऊखीमठ के कर्मचारी एवं स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

]]>
https://hillmail.in/former-students-of-sainik-school-ghorakhal-launched-cleanliness-campaign-in-third-kedar-bhagwan-tungnath/feed/ 0 48664