उत्तराखंडी बोली-भाषा, गीत-संगीत व वाद्ययंत्रों के संरक्षण व संवर्धन हेतु कक्षाओं व कार्यशालाओं का शुभारंभ

उत्तराखंडी बोली-भाषा, गीत-संगीत व वाद्ययंत्रों के संरक्षण व संवर्धन हेतु कक्षाओं व कार्यशालाओं का शुभारंभ

उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच दिल्ली तथा उत्तराखंड एकता मंच दिल्ली के सौजन्य से 14 मई को डीपीएमआई सभागार अशोक नगर दिल्ली में कुमांऊनी, गढ़वाली और जौनसारी बोली-भाषाओं, गीत-संगीत तथा लुप्त हो रहे उत्तराखंडी वाद्ययंत्रों के संरक्षण व संवर्धन हेतु कार्य योजना का भव्य शुभारंभ किया गया।

दिल्ली एनसीआर सहित उत्तराखंड के कई कस्बों में वृहद स्तर पर वर्ष 2023 में आयोजित की जा रही निःशुक्ल कक्षाओं व कार्यशालाओं के आयोजन के बावत सूचना देने के साथ-साथ बोली-भाषा, गीत-संगीत तथा वाद्ययंत्र विधाओं में निपुण गायकों, वादकों व भाषा विदों जो कक्षाओं व कार्यशालाओं में प्रशिक्षण देगें के नामों से आयोजकों द्वारा अवगत कराया गया।

आयोजित कार्यक्रम का श्रीगणेश ढोल वादक हरीश शर्मा के ढोल की मंगल गूंज व सभागार में उपस्थित विशिष्ट प्रबुद्ध जनां के कर कमलों दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आयोजकों द्वारा विभिन्न विधाओं में निपुण मुख्य प्रशिक्षण कर्ताओं राम चरण जुयाल, विरेन्द्र सिंह नेगी ’राही’, हरीश शर्मा, सतेन्द्र, विक्रम सिंह रावत तथा लक्ष्मी रावत को शाल ओढा कर स्वागत अभिनंदन किया गया।

मुख्य आयोजन कर्ता व डीपीएमआई चेयरमैन डॉ विनोद बछेती द्वारा सभागार में उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों का स्वागत अभिनंदन कर अवगत कराया गया, 2012 से उत्तराखंड की बोली-भाषा के संवर्धन पर दिल्ली महानगर में उत्तराखंड प्रवासी बहुल इलाकों में यह कार्य चल रहा था। 2016 में इस प्रतिबद्धता को धरातल पर उतारा गया। बोली-भाषा की कक्षाएं आरंभ की गई। सम्पूर्ण एनसीआर में प्रवासियों के बच्चों द्वारा बडे स्तर पर बोली-भाषा सीखने में रुचि दिखाई गई। उत्तराखंडी बोली-भाषा में भाषण, नाटक व गीत गायन के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

उद्देश्य में सफलता मिलती देख 2023 से एक और नई विधा, संगीत से जुडी वाद्ययंत्रों की शिक्षा व विलुप्ति की कगार पर खडे वाद्यों के संरक्षण व संवर्धन पर कार्यशालाएं व प्रशिक्षण की योजना नौनिहालों सहित सभी वर्ग के लोगों के लिए आयोजित की जा रही हैं। उक्त विधा से जुडे निपुण व प्रतिभावान वादकों द्वारा 50 कार्यशालाओं व प्रशिक्षण केन्द्रों में शिक्षा दिल्ली एनसीआर सहित उत्तराखंड के कई कस्बों में आयोजित की जा रही हैं। आगामी रविवार 21 मई से हर रविवार सांय 4 से 7 बजे तक दस सप्ताह तक उक्त कक्षाओं व कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा।

डॉ विनोद बछेती द्वारा व्यक्त किया गया, बुजुर्गो की देन हमारी बोली-भाषा विश्वास की भाषा है। यह कैसे संरक्षित रहेगी, प्रयास करना होगा। अपनी परंपराओं को छोड़ हम कही भी रहैं चैन से नहीं रह सकते। अपनी परंपराआें से जुडे रहना जरूरी है, जो हमें सकुन देती है। परंपराओं, बोली-भाषा, वाद्ययंत्र, खानपान को बचाना जरूरी है। जो उत्तराखंडी बोली-भाषा में साहित्य रचा व लिखा जा रहा है, उसको पढने वाली पौंध भी तैयार करनी होगी। हमे अपनी जडों को मजबूत करना होगा।

आयोजन के इस अवसर पर उत्तराखंड के विलुप्ति की कगार पर खडे वाद्ययन्त्र हुड़का व विणाई के विशेष जानकार व प्रमुख वादक देहरादून से आए राम चरण जुयाल द्वारा हुड़का व विणाई वाद्ययंत्र बजा कर, ढोल-दमाउ व तबला के साथ उक्त वाद्यों के सुर व ताल को प्रभावशाली अंदाज में संगत देकर खचाखच भरे सभागार में बैठे श्रोताओं को हैरत में डाल वाह-वाही लूटी।
उक्त वाद्ययंत्रों की विलुप्ति पर तथा इन वाद्यों के संरक्षण व संवर्धन पर राम चरण जुयाल द्वारा बल देकर व्यक्त किया गया, उत्तराखंड में संगीत की ताल को ’चाल’ कहा जाता है। हुड़का उत्तराखंड का ऐसा वाद्य है जो लोकगीत गायन व जागर गायन दोनों में प्रयुक्त होता है। विलुप्त हो चुकी विणाई वाद्य के बावत अवगत कराया गया, विभिन्न तालां में विभिन्न स्वरों के लिए विभिन्न प्रकार की विणाई ताल स्वारों वाली बनाई जाती है। अवगत कराया गया, उत्तराखंड कुछ में कुछ तालै ऐसी हैं जो सम्पूर्ण विश्व में कही नहीं है।

ढोल, दमाउ व मसकवीन वादन के माहिर वादक हरीश शर्मा द्वारा ढोल के प्राचीन इतिहास, महत्व व उक्त वाद्य को बजाकर विभिन्न तालों के बावत विस्तृत जानकारी से श्रोताओं को प्रभावी अंदाज में अवगत कराया। ढोल वादक हरीश शर्मा के वादन में दमाउ पर मोहित शर्मा द्वारा प्रभावशाली संगत की गई। वादक हरीश शर्मा द्वारा अवगत कराया गया, विश्व प्रसिद्ध ढोल वाद्य हमारी संस्कृति से जुडा वाद्य है। ढोल पर सर्वप्रथम ’मंगल बढई ताल’ औजी द्वारा बजाई जाती है, जो बधाई और मंगल का प्रतीक है। जागर की प्रमुख ताल को ’धुयाल ताल’ कहा जाता है। इसके अतिरिक्त अन्य तालो में ’घुडया रासो’ व ’मंडाड ताल’ मुख्य हैं।

आयोजन के इस अवसर पर भुवन रावत द्वारा मार्मिक कुमांउनी लोकगीत की प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई। बाल कलाकारों द्वारा उत्तराखंड के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां मंचित की गई। प्रशिक्षण कर्ताओं में विरेन्द्र सिंह नेगी ’राही’ द्वारा लोकगायन तथा लक्ष्मी रावत द्वारा रंगमंच से जुडे प्रमुख तथ्यों पर प्रकाश डाल कर व्यक्त किया गया, बच्चों के अंदर सीखने की लगन होनी चाहिए। गीत व नाटक बच्चों का विकास करते हैं। शब्दों को कैसे बोलना है, शरीर को कैसी अवस्था में रखना है, नाटक में प्रयोग किया जाता है। अभिनय सिखाता है जो देखा है उसे उसी रूप मे प्रस्तुत करना है। शारीरिक अदाएं, भाषा कैसी होनी चाहिए यह सब अभिनय से जुड़ा विषय है। अवगत कराया गया प्रशिक्षण समाप्ति के बाद उत्तराखंड बोली-भाषा में उत्तराखंड से जुडे किसी एक विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त कलाकारों के द्वारा नाटक का मंचन किया जायेगा।

उत्तराखंड के समाजसेवी रमेश कांडपाल द्वारा व्यक्त किया गया, उत्तराखंड में प्रचलित वाद्य दिव्य शक्तियों से ओत-प्रोत रहे हैं। वाद्य व वादक साधारण नहीं असाधारण हैं। जहा ये वाद्ययंत्र बजते हैं वहां नकारात्मक्ता नहीं रहती। जो नकारात्मक सोच रखते हैं, वे नाच उठते हैं। उन्हें ही जगाने वाले ये वाद्ययंत्र हैं। देवभूमि उत्तराखंड मे देवताओ का आहवान इन वाद्ययंत्रों के द्वारा ही किया जाता है।

आयोजन के इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश ध्यानी द्वारा वर्ष 2016 से दिल्ली एनसीआर में प्रवासरत प्रवासी बच्चों को उत्तराखंडी बोली-भाषा का प्रशिक्षण दे रहे साहित्यकारों का परिचय कराया गया। साहित्यकारों ओम प्रकाश आर्य, डॉ सतीश कालेश्वरी, दर्शन सिंह रावत, वृजमोहन शर्मा, जयपाल सिंह रावत, जगमोहन रावत, रमेश हितैषी, दिनेश ध्यानी, चंदन प्रेमी तथा गिरीश चंद्र भावुक को मंच पर आमन्त्रित कर आयोजकों द्वारा शाल ओढा कर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ सतीश कालेश्वरी व दयाल सिंह नेगी द्वारा बखूबी किया गया।

– सी एम पपनैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this