Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/hillmail/public_html/wp-content/themes/pressroom-child/functions.php:86) in /home4/hillmail/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
Ramesh Pokhriyal – Hill Mail https://hillmail.in Tue, 01 Jun 2021 08:11:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://i0.wp.com/hillmail.in/wp-content/uploads/2020/03/250-X-125.gif?fit=32%2C16&ssl=1 Ramesh Pokhriyal – Hill Mail https://hillmail.in 32 32 138203753 कोविड संक्रमण के चलते केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती https://hillmail.in/central-hrd-minister-ramesh-pokhriyal-nishank-admitted-to-aiims-due-to-covid-complication/ https://hillmail.in/central-hrd-minister-ramesh-pokhriyal-nishank-admitted-to-aiims-due-to-covid-complication/#respond Tue, 01 Jun 2021 07:59:51 +0000 https://hillmail.in/?p=25428 केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को तबियत बिगड़ने पर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। वह हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सीएम तीरथ सिंह रावत ने निशंक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. @DrRPNishank  जी की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती किए जाने का समाचार मिला। मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की कामना करता हूं।

]]>
https://hillmail.in/central-hrd-minister-ramesh-pokhriyal-nishank-admitted-to-aiims-due-to-covid-complication/feed/ 0 25428
योगी आदित्यनाथ फिर नंबर वन, ‘शिखर पर उत्तराखंडी टॉप-50’ वार्षिक रैंकिंग जारी https://hillmail.in/yogi-adityanath-tops-hillmail-shikhar-par-uttarakhandi-top-50-ranking/ https://hillmail.in/yogi-adityanath-tops-hillmail-shikhar-par-uttarakhandi-top-50-ranking/#respond Sat, 12 Dec 2020 17:39:45 +0000 https://hillmail.in/?p=21851 उत्तराखंड के बेटे-बेटियां किस तरह देश के अलग-अलग हिस्से में अलग-अलग पदों पर रहते हुए महती भूमिका निभा रहे हैं, यह समूचा विश्व देख रहा है। आज राजनीति और कूटनीति, रक्षा और सुरक्षा, गीत-संगीत, कला, योग पर्यावरण, साहित्य और सेवा, हर क्षेत्र में पहाड़ के सपूत सफलता के नए प्रतिमान स्थापित कर रहे हैं। हिल-मेल पत्रिका ने पहाड़ के ऐसे ही सपूतों पर आधारित अपनी वार्षिक शिखर पर उत्तराखंडी टॉप-50 रैंकिंग जारी कर दी है।

यह सिलसिला देश की राजनीति के फलक पर तेजी से चमक बिखेर रहे यूपी के मुख्यमंत्री और पौड़ी के बेटे योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बनाए गए जनरल बिपिन रावत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, अनिल बलूनी से होता हुआ कई ऐसे लोगों तक जाता है, जिन्होंने अपने कार्य से लोगों के मन मस्तिष्क को प्रभावित किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे हों या समाज सेवा का पर्याय बन चुकी मंगला माता हों, एनडीएमए के सदस्य राजेंद्र सिंह हों, देश सेवा और समाजसेवा के प्रतीक कर्नल अजय कोठियाल हों या सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष और प्रख्यात गीतकार प्रसून जोशी। सभी की कहानी कमोबेश एक जैसी तो है, सभी ने संघर्षों के लंबे दौर से गुजरते हुए शीर्ष मुकाम हासिल किया है। यह विशेषांक हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाने वाले पहाड़ के सपूतों को समर्पित है।

ये रहे टॉप-10 उत्तराखंडी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर सबसे चर्चित उत्तराखंडियों की सूची में शीर्ष पायदान पर हैं। दूसरे नंबर पर देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हैं। तीसरे पायदान पर सीडीएस बनाए गए जनरल बिपिन रावत हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस सूची में चौथा स्थान मिला है। पांचवें नंबर पर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हैं। वहीं छठे स्थान पर आध्यात्मिक गुरुमाता और हंस फाउंडेशन की संस्थापक माताश्री मंगला हैं। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को इस सूची में सातवां स्थान मिला है। आठवें नंबर पर महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे को इस सूची में नौंवा और एनडीएमए के सदस्य राजेंद्र सिंह को दसवां स्थान मिला है। 11वें पायदान पर गीतकार प्रसून जोशी और 12वें स्थान पर समाजसेवी और यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल (रिटा.) अजय कोठियाल हैं। सफलता और बुलंदियों पर पहुंचे उत्तराखंडियों की सूची बहुत लंबी है।शीर्ष 50 में ऐसे लोग शामिल हैं, बीते एक साल के दौरान कुछ ज्यादा चर्चा में रहे। हालांकि यह सूची अंतिम नहीं है, यह तो महज सिलसिले की शुरुआत है, जो साल-दर-साल आगे बढ़ता जाएगा।

हिल-मेल मैग्जीन का ई-वर्जन देखने के लिए यहां क्लिक करें…

 

]]>
https://hillmail.in/yogi-adityanath-tops-hillmail-shikhar-par-uttarakhandi-top-50-ranking/feed/ 0 21851