Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/hillmail/public_html/wp-content/themes/pressroom-child/functions.php:86) in /home4/hillmail/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
Yogi Adityanath – Hill Mail https://hillmail.in Wed, 27 Apr 2022 16:25:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://i0.wp.com/hillmail.in/wp-content/uploads/2020/03/250-X-125.gif?fit=32%2C16&ssl=1 Yogi Adityanath – Hill Mail https://hillmail.in 32 32 138203753 यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर, वजह है खास https://hillmail.in/yogi-adityanath-uttarakhand-visit-soon/ https://hillmail.in/yogi-adityanath-uttarakhand-visit-soon/#respond Wed, 27 Apr 2022 16:25:26 +0000 https://hillmail.in/?p=32461 यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर, महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी परिसर में अपने गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का करेंगे अनावरण।

योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड का तीन दिवसीय दौरा करने वाले हैं वह 3 मई से 5 मई तक उत्तराखंड में रहेंगे। जिसमें वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की परिसंपत्तियों के बारे में बातचीत भी करेंगे। इस दौरान वह महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी (यमकेश्वर) में अपने गुरू अवैद्यनाम की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।

योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। जिसमें मुख्य रुप से हरिद्वार में बने उत्तर प्रदेश के नए होटल का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही अपने पैतृक विधानसभा यमकेश्वर में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

हालांकि अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने मीडिया को बताया सीएम योगी आदित्यनाथ 3 मई को उत्तराखंड आ सकते हैं।

]]>
https://hillmail.in/yogi-adityanath-uttarakhand-visit-soon/feed/ 0 32461
‘अजय’ पथ पर बढ़ रहे पहाड़ के योगी बने सुशासन, विकास, सांस्कृतिक-धार्मिक चेतना और राष्ट्रवाद के प्रतीक https://hillmail.in/uttar-pradesh-chief-minister-yogi-adityanath-now-national-figure/ https://hillmail.in/uttar-pradesh-chief-minister-yogi-adityanath-now-national-figure/#respond Tue, 29 Mar 2022 15:06:03 +0000 https://hillmail.in/?p=31681 पिछले कुछ वर्षों में हिंदुत्व को लेकर प्रखरता और मुखरता देश-विदेश में देखी गई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसके सबसे बड़े चेहरे हैं। दूसरी बार यूपी के सीएम पद की शपथ लेने वाले योगी खुलकर इस मुद्दे पर बोलते हैं। योगी आदित्यनाथ संघ और भाजपा नेतृत्व की सोच को व्यवहारिक बनाने वाले शीर्ष नेता हैं। पहाड़ से निकलकर एक संन्यासी ने भारतीय राजनीति में ऐसी बड़ी लकीर खींच दी है, जो आने वाले समय में और बड़ी होती जाएगी। वह सुशासन, विकास, सांस्कृतिक-धार्मिक चेतना और राष्ट्रवाद के ऐसे प्रतीक बन गए हैं, जो भविष्य के भारत का नेतृत्व करेगा। उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जनादेश हासिल करके उन्होंने अपने क्षमताओं का लौहा मनवा दिया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी हैं उपयोगी के नारे को उठाया और उनके सियासी कद का एहसास विरोधियों को कराया।

यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नया इतिहास लिखा है। कई सारे मिथक तोड़ते हुए योगी आदित्यनाथ ने 37 साल बाद भाजपा को यूपी की सत्ता पर लगातार दूसरी बार काबिज कराने का कारनामा कर दिखाया है। भाजपा ने गठबंधन के सहयोगियों के साथ दो तिहाई बहुमत लेकर सत्ता में वापसी की। 37 साल पहले कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में लौटी थी। राजनीतिक जानकारों की मानें तो यूपी में ऐसी उपलब्धि डॉ. संपूर्णानंद, चंद्रभानु गुप्त, हेमवती नंदन बहुगुणा, नारायण दत्त तिवारी, मुलायम सिंह और मायावती जैसे दिग्गजों को भी हासिल नहीं हुई। यूपी के राजनीतिक इतिहास के अनुसार, प्रदेश में 1951-52 के बाद से अब तक डॉ. संपूर्णानंद, चंद्रभानु गुप्त, हेमवती नंदन बहुगुणा और नारायण दत्त तिवारी, मुलायम सिंह यादव और मायावती मुख्यमंत्री बने, लेकिन इन्हें यह मौका दो अलग-अलग विधानसभाओं के लिए मिला। करीब ढाई दशक पहले उन्हें उत्तर भारत की प्रमुख पीठों में शुमार गोरक्षपीठ का उत्तराधिकारी बनाया गया। इसके बाद से उनके नाम रिकॉर्ड जुड़ते गए। मसलन 1998 में जब वह पहली बार सांसद चुने गए तब वह सबसे कम उम्र के सांसद थे। 42 की उम्र में एक ही क्षेत्र से लगातार 5 बार सांसद बनने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। मुख्यमंत्री बनने के पहले सिर्फ 42 वर्ष की आयु में एक ही सीट से लगातार पांच बार चुने जाने वाले वह देश के इकलौते सांसद हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव की दिशा तय करने वाला माना जा रहा था। कई राजनीतिक पंडितों के आंकलनों को गलत साबित करते हुए योगी आदित्यनाथ 37 साल में पहले ऐसे मुख्यमंत्री बने, जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर सत्ता की बागडोर संभाली है। योगी आदित्यनाथ सरकार की वापसी में मुफ्त राशन, कानून व्यवस्था के साथ अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं भी सहायक बनीं। उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में रहने वाले यहां के लोग भी योगी सरकार के कामकाज से संतुष्ट थे।

लोगों की नजर में सुदृढ़ कानून व्यवस्था सरकार की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी, जो पिछली सरकारों में लचर थी। आम तौर पर लोगों का यही कहना था कि योगी सरकार में हर तरह के माफिया का आतंक कम हुआ है। उनकी बुलडोजर बाबा की छवि इसकी तस्दी करती है। राजस्व विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 15 अगस्त 2021 तक 62423.89 हेक्टेयर जमीन को भूमाफिया से मुक्त कराया गया। 144 नए थानों और 50 पुलिस चौकियों की स्थापना के साथ ही 1.38 लाख पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई। लखनऊ में पुलिस फोरेंसिक विज्ञान संस्थान की नींव रखी गई, साइबर सेल की स्थापना की गई। इसके अलावा ई-प्रॉक्सीक्यूशन प्रणाली और विधि विज्ञान प्रयोगशाला बनाने जैसे कदमों ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।


महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में योगी सरकार ने कुछ ऐसे बुनियादी काम किए, जिन्होंने उनमें आत्मविश्वास जगाया। प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले आवासों का पंजीकरण महिला के नाम से किया गया। उज्जवला योजना में गैस चूल्हा-सिलिंडर वितरण, शौचालय निर्माण और तीन तलाक-कानून को यूपी में तन्मयता से लागू किया गया। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, बैंकिंग सखी योजना, मिशन शक्ति, पिंक पेट्रोलिंग, पिंक बस, एंटी रोमियो स्कवाड, कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए मुखबिर योजना के साथ ही मुफ्त राशन वितरण जैसे कदमों ने मोदी और योगी को महिलाओं का मसीहा बना दिया। महिलाओं ने जाति, समुदाय और पार्टी लाइन से हटकर भाजपा को वोट दिया।

योगी आदित्यनाथ ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया और गोरखपुर सदर सीट पर भारी अंतर से जीत हासिल की। इसके साथ ही भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपनी लगातार जीत के साथ कई अन्य रिकॉर्ड बनाए। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 255 सीटें जीतीं और राज्य में उसके सहयोगियों ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली ‘डबल इंजन’ सरकार ने उत्तर प्रदेश के तेजी से विकास के लिए कई कदम उठाए, जिसमें एक्सप्रेसवे के साथ-साथ रक्षा गलियारा और एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाना शामिल है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चुनावी अभियान के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने योगी आदित्यनाथ के काम की जमकर सराहना की। इसके अलावा उन्होंने – ‘यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी। (यूपी प्लस योगी बहुत उपयोगी है) का नारा दिया। यह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हुआ।
योगी आदित्यनाथ ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया और गोरखपुर सदर सीट पर भारी अंतर से जीत हासिल की। इसके साथ ही भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपनी लगातार जीत के साथ कई अन्य रिकॉर्ड बनाए हैं। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 255 सीटें जीतीं और राज्य में उसके सहयोगियों ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। अब उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल में राज्य के विकास को और आगे बढ़ाएंगे।

]]>
https://hillmail.in/uttar-pradesh-chief-minister-yogi-adityanath-now-national-figure/feed/ 0 31681
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की NSA अजीत डोभाल और NDMA सदस्य राजेंद्र सिंह से मुलाकात https://hillmail.in/up-cm-yogi-adityanath-meet-nsa-ajit-doval-and-ndma-member-rajendra-singh/ https://hillmail.in/up-cm-yogi-adityanath-meet-nsa-ajit-doval-and-ndma-member-rajendra-singh/#respond Mon, 14 Mar 2022 17:57:21 +0000 https://hillmail.in/?p=31408 उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी करने वाले योगी आदित्यनाथ ने अपने दिल्ली दौरे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और नेशनल डिजॉस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के सदस्य राजेंद्र सिंह से मुलाकात की।

NSA डोभाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई दी। दोनों के बीच उत्तर प्रदेश में सुरक्षा संबंधी चुनौतियों और आतंरिक सुरक्षा के लिए किए जाने वाले उपायों पर बातचीत हुई। इस दौरान NSA डोभाल ने भरोसा जताया कि पूर्व की भांति अगले पांच साल भी यूपी में सुरक्षा संबंधी मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

उधर, NDMA के सदस्य राजेंद्र सिंह ने योगी आदित्यनाथ को चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश समग्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में मिलकर नए तकनीकों पर काम करने की बात कही।

]]>
https://hillmail.in/up-cm-yogi-adityanath-meet-nsa-ajit-doval-and-ndma-member-rajendra-singh/feed/ 0 31408
यूपी के एग्जिट पोल भी कह रहे आएंगे तो योगी ही, भाजपा कर रही पूर्ण बहुमत के साथ वापसी https://hillmail.in/uttar-pradesh-assembly-election-exit-polls-predicts-yogi-adityanath-led-bjp-coming-back-to-power-2022/ https://hillmail.in/uttar-pradesh-assembly-election-exit-polls-predicts-yogi-adityanath-led-bjp-coming-back-to-power-2022/#respond Mon, 07 Mar 2022 15:00:25 +0000 https://hillmail.in/?p=31298 उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के समाप्त होने के साथ ही सभी समाचार चैनलों ने अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भाजपा के सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ लौटने का अनुमान जताया गया है। अगर ऐसा होता है तो यह भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी और योगी पहले मुख्यमंत्री होंगे जो 1985 के बाद पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेंगे।

टाइम्‍स नाऊ नवभारत ने यूपी में भाजपा गठबंधन को 225 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी गठबंधन के 151 सीटों पर सिमट जाने का अनुमान जताया गया है। इन एग्जिट पोल के अनुसार बसपा को 14 और कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटें मिलेंगी।

CNN News18 ने भी अपने एग्जिट पोल में भाजपा सरकार बनने का अनुमान लगाया है। भाजपा गठबंधन को 240 सीटें मिलने की बात कही गई है। समाजवादी पार्टी को 140 सीटें मिलने का अनुमान है। यूपी में बसपा को 17 सीटें मिलेंगी।

रिपब्लिक टीवी-Matrize के एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा गठबंधन को 262 से 277 सीटें मिल सकती हैं। सपा गठबंधन को 119-134 सीटें मिलने का अनुमान है। बसपा को 7 से 15 सीटें मिल सकती हैं।

India Today -एक्सिस माय इंडिया, आज तक के एग्जिट पोल में भाजपा को 288 से 326 सीटें मिलने का दावा किया गया है। वहीं सपा को 71 से 101, बसपा को 3-9, कांग्रेस को 1-3 और अन्य दलों को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा गठबंधन यूपी में 43 प्रतिशत वोटों के साथ 294 सीटें, सपा 35 प्रतिशत वोटों के साथ 105 सीटें, बसपा 13 प्रतिशत वोटों के साथ 2 सीटें, कांग्रेस 1 सीट और अन्य 1 सीट जीतने जा रहे हैं।

 

 

 

]]>
https://hillmail.in/uttar-pradesh-assembly-election-exit-polls-predicts-yogi-adityanath-led-bjp-coming-back-to-power-2022/feed/ 0 31298
उत्तर प्रदेश धर्म प्रदेश है और यहां राष्ट्र धर्म की विजय निश्चित हैः योगी आदित्यनाथ https://hillmail.in/uttar-pradesh-cheif-minister-yogi-adityanath-slam-opposition-for-being-proxy-hindu/ https://hillmail.in/uttar-pradesh-cheif-minister-yogi-adityanath-slam-opposition-for-being-proxy-hindu/#respond Fri, 25 Feb 2022 15:49:04 +0000 https://hillmail.in/?p=31139 उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अंतिम चरणों में पहुंच गया है। इन चरणों में भाजपा के पक्ष में वोटरों को लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। जहां अयोध्या में रोड शो के जरिये मुख्यमंत्री योगी ने रामराज्य के नाम पर वोट मांगे, वहीं चित्रकूट में विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश धर्म प्रदेश है और धर्म प्रदेश में राष्ट्रधर्म की विजय निश्चित है।

योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में हेलीकॉप्टर से राममंदिर निर्माण का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए राममंदिर का मुद्दा बहुत महत्वपूर्ण रहा है। मेरे पूज्य गुरुदेव जी राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं। मेरे जैसा गौरवशाली कौन होगा, जिसे ये देखने का मौका मिला कि 500 वर्षों की राम मंदिर की तपस्या पूरी हो रही है। राम मंदिर हमारे लिए आस्था का मुद्दा है। हमने जो कहा करके दिखाया, जो राम भक्तों पर गोली चलाते थे। उनके चेहरों को लोगों को पहचानना है।

उन्होंने कहा कि भाजपा पहले चरण से ही बढ़त बनाए हुए है। ये लड़ाई 80 बनाम 20 की है। 80 फीसदी सीटें भाजपा जीतेगी, शेष 20 फीसदी सीटों के लिए दूसरे लोगों के बीच लड़ाई है। 11 मार्च को अखिलेश यादव समेत विपक्ष के बहुत से नेता है, जिन्होंने विदेश का टिकट करा रखा है। अखिलेश को चिंता है कि 10 मार्च को उनका क्या होगा? मैं तो गोरखपुर जाता ही रहता हूं। मैं वहां से चुनाव लड़ रहा हूं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास आतंकवाद से जुड़ा है। उनकी सरकार ने आतंकवादियों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने का काम किया था। अहमदाबाद दंगे में शामिल लोगों के समाजवादियों से जो संबंध है उस पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।

हिल-मेल को सोशल मीडिया पर भी करें फॉलो –

फेसबुक – @hillmailIndia   ट्विटर – @hillmailIndia   यूट्यूब – @hillmailTV

सीएम योगी की सुल्तानपुर की रैली में कई बुलडोजर सजाकर खड़े किए गए थे। इस पर योगी ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। अपराध राज्य के विकास में बाधक है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाई-बहन उत्तर प्रदेश में आएंगे तो मंदिर जाएंगे और यूपी से बाहर जाएंगे तो यहां के लोगों को कोसेंगे। देश से बाहर जाएंगे तो देशवासियों को कोसेंगे। 2019 में भी विपक्ष ने गठबंधन बनाया था। कांग्रेस के लिए यूपी में कोई जगह नहीं है। राज्य के लोग डबल इंजन की सरकार के साथ हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा, जो लोग पहले अपनी जेब में तमंचा लेकर रामभक्तों पर गोली चलाते थे, अब वे भी बजरंग बली की गदा लेकर घूम रहे हैं। वे इस चुनाव में बुरी तरह परास्त होंगे तो अगली बार रामभक्तों के साथ कारसेवा करने के लिए अयोध्या में दिखाई देंगे।

Image

चित्रकूट में आयोजित रैली में उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की चरण राज से पावन हुए जनपद चित्रकूट में डबल इंजन भाजपा सरकार आधुनिक एयरपोर्ट का निर्माण सुनिश्चित कर रही है। बेहतर हवाई कनेक्टिविटी व पर्यटन को बढ़ावा देने वाली यह परियोजना ‘नए उत्तर प्रदेश के नए चित्रकूट’ को विकास में और अधिक सुदृढ़ कर रही है। चित्रकूट में डिफेंस कॉरिडोर की सौगात सरकार की प्रगतिवादी सोच की एक झांकी है।

योगी आदित्यानाथ ने कहा कि एक्सप्रेस-वे मात्र सड़क नहीं हैं, बल्कि प्रदेश की मजबूत अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। जनपद चित्रकूट से आरंभ हो रहा ‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे’ डबल इंजन की भाजपा सरकार की विकासवादी सोच का विस्तार है। यह एक्सप्रेस-वे प्रदेश के आर्थिक उन्नयन का मजबूत स्तंभ है। यूक्रेन में फंसे राज्य के नागरिकों के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसे लेकर अपर सचिव राजस्व को नोडल अधिकारी बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में खुद पहल की है। हमारा राहत विभाग इस कार्य में जुटा हुआ है। टोल फ्री नंबर भी जारी किए जा रहे हैं।

]]>
https://hillmail.in/uttar-pradesh-cheif-minister-yogi-adityanath-slam-opposition-for-being-proxy-hindu/feed/ 0 31139
10, 11, 12 को उत्तराखंड में मोदी-योगी का मेगा शो, आखिरी तीन दिन में पूरी ताकत झोंकेगी भाजपा https://hillmail.in/uttarakhand-election-pm-modi-yogi-adityanath-will-campaign-vigorously-in-the-last-three-days/ https://hillmail.in/uttarakhand-election-pm-modi-yogi-adityanath-will-campaign-vigorously-in-the-last-three-days/#comments Tue, 08 Feb 2022 03:48:52 +0000 https://hillmail.in/?p=30873 उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के आखिरी चरण में भाजपा ताबड़तोड़ प्रचार करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसकी अगुवाई कर रहे हैं। आखिरी तीन दिन में भाजपा के तमाम बड़े नेता उत्तराखंड में रैलियां और जनसंपर्क करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की उत्तराखंड में दो रैलियों का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। पीएम मोदी अल्मोड़ा और श्रीनगर में रैलियां करने जा रहे हैं। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे।

प्रधानमत्री मोदी ने सोमवार को हरिद्वार लोकसभा के तहत आने वाली विधानसभाओं को विजय संकल्प सभा के जरिये वर्चुअली संबोधित किया। अब वह अल्मोड़ा में पहली फिजिकल सभा करने जा रहे हैं। पीएम मोदी 10 फरवरी को अल्मोड़ा और 11 फरवरी को श्रीनगर में जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम फाइनल होते ही भाजपा ने उनकी रैली के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसा भी संभावना है कि पीएम मोदी 12 फरवरी को रुद्रपुर में भी एक रैली कर सकते हैं। पीएम की रैलियां इसलिये भी अहम हैं कि प्रचार के आखिरी दिनों में भाजपा मोमेंटम को पीक पर ले जाना चाहती है। इससे मतदान के दिन भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहेगा।

यह भी देखें – उत्तराखंड चुनाव की पहली वर्चुअल रैली में बोले पीएम मोदी, देवभूमि का विकास, पवित्र कार्य, जुटे हैं जीजान से

इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी 12 तारीख को उत्तराखंड में होंगे। वह रुड़की, खटीमा और कोटद्वार में जनसभाएं करेंगे। उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। तमाम व्यस्तता के बावजूद योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड में प्रचार का शेड्यूल रखा गया है। उत्तराखंड में उनकी सभाओं की जबरदस्त मांग थी। इसे देखते हुए भाजपा ने प्रचार के आखिरी दिन योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम भी फाइनल कर दिया है।

उधर, 8 फरवरी को उत्तराखंड के लिए भाजपा के संकल्प पत्र को जारी करने के कार्यक्रम को एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब नौ फरवरी को इसे जारी करेंगे।

यह भी देखें – गंगा और पर्यावरण किसी दल का चुनावी मुद्दा नहीं, दल बदल और आरोप प्रत्यारोप तक सिमट गई है बहसें

दरअसल, चुनाव आयोग द्वारा कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ी फिजिकल रैलियों पर पाबंदी को 11 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था। ऐसे में भाजपा ने अपना वर्चुअल प्रचार तेज किया। अब छोटी-छोटी फिजिकल रैलियां भी हो रही हैं। चुनाव आयोग ने एक रैली स्थल पर 1000 लोगों को ही जमा करने की इजाजत दी है। सभी दलों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

]]>
https://hillmail.in/uttarakhand-election-pm-modi-yogi-adityanath-will-campaign-vigorously-in-the-last-three-days/feed/ 1 30873
रैलियों में ताकत झोंकेगी भाजपा, 30 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार, पीएम मोदी, शाह, योगी आदित्यनाथ करेंगे प्रचार https://hillmail.in/uttarakhand-assembly-election-bjp-star-campaigner-list-out-pm-narendra-modi-yogi-adityanath-amit-shah-included/ https://hillmail.in/uttarakhand-assembly-election-bjp-star-campaigner-list-out-pm-narendra-modi-yogi-adityanath-amit-shah-included/#respond Fri, 28 Jan 2022 15:52:49 +0000 https://hillmail.in/?p=30683 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। 30 स्टार प्रचारकों की इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, स्मृति ईरानी, जनरल (रिटा.) वीके सिंह, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उत्तराखंड में प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें –

यहां देखें पूरी सूची –

Image

सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में तीन रैलियां करेंगे। उनकी एक रैली अल्मोड़ा, दूसरी श्रीनगर और तीसरी हरिद्वार में होगी। पहले पीएम मोदी की छह रैलियां प्रस्तावित थीं लेकिन कोविड के खतरे और रैलियों पर चुनाव आयोग की रोक के बाद इसे पहले चार और अब तीन कर दिया गया है। चुनाव से पहले पीएम मोदी देहरादून और हल्द्वानी में दो बड़े कार्यक्रमों के जरिये जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं।

भाजपा की ओर से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी स्टार प्रचारक के तौर पर उत्तराखंड चुनाव में एक दिन देंगे। यूपी में व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए वह देवभूमि में ‘वनडे की ताबड़तोड़’ पारी खेलेंगे। पार्टी एक ही दिन में उनकी चार रैलियां कराने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ लखनऊ से सीधे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। यहां की रैली के बाद पौड़ी जिले में उनकी शेष रैलियां होंगी।

]]>
https://hillmail.in/uttarakhand-assembly-election-bjp-star-campaigner-list-out-pm-narendra-modi-yogi-adityanath-amit-shah-included/feed/ 0 30683
भाजपा की बड़ी तैयारी, पीएम मोदी की होंगी तीन बड़ी रैलियां, योगी आदित्यनाथ का पिथौरागढ़ से पौड़ी तक वनडे शो https://hillmail.in/uttarakhand-assembly-election-2022-pm-narendra-modi-address-three-big-rallies-yogi-adityanath-will-campaign-pithoragarh-to-pauri/ https://hillmail.in/uttarakhand-assembly-election-2022-pm-narendra-modi-address-three-big-rallies-yogi-adityanath-will-campaign-pithoragarh-to-pauri/#respond Sun, 23 Jan 2022 13:13:27 +0000 https://hillmail.in/?p=30583 उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए फिलहाल डिजिटल प्रचार तेजी से चल रहा है लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा पहली फरवरी से 12 फरवरी के बीच ताबड़तोड़ रैलियां करने की तैयारी कर रही है। चुनाव आयोग ने फिजिकल रैलियों पर 31 जनवरी तक रोक लगाई है, कोरोना के ओमिक्रॉन वैरियंट का पीक टाइम इस सप्ताह निकलने के बाद माना जा रहा है कि पहली फरवरी से रैलियों की इजाजत दे दी जाएगी। इसके लिए भाजपा ने पूरी रणनीति बना ली है।

सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में तीन रैलियां करेंगे। उनकी एक रैली अल्मोड़ा, दूसरी श्रीनगर और तीसरी हरिद्वार में होगी। पहले पीएम मोदी की छह रैलियां प्रस्तावित थीं लेकिन कोविड के खतरे और रैलियों पर चुनाव आयोग की रोक के बाद इसे पहले चार और अब तीन कर दिया गया है। चुनाव से पहले पीएम मोदी देहरादून और हल्द्वानी में दो बड़े कार्यक्रमों के जरिये जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी की 53 प्रत्याशियों की सूची, हरक सिंह रावत और रणजीत रावत का इंतजार बढ़ाया

भाजपा की ओर से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी स्टार प्रचारक के तौर पर उत्तराखंड चुनाव में एक दिन देंगे। यूपी में व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए वह देवभूमि में ‘वनडे की ताबड़तोड़’ पारी खेलेंगे। पार्टी एक ही दिन में उनकी चार रैलियां कराने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ लखनऊ से सीधे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। यहां की रैली के बाद पौड़ी जिले में उनकी शेष रैलियां होंगी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व सेनाप्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (रिटा.) भी कई रैलियां करेंगे। भाजपा इस बार असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वसरमा को चुनावी अभियान में उतारने जा रही है। उनकी भी पांच से यह सभाएं कराने की तैयारी है। इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी भाजपा के अभियान को मजबूती देने के लिए मैदान में उतरेंगे।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने पुराने मिथक तोड़ने की चुनौती

पांच साल की सत्ता विरोधी लहर की काट के लिए भाजपा भाजपा ‘किया है, करते हैं और करते रहेंगे’ के स्लोगन के साथ चुनाव में जा रही है। भाजपा के चुनावी अभियान के केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को युवाओं की पसंद के तौर पर पेश किया जाएगा। पार्टी की ओर से अभी तक 59 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। कभी भी पार्टी 11 अन्य सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर सकती है।

]]>
https://hillmail.in/uttarakhand-assembly-election-2022-pm-narendra-modi-address-three-big-rallies-yogi-adityanath-will-campaign-pithoragarh-to-pauri/feed/ 0 30583
यूपी का मैनपुरी सैनिक स्कूल सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा https://hillmail.in/up-yogi-adityanath-government-rename-mainpuri-sainik-school-after-cds-general-bipin-rawat/ https://hillmail.in/up-yogi-adityanath-government-rename-mainpuri-sainik-school-after-cds-general-bipin-rawat/#respond Thu, 06 Jan 2022 17:52:31 +0000 https://hillmail.in/?p=30301 देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के सम्मान में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी घोषणा की है। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के सैनिक स्कूल को अब जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल के नाम से जाना जाएगा। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि स्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार ने मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल को नया नाम देने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इसकी घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मां भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल किया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि अमर शहीद जनरल बिपिन रावत को समर्पित यह स्कूल युवाओं को सतत प्रेरणा प्रदान करने वाला होगा।

सीडीएस जनरल रावत का 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था। इस हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले 14 लोगों में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह शामिल थे। यह हादसा उस वक्त हुआ था जब आठ दिसंबर को सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन के लिए हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था।

यह भी देखें – 

Please accept YouTube cookies to play this video. By accepting you will be accessing content from YouTube, a service provided by an external third party.

YouTube privacy policy

If you accept this notice, your choice will be saved and the page will refresh.

 

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में नए सैनिक स्कूल की शुरुआत 01 अप्रैल 2019 को की गई थी। 30 अप्रैल 2015 को रक्षा मंत्रालय और यूपी सरकार के बीच हुए करार के बाद इस स्कूल की नींव रखी गई थी। इस स्कूल का पहला बैच 22 जुलाई 2019 को शुरू हुआ था। अन्य सैनिक स्कूलों की तरह मैनपुरी सैनिक स्कूल रक्षा मंत्रालय के अधीन सैनिक स्कूल सोसायटी के अंतर्गत आता है।

 

]]>
https://hillmail.in/up-yogi-adityanath-government-rename-mainpuri-sainik-school-after-cds-general-bipin-rawat/feed/ 0 30301
यूपी में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काम करेगा हंस फाउंडेशन, सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले माताश्री मंगला और भोले जी महाराज https://hillmail.in/hans-foundation-patron-matashree-mangala-bhole-ji-maharaj-meet-up-cm-yogi-adityanath/ https://hillmail.in/hans-foundation-patron-matashree-mangala-bhole-ji-maharaj-meet-up-cm-yogi-adityanath/#respond Fri, 03 Dec 2021 17:28:24 +0000 https://hillmail.in/?p=29739 देश के सबसे बड़े दानदाता संगठनों में शुमार हंस फाउंडेशन के संस्थापक एवं संरक्षक माताश्री मंगला और भोलेजी महाराज ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। इस दौरान हंस फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में किए जा रहे सामाजिक कार्यों और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। माताश्री मंगला और भोले जी महाराज ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, ग्रामीण विकास, किसान कल्याण, पेयजल जैसी सेवाओं के विस्तार में सहयोग करने पर विचार-विमर्श किया। इस मुलाकात के दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।

 

माताश्री मंगला और भोले जी महाराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान बद्रीनाथ एवं बाबा केदारनाथ का काष्ठ कला से निर्मित मंदिर भेंट किया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने माताश्री मंगला और भोले जी महाराज को रामायण, हनुमान चालीसा और अयोध्या के ‘प्रसाद’ के रूप में एक सिक्का भेंट किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश भर में हंस फाउंडेशन द्वारा की जा रही समाज सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को अपनी छत्रछाया में नया जीवन और उनकी अभिलाषाओं को पूर्ण करने में यह संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह सेवा का वास्तविक मार्ग है, जिसे माताश्री मंगला और भोले जी महाराज विस्तार दे रहे हैं। यह निश्चित तौर पर हमारी धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक सेवाओं का मार्गदर्शन है, जिनका अनुसरण करते हुए हम सब सेवा के पथ पर चलते हुए गरीब,निर्धन और सामाज की मुख्यधारा से कटे हुए लोगों के जीवन में रोशनी ला सकते हैं।

उन्होंने माताश्री मंगला और भोले जी महाराज को आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश में हंस फाउंडेशन द्वारा किए जाने वाले परोपकार के काम में उनकी सरकार हमेशा साथ खड़ी है। इस अवसर पर, माताश्री मंगला ने देश के 28 राज्यों में हंस फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हम निरंतर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। स्वास्थ्य-शिक्षा से लेकर कृषि, जल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर राज्य में सेवाओं का विस्तार किया जाना है। इसके लिए योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन हमें प्राप्त हुआ है। इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।

]]>
https://hillmail.in/hans-foundation-patron-matashree-mangala-bhole-ji-maharaj-meet-up-cm-yogi-adityanath/feed/ 0 29739