आपदा में बह गया लकड़ी का पुल, तो इराणी के लोगों ने मिलकर खुद बना लिया

हो सकता है मैदानी इलाके के लोगों को लकड़ी के पुल का महत्व न पता हो पर पहाड़ या नदी के आसपास रहने वाले लोग इसे बखूबी जानते हैं। परेशानी के साथ-साथ इससे दूरी भी कम हो जाती है। उत्तराखंड के चमोली जिले में पिछले दिनों पुल बह गया तो लोगों की परेशानी बढ़ गई।