लॉकडाउन में एक तरफ सभी लोग घरों में हैं तो वहीं कुछ लोग अब भी घरों से बाहर सड़कों पर हैं और ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोगों को जरूरी चीजें मिलने में कोई परेशानी न हो। इनमें से एक हैं हमारे गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले। इनके जोखिम को देखते हुए कंपनियों ने सुरक्षा कवर देने का फैसला किया है।
लॉकडाउन के बीच जरूरी चीजों की आपूर्ति पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है। इन्हीं जरूरी चीजों में से एक है घरेलू गैस सिलेंडर और आप देख रहे होंगे कि आपके घर या गली में साइकिल पर गैस टांगे डिलीवरी ब्वाय पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं। इन डिलिवरी ब्वाय को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। इन्हें पांच लाख का सुरक्षा कवर दिया जाएगा। इसके अलावा गैस एजेंसियों में गोदाम, शोरूम समेत अन्य स्टाफ को भी इसका लाभ मिलेगा।
आइओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल तीनों कंपनियों ने इसकी घोषणा की है। दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच इन लोगों के काम को गंभीरता से लेते हुए और इनके स्वास्थ्य को तवज्जो देते हुए सभी गैस कंपनियों ने सुरक्षा कवर देने का फैसला किया है। इसके लिए कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के आधार कार्ड समेत अन्य जानकारियां जुटानी भी शुरू भी कर दी हैं।
अधिकारियों ने बताया है कि कंपनियों ने इस मुश्किल की घड़ी में घरेलू गैस सप्लाई करने वालों के लिए सुरक्षा कवर देना तय किया है। आपको बता दें कि इससे पहले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए 50 लाख रुपये का बीमा देने का ऐलान किया गया था, जो इस मुश्किल घड़ी में कोरोना के मरीजों की जान बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। सरकार के इस फैसले से कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए काम कर रहे डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर को इसका फायदा पहुंचेगा।
इससे स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े 20 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि ये बीमा कवर तीन महीने के लिए है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *