नैनीताल के भीमताल पहुंचे स्वामी बाबा रामदेव ने कहा कि विश्व की शिक्षा पद्वति में गुरुकुलीय शिक्षा का समावेश होगा। इस कार्यक्रम को गुरुकुलीय शिक्षा पद्वति, गुरुकुलीय जीवन पद्वति और गुरुकुलीय विचार संस्कार का समावेश करने के इस कार्यक्रम की बाबा ने शुभकामनाएं दी।
नैनीताल जिले में भीमताल के मेहरागांव स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में भारतीय शिक्षण मंडलम गुरुकुल प्रकल्पः उत्तराखंड द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संयोगी शिविर का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी बाबा रामदेव थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्रों ने ध्येय श्लोक, गुरुकुल वंदना से शुरुआत की। पुस्तक भेंट कर मुख्य अतिथि स्वामी रामदेव बाबा का स्वागत किया गया।
इस शिविर में 12 से 15 वर्ष के 21 प्रदेशों से 69 बच्चों ने हिस्सा लिया। कुल 40 संचालक बच्चों को शिविर में शिक्षा पद्वति कैसे बड़े ये बताया। यहां गुरुकुल शिक्षा पद्वति के अंतर्गत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था।
ग्राफिक ऐरा के चेयरमेन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि ये हमारे लिए विशेष अनुभूति है और यहां हवन, सूर्य नमस्कार से वातावरण बदला है। यहां हर वर्ष शिविर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव 2009 में भी आये हैं। उनके कदम पड़ते ही यूनिवर्सिटी 5 हजार छात्रों से 25 हजार तक पहुंच गई है। वहीं योगा के साथ मेक इन इंडिया से देश को आगे बढ़ाया है।
बाबा रामदेव ने भी भीमताल आने पर खुशी जताई। मैं अभिभूत हूं कि भारत ही नहीं पूरे विश्व की शिक्षा पद्वति में गुरूकुलीय मूल्यों का समावेश होगा। इस कार्यक्रम को गुरुकुलीय शिक्षा पद्वति, गुरुकुलीय जीवन पद्वति और गुरुकुलीय विचार संस्कार का समावेश करने के इस कार्यक्रम की बाबा ने शुभकामनाएं दी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *