राज्य के मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 2012 कैडर के आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल चार साल का होगा। उन्हें नई जिम्मेदारी संभालने के लिए रिलीव कर दिया जाए।
टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में डेप्यूटी सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। केंद्र में उनका कार्यकाल चार साल का होगा। वह कुछ महीने पहले ही टिहरी के जिलाधिकारी बनाए गए थे। इससे पहले मंगेश रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी थे। उन्हें बेहद ईमानदार और अपने काम के प्रति जुनूनी स्वभाव वाला अधिकारी माना जाता है।
राज्य के मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 2012 कैडर के आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्त किया गया है। पद संभालने के बाद से उनका कार्यकाल चार साल अथवा अगले आदेश तक होगा। इसलिए उन्हें नई जिम्मेदारी संभालने के लिए रिलीव कर दिया जाए। कार्मिक विभाग की ओर से नियुक्ति का आदेश जारी होने की तारीख से तीन हफ्ते के भीतर उक्त अधिकारी को अपनी नई जिम्मेदारी ग्रहण करनी होती है। हालांकि इस पत्र में उन्हें अंडर सेक्रेटरी बनाने की बात है लेकिन इस पर संशोधन आ गया है, क्योंकि अंडर सेक्रेटरी के लिए न्यूनतम सेवाकाल नौ साल का होता है, लिहाजा वह डेप्यूटी सेक्रेटरी बनाए गए हैं। मंगेश 2012 कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
मंगेश घिल्डियाल ने कुमायूं यूनिवर्सिटी नैनीताल से फिजिक्स में एमएससी की, इसके बाद उन्होंने स्कूल ऑफ फिजिक्स, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से लेजर साइंस में एमटेक भी किया। वर्ष 2008 में उन्हें डीआरडीओ में नियुक्ति मिली। इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी की और पहले ही प्रयास में आईपीएस चुने गए। साल 2012 में वह यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में देशभर में चौथा स्थान हासिल कर आईएएस बने। उन्होंने उत्तराखंड कैडर चुना।
मंगेश घिल्डियाल की पहली पोस्टिंग हरिद्वार के लक्सर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में हुई। इसके बाद उन्हें चमोली का सीडीओ बनाया गया। अक्टूबर 2016 में मंगेश घिल्डियाल बागेश्वर के जिलाधिकारी बनाए गए। यहां उनका कार्यकाल शानदार रहा और जब उनका तबादला हुआ तो लोगों ने इसका विरोध किया।
17 मई 2017 को मंगेश घिल्डियाल रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी बने। यहां उनका कार्यकाल कई उपलब्धियों भरा रहा। उनके कार्यकाल में रुद्रप्रयाग को देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रथम स्थान मिला। उन्हें दो बार मुख्यमंत्री सुशासन एवं उत्कृष्टता पुरस्कार भी दिया गया है। वर्ष 2019-20 के लिए रुद्रप्रयाग को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार में प्रथम स्थान मिला। मई 2020 में उन्हें टिहरी का डीएम बनाया गया। वह पौड़ी के नैनीडांडा ब्लॉक के टांड्यू गांव से हैं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *