भाजपा और कांग्रेस अपने पार्टी के रूठे हुए नेताओं को मनाने में लगी हुई है। कहा जा रहा है इनमें से कुछ रूठे हुए तो मान गये हैं जिनको पार्टी ने आगे और पद देने की बात कही है। वहीं आज उम्मीदवारों के नाम वापसी का भी आखिरी दिन है इससे ही पता चलेगा कि इन चुनावों में कितने उम्मीदवार अपनी किश्मत आजमांएगे।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कुल 727 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया है। आज विधानसभा चुनावों के नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है। नाम वापस होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची आयेगी। इसके बाद तय होगा कि 70 विधानसभा सीटों पर कितने उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे।
भाजपा और कांग्रेस अपने पार्टी के रूठे हुए नेताओं को मनाने में लगी हुई है। कहा जा रहा है इनमें से कुछ रूठे हुए तो मान गये हैं जिनको पार्टी ने आगे और पद देने की बात कही है। वहीं आज उम्मीदवारों के नाम वापसी का भी आखिरी दिन है इससे ही पता चलेगा कि इन चुनावों में कितने उम्मीदवार अपनी किश्मत आजमांएगे।
पौड़ी गढ़वाल विधानसभा क्षेत्र से आज 4 विधानसभा क्षेत्रों से 5 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है। जिसमें पौड़ी विधानसभा आम आदमी पार्टी से मनोरथ निराला तथा निर्दलीय प्रत्याशी भरत लाल शामिल हैं। चौबट्टाखाल विधानसभा आम आदमी पार्टी से मंजू नेगी, कोटद्वार विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति देवी तथा लैंसडाउन से निर्दलीय प्रत्याशी डबल सिंह द्वारा नाम वापस लिया गया। इसके अलावा श्रीनगर विधानसभा तथा यमकेश्वर विधानसभा से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया है।
पौड़ी गढ़वाल जिले में अब कुल 47 प्रत्याशियों द्वारा चुनाव लड़ा जाएगा। जिसमें पौड़ी विधानसभा से 8, श्रीनगर विधानसभा से 7, यमकेश्वर विधानसभा से 5, कोटद्वार विधानसभा से 11, चौबट्टाखाल विधानसभा से 9 तथा लैंसडाउन विधानसभा से 7 प्रत्याशी शामिल हैं, जिनमें 7 प्रत्याशी निर्दलीय हैं।
वहीं केदारनाथ और रूद्रप्रयाग जिले की विधान सभाओं हेतु 27 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिसमें से आज एक-एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया है। केदारनाथ के रिटर्निंग अधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र केदारनाथ से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाली माला तिवारी पत्नी योगेश चंद्र ने आज अपना नाम वापस ले लिया है। केदारनाथ विधान सभा से नामांकन दाखिल करने वाले 14 उम्मीदवारों में एक नामांकन वापस लेने पर अब कुल 13 प्रत्याशी चुनाव लडेंगे।
रुद्रप्रयाग की रिटर्निंग अधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी लक्ष्मी देवी पत्नी शूरवीर लाल ने अपना नाम वापस ले लिया है। बताया कि रुद्रप्रयाग विधान सभा से नामांकन दाखिल करने वाले 13 उम्मीदवारों में एक नामांकन वापस लेने पर अब कुल 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
टिहरी जिले की छह में से चार विधानसभा सीटों पर पांच उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए हैं। जबकि धनोल्टी और नरेंद्रनगर सीट पर किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। टिहरी, प्रतापनगर और घनसाली सीट पर आम आदमी पार्टी के वैकल्पिक प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं। वहीं घनसाली सीट पर भाजपा को बड़ी सफलता मिली है। यहां भाजपा के बागी प्रत्याशी ने अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में नाम वापस लिया है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *