उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण यहां पर लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। देहरादून में आजकल लोगों को बुखार और डेंगू होने की काफी शिकायतें आ रही है। हालांकि नगर निगम देहरादून का कहना है कि निगम की ओर से लगातार फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है।
नगर निगम के कई प्रयासों के बावजूद देहरादून में डेंगू की मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है जो कि प्रशासन के लिए भी एक समस्या बनी हुई है।
एक तरफ जहां नगर निगम का कहना है कि शहर के सभी इलाकों में निगम द्वारा लगातार फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है उसके बावजूद डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या निगम के इस दावे पर सवाल खड़े करती नजर आ रही है।
नगर आयुक्त मनोज गोयल का कहना है कि इस वक्त डेंगू के मच्छरों का ब्रीडिंग सीजन चरम पर है जिसके चलते निगम के प्रयासों के बावजूद मच्छरों का पनपना जारी है, निगम अपने स्तर से सभी तैयारियां कर रहा है।
हालांकि जनता डेंगू के मच्छरों से बचाव के लिए जो गाइडलाइंस हैं उनका ठीक से पालन नहीं कर रही है, खासतौर पर कूलर और फ्रिज के भीतर जो पानी जमा रहता है उस पर डेंगू के मच्छर ज्यादा पनपते हैं साथ ही नगर आयुक्त ने जनता से अपने आस पास के क्षेत्रों में उचित सफाई व्यवस्था रखने की अपील भी की है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *