एनडीएमए सदस्य राजेंद्र सिंह ने आपदा मित्र को लेकर मोबाइल एप के लॉन्चिंग में पहुँच कही ये बात।
राजेंद्र सिंह, सदस्य, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बैंगलोर में “आपदा-मित्र” योजना के उन्नयन के लिए ‘एमआईएस और मोबाइल ऐप के लिए राष्ट्रीय स्तर की लॉन्चिंग सह प्रशिक्षण कार्यशाला’ के दौरान एक मुख्य भाषण दिया।
आपदा मित्र योजना
प्राकृतिक आपदाओं के कारण गांव के लोग फस जाते हैं। और ऐसे में मदद के लिए काफी लोगों को आने में काफी समय लगता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपदा मित्र योजना का शुभारंभ किया गया है । इस योजना के माध्यम से 25 राज्यों में 5500 आपदा मित्रों को जोड़ा जाएगा ताकि वे प्राकृतिक आपदा से प्रभावित होने वाले गांव के लोगों को जल्द से जल्द निकालते हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके। इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा में आने वाले लोगों को सहायता प्रदान की जाएगी जिससे उनकी जान बच सकेगी।
बता दें कि शुक्रवार को राजेन्द्र सिंह (एनडीएमए) ने बैंगलोर मे”आपदा-मित्र” योजना के उन्नयन के लिए ‘एमआईएस और मोबाइल ऐप के लिए राष्ट्रीय स्तर की लॉन्चिंग सह प्रशिक्षण कार्यशाला’ के दौरान एक मुख्य भाषण दिया। जिसमें उन्होंने कहां की आने वाले वक्त में यह ऐप कारगर साबित होगा।
एनडीएमए के सदस्य राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देशों के अनुपालन में देशभर में ‘आपदा मित्र’ योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत आपदा मित्रों को 12 से 15 दिन का बचाव एवं राहत कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत देश के 720 जनपदों में से 350 जनपदों में लगभग एक लाख आपदा मित्र तैयार करने की योजना है, जिसमें उत्तराखंड भी शामिल हैं।
इस अवसर पर बसवराज बोम्मई, कर्नाटक के माननीय मुख्यमंत्री, व विभिन्न गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *