विश्व पर्यटन दिवस-2023 के अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सर जॉर्ज एवरेस्ट कॉर्टोग्राफी म्यूजियम का किया लोकार्पण

विश्व पर्यटन दिवस-2023 के अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सर जॉर्ज एवरेस्ट कॉर्टोग्राफी म्यूजियम का किया लोकार्पण

विश्व पर्यटन दिवस-2023 के उपलक्ष्य में राज्य में विभिन्न स्थानों पर पर्यटन विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस वर्ष UNWTO द्वारा विश्व पर्यटन दिवस की थीम Tourism and Green Investment निर्धारित की गयी है।

सर जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री द्वारा कॉर्टोग्राफी म्यूजियम का लोकार्पण किया। इसी आयोजन में जॉर्ज एवरेस्ट स्थित हैलीपैड को महान भारतीय पर्वतारोही राधानाथ सिकदर को समर्पित किया। आयोजन में मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता तथा युगल किशोर पंत, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् तथा होटल एवं होम स्टे एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

सतपाल महाराज ने अपने अभिभाषण में सर जॉर्ज एवरेस्ट तथा राधानाथ सिकदर द्वारा किये गये पर्वतारोहण तथा सर्वे के कार्यों की सरहाना करते हुए जॉर्ज एवरेस्ट कॉर्टोग्राफी म्यूजियम को भारत के सभी महान पर्वतारोहियों को समर्पित किया। यह म्यूजियम अपने आप में एक अनूठा म्यूजियम है, जिसमें सर जॉज एवरेस्ट द्वारा किये गये Great Trigonometric Arc Survey तथा भारतीय पर्वतारोहियों द्वारा विभिन्न हिमालीय चोटियों के सर्वे को दर्शाया गया है। साथ ही सर्वे में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों की भी जानकारी म्यूजियम में दी गयी है।

सतपाल महाराज ने पर्यटन विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत किया। महाराज द्वारा राज्य के विभिन्न जनपदों में विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों का भी विवरण दिया।

पर्यटन मंत्री द्वारा उपस्थित अतिथियों को अवगत कराया गया कि विश्व पर्यटन दिवस-2023 के अवसर पर भारत सरकार द्वारा आयोजित ठमेज ज्वनतपेउ टपससंहम प्रतियोगिता के अन्तर्गत पिथौरागढ़ जनपद स्थित सरमोली गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांव का पुरस्कार प्रदान किया गया है। इस प्रतियोगिता में भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों से पर्यटक ग्रामों की सूचना तथा प्रस्तुतिकरण का आवेदन मांगा गया था। प्रस्तुतिकरण में पर्यटक ग्रामों में पर्यटन से सम्बन्धित होने वाली विभिन्न गतिविधियों तथा पर्यटकों के लिए होम स्टे आदि सुविधाओं की जानकारी मांगी गयी थी। भारत सरकार द्वारा यह पुरस्कार राज्य द्वारा Community Involvement in Tourism का उत्कृष्ट उदाहरण है।

अनुज गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद्, मसूरी द्वारा अपने अभिभाषण में मसूरी आने वाले पर्यटकों का इस म्यूजियम में स्वागत किया तथा मसूरी से आये अन्य गणमान्य व्यक्तियों से आग्रह किया कि वे मसूरी आने वाले पर्यटकों को इस नये पर्यटक स्थल के बारे में जानकारी दें।

इस अवसर पर जनपद अल्मोड़ा में विभिन्न पर्यटन सम्बन्धी कार्यक्रमों में पेटिंग, निबन्ध, एम.टी.बी. आदि प्रतियोगितायें आयोजित कराने के साथ ही पर्यटकों तथा क्षेत्रवासियों को पर्यटन में पर्यावरण सरंक्षण सम्बन्धी सूचनायें दी गयी। वहीं जनपद पिथौरागढ़ में पैरग्लाईडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग शो के साथ-साथ रॉक क्लाईमबिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाने के साथ ही पर्यटकों के लिए स्टार गेजिंग, राफ्टिंग का भी आयोजन किया गया। पिथौरागढ़ स्थित लन्दन फोर्ट में सांस्कृति संध्या का भी आयोजन किया गया। जनपद चम्पावत में इस वर्ष नेशनल राफ्टिंग चैम्पियनशिप तथा एग्लिंग का 03 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के साथ ही नेपाल की टीमों द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है।

जनपद उत्तरकाशी में टै्रकिंग तथा माउण्टेन बाईकिंग का आयोजन किया गया। साथ ही Tourism and Green Investment पर एक गोष्ठी भी सम्पन्न हुई। वहीं जनपद टिहरी में पौधा रोपण कार्यक्रम, एम.टी.बी. तथा टै्रकिंग आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this