बॉलीवुड के खलनायक गुलशन ग्रोवर ने दूनवासियों का दिल जीत लिया। भाऊवाला में आयोजित समारोह में उन्होंने अपने कई फिल्मी डायलाग सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को गोल्डन गिल्ड अवार्ड 2023 दिये।
बॉलीवुड के खलनायक गुलशन ग्रोवर ने दूनवासियों का दिल जीत लिया। भाऊवाला में आयोजित समारोह में उन्होंने अपने कई फिल्मी डायलाग सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को गोल्डन गिल्ड अवार्ड 2023 दिये। इस कार्यक्रम का आयोजन हीलिंग ऊर्जा इंस्टीट्यूट ऑफ कास्मिक साइंस की संस्थापक हरलीन कौर ने किया। फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने अपने वीडियो संदेश में हरलीन कौर की सराहना की और उन्हें महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्थान की संस्थापक हरलीन कौर ने विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
गोल्डन गिल्ड अवार्ड्स ऑफ द ईयर 2023 के नाम से भव्य अवार्ड शो का आयोजन आज देहरादून के अतुल्यम रिसोर्ट भाऊवाला में किया गया। यह शो हीलिंग ऊर्जा इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्मिक साइंसेज देहरादून द्वारा आयोजित किया गया था और प्राइड हेल्थ एंड वेलनेस सोसाइटी (पंजीकृत) द्वारा समर्थित था। प्राइड की अध्यक्ष डॉ हरलीन कौर ने प्रेस को बताया कि पुरस्कार समर्पण प्रेरणा और पुरस्कार पाने वाले के लिए गर्व का प्रतीक हैं। जिन लोगों को सम्मानित किया जाता है, उनके खुश चेहरों और अंत में खुश परिवारों को देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। और अपनी प्रतिभा को पहचानना एक सम्मान है।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने दीप प्रज्वलित कर की। उनके साथ डॉ. एच.एस. रावत (धर्मगुरु), डॉ. हरलीन कौर (प्रेसीडेंट प्राइड), सुखराम (विधायक पांवटा साहिब), प्रीति गुप्ता (निदेशक एचआईडीएस), जीएस चीमा (एसडीएम पांवटा साहिब), एसएचओ पांवटा साहिब और निर्मल कौर (प्रेसीडेंट एमसी पांवटा)। तत्पश्चात राइजिंग स्टार संस्थान देहरादून के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना की गई। इन छात्रों ने अपने शिक्षक गुलाल शर्मा के मार्गदर्शन में समारोह के दौरान कई अन्य प्रस्तुतियां दीं।
इन्हे मिला साल 2023 का गोल्डन गिल्ड अवार्ड्स
साल 2023 के गोल्डन गिल्ड पुरस्कार एक जूरी द्वारा जांच और चयन के बाद कई श्रेणियों में दिए गए। डॉक्टर ज्योतिषी, टैरो कार्ड रीडर, फैशन हाउस, संगीत, सामाजिक कार्यकर्ता, मेकअप आर्टिस्ट, मीडिया, पत्रकार, शिक्षाविद्, उद्यमी और कई अन्य श्रेणियों में पूरे भारत के लगभग 50 पुरस्कार विजेताओं को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार बॉलीवुड सेलिब्रिटी गुलशन ग्रोवर, डॉ हरलीन कौर (सेलिब्रिटी टैरो रीडर) और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सौंपे गए।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *