गोपाल रावत 20 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बताया जाता है कि उनके परिजन बेंगलुरू से लौटे थे और उनकी बेटी कोरोना संक्रमित थीं। दो सितंबर को तबियत बिगड़ने पर गोपाल रावत को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एम्स ऋषिकेश ट्रांसफर किया गया था।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी यानी ओएसडी गोपाल सिंह रावत का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर यह सूचना दी और इसे व्यक्तिगत क्षति बताया है।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, मेरे विशेष कार्याधिकारी गोपाल रावत जी का निधन, ‘मेरी व्यक्तिगत क्षति है। वे एक कुशल और योग्य अधिकारी थे। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें। गोपाल जी के परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’
मेरे विशेष कार्याधिकारी श्री गोपाल रावत जी का निधन,मेरी व्यक्तिगत क्षति है।वे एक कुशल और योग्य अधिकारी थे।परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें।श्री गोपाल जी के परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
||ॐ शांति।।
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) September 22, 2020
गोपाल रावत 20 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बताया जाता है कि उनके परिजन बेंगलुरू से लौटे थे और उनकी बेटी कोरोना संक्रमित थीं। इसके बाद उनके परिवार के कुछ और सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। दो सितंबर को तबियत बिगड़ने पर गोपाल रावत को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एम्स ऋषिकेश ट्रांसफर किया गया था। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *