सरकार ने अर्थव्यवस्था को खोलने के लिए भले ही राहत देना शुरू कर दिया हो पर लोगों को अब भी सावधान रहना है। कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। प्रदेश में कोरोना को अब 19 हफ्ते पूरे हो चुके हैं और देखिए आंकड़े क्या कह रहे हैं….
उत्तराखंड में कोरोना के मामले अब 5900 से ज्यादा हो गए हैं। 25 जुलाई को रात 8 बजे तक राज्य सरकार की आई रिपोर्ट के अनुसार 244 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। अगर सप्ताह में कोरोना के बढ़ते मरीजों के आंकड़े देखें तो तस्वीर चिंतित करने वाली है। बीते हफ्ते में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं।
जी हां, उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक को 19 हफ्ते या कहें 133 दिन पूरे हो चुके हैं। ऐसे में अगर पिछले कुछ हफ्ते में आए मामले देखें तो बीते 19वें हफ्ते यानी 19 जुलाई से 25 जुलाई के दौरान 1685 केस सामने आए, जो सबसे ज्यादा साप्ताहिक केस है।
टेंशन दे रहे ये आंकड़े
11 वां हफ्ता 505 केस
12 554
13 482
14 516
15 490
16वां 302
17 324
18वां 859
19वां हफ्ता 1685 मामले
25 जुलाई को रात 8 बजे आए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केस 5961 हो गए हैं। इसमें कुल एक्टिव केस 2365 और ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3495 है। मौतों का आंकड़ा बढ़कर 63 हो गया है। पिछले 24 घंटे में आए केस की बात करें तो अल्मोड़ा से 6 केस, बागेश्वर से 3, चंपावत से 9 केस, देहरादून से 72, हरिद्वार से 61, नैनीताल से 30, पौड़ी गढ़वाल से 6, पिथौरागढ़ से 18, टिहरी गढ़वाल से 4, ऊधम सिंह नगर से 23 और उत्तरकाशी से 12 नए मरीज सामने आए हैं।
सीएम ऐक्टिव, टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश
उधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग एवं जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और कोविड-19 के संक्रमण तथा बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कोविड अस्पतालों में प्रत्येक बैड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने को कहा गया है। वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए कोविड से संबधित आवश्यक सामग्रियों का पर्याप्त स्टॉक रखा जाय। फ्रंट लाइन वर्कर की सुरक्षा का ध्यान रखने को भी कहा गया है।
सीएम रावत ने अधिकारियों से कहा है कि फ्रंट लाइन वर्कर फेस सील्ड, मास्क एवं अन्य मानकों का पालन करें। कोविड-19 को देखते हुए औद्योगिक संस्थानों में पूरे सुरक्षात्मक उपाय किए जाए। यह सुनिश्चित किया जाय कि औद्योगिक संस्थानों में कार्य भी प्रभावित न हो और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सर्विलांस सिस्टम और मजबूत हो। सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कारवाई की जाए। इंटेलीजेंस, एलआईयू एवं सूचना विभाग इस पर निरंतर निगरानी रखें। कोविड अस्पतालों में सीनियर डॉक्टर लगातार विजिट करें।
1 comment
1 Comment
देहरादून की जेल में कोरोना विस्फोट, 26 और कैदी निकले पॉजिटिव - Hill-Mail | हिल-मेल
July 27, 2020, 12:31 pm[…] […]
REPLY