87,000 उत्तराखंडियों ने वापसी को कराया रजिस्ट्रेशन, ट्रेनों की व्यवस्था कराने में जुटी सरकार, देखें ब्यौरा

87,000 उत्तराखंडियों ने वापसी को कराया रजिस्ट्रेशन, ट्रेनों की व्यवस्था कराने में जुटी सरकार, देखें ब्यौरा

इस मिशन के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि अभी तक 87 हजार लोगों ने वापस आने के लिए अपना पंजीकरण कराया है। इनमें अधिकांश लोग पर्वतीय जिलों के हैं।

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की मियाद दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। इस बीच देश भर में फंसे उत्तराखंडियों को वापस लाने का सबसे बड़ा मिशन शुरू होने वाला है। राज्य सरकार की ओर से प्रवासियों को वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया था। अभी तक करीब 87 हजार उत्तराखंडियों ने संबंधित पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है।

इस बीच, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य से बाहर फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस राज्य में लाने की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित राज्यों से समन्वय बनाते हुए सुनियोजित तरीके से सारी व्यवस्था की जाए। इसमें पूरी सावधानी के साथ व्यक्तिगत दूरी, मास्क, सेनेटाइजेशन आदि मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। जिन लोगों को वापस लाया जाना है, कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उनकी समुचित स्क्रीनिंग की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप ही सारी कार्यवाही हो। राज्य में आने पर यदि होम क्वारेंटाईन किया जाता है तो यह भी सुनिश्चित किया जाए कि होम क्वारेंटाईन का सख्ती से पालन हो। इसके लिये आवश्यक होने पर ग्राम प्रधानों को कुछ अधिकार दिए जा सकते हैं।

इस मिशन के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि अभी तक 87 हजार लोगों ने वापस आने के लिए अपना पंजीकरण कराया है। इनमें अधिकांश लोग पर्वतीय जिलों के हैं।

यह भी देखें – लॉकडाउन 3: रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में क्या बंद रहेगा, क्या खुलेगा..सब जानिये यहां

रेल मंत्री से स्पेशल ट्रेनें चलाने का अनुरोध

उत्तराखंड से बाहर फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से विभिन्न मार्गो पर 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है। इस पर रेल मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि लंबी दूरी की ट्रेनों की अनुमति दे दी जाएगी जबकि कम दूरी की ट्रेनों के लिए गृह मंत्रालय से अनुमति की आवश्यकता होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली, चंडीगढ़ में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग हैं, जो राज्य में आना चाहते हैं। इसलिए इन स्टेशनों से भी ट्रेन चल सकें, इस बारे में वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध करेंगे।

https://www.facebook.com/tsrawatbjp/videos/2684275291856158/

 

रूट जिन पर ट्रेनें चलाने की अपील की गई

दिल्ली से देहरादून
दिल्ली से हल्द्वानी
चंडीगढ़ से देहरादून
लखनऊ से देहरादून
लखनऊ से हल्द्वानी
जयपुर से देहरादून
जयपुर से हल्द्वानी
मुंबई से देहरादून
मुंबई से हल्द्वानी
भोपाल से देहरादून
बैंगलोर से देहरादून
अहमदाबाद से देहरादून

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this