अगले साल होने वाले हरिद्वार महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के साथ ही त्रिवेंद्र सरकार ने इसे ग्रीन कुंभ के तौर पर आयोजित करने का फैसला किया है। जी हां, सरकार ने बजट में इसके लिए 1205 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसमें आनेवाले
अगले साल होने वाले हरिद्वार महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के साथ ही त्रिवेंद्र सरकार ने इसे ग्रीन कुंभ के तौर पर आयोजित करने का फैसला किया है। जी हां, सरकार ने बजट में इसके लिए 1205 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसमें आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थायी और अस्थायी कार्य किए जाएंगे। सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि बड़ी संख्या में आने वाले लोगों को गंगा स्नान के बाद चारधाम की यात्रा के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए।
इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने चारधाम और ऑलवेदर रोड को महाकुंभ से पहले पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कुंभ के लिए सरकार ने अलग से सुरक्षा व्यवस्था पर 60.12 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो के अलावा ड्रोन की भी मदद ली जाएगी।
पढ़ें: सीएम रावत की घोषणा से गैरसैंण में जश्न
आपको बता दें कि महाकुंभ के आयोजन के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने केंद्र से भी पांच हजार करोड़ की अलग से मांग की है। अभी तक सरकार ने कुंभ के कार्यों के लिए 250 करोड़ का बजट जारी किया है। राज्य सरकार को उम्मीद है कि जल्द ही केंद्र से फंड मिल जाएगा। माना जा रहा है कि हरिद्वार महाकुंभ में करीब 10 करोड़ श्रद्धालु आ सकते हैं। ऐसे में भीड़ नियंत्रण पर सरकार ने फोकस किया है।
सरकार ने बजट में कुंभ मेले में बेहतर व्यवस्थाओं और पुलिस आधुनिकीकरण के संकल्प को दोहराया है। लोगों के सहयोग से शांति बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और पर्यटन गतिविधियों को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिए पुलिस विभाग का निरंतर आधुनिकीकरण किया जा रहा है। नई पुलिस चौकी स्थापित की जा रही है। पुलिस और जेल विभाग के लिए 2174.33 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित की गई।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *