फ्लाइट से उत्तराखंड आने वाले यात्री ध्यान दें, आपके लिए भी अनिवार्य है यह काम

फ्लाइट से उत्तराखंड आने वाले यात्री ध्यान दें, आपके लिए भी अनिवार्य है यह काम

देश में आज से घरेलू उड़ानें शुरू हो गई हैं। ऐसे में अगर आप देश के किसी शहर से उत्तराखंड जा रहे हैं या जाने का प्लान है तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि वहां उतरने के बाद आपको क्या-क्या करना होगा।

लॉकडाउन 4 में आज यानी 25 मई से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लिए भी घरेलू उड़ानें (Flight in Uttarakhand) शुरू हो गई हैं। ऐसे में आपको यह समझने की जरूरत है कि अगर प्लेन से उत्तराखंड में उतरते हैं तो क्या नियम (guidelines flying to Uttarakhand) होंगे और क्या दूसरे यात्रियों की तरह संस्थागत क्वारंटीन जरूरी होगा? आइए समझते हैं कि प्लेन के यात्रियों के लिए उत्तराखंड में क्या नियम होंगे।

1- सरकार ने साफ कर दिया है कि उत्तराखंड आने वाले सभी लोगों को 10 दिन संस्थागत क्वारंटीन होना होगा। अगर आप होटल में क्वारंटीन होना चाहते हैं तो उसका खर्च आपको खुद उठाना होगा। यात्रियों के पास विकल्प है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार होटल चुनें और फिर राज्य सरकार के नियमानुसार क्वारंटीन होना पड़ेगा।

पढ़ें- कोरोना संकट में उत्तराखंड के दो सपूतों ने पेश की मिसाल

2- उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने उड्डयन मंत्रालय और केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के तहत एसओपी जारी की है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया है कि होटल की एक सूची एयरपोर्ट पर स्थापित हेल्प डेस्क पर उपलब्ध रहेगी। यात्री अपनी पसंद से क्वारंटीन सेंटर का चयन कर सकेंगे। इसकी दरें राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई हैं।

3- एसओपी के मुताबिक, अंतरराज्यीय उड़ानों से आवागमन करने के लिए उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट http://dsclservices.in/uttarakhand-migrant-registration.php पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

4- यात्रियों को कोविड-19 के तहत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। एयरपोर्ट पर एक हेल्थ डेस्क होगी, जहां सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

5- घरेलू उड़ानों से यात्रियों की आने-जाने की व्यवस्था देखने के लिए नोडल अफसरों की तैनाती की गई है। गढ़वाल आयुक्त डॉ. रविनाथ रमन और आईजी एसडीआरएफ संजय गुंज्याल को स्टेट नोडल अफसर बनाया गया है। ये दोनों अफसर राज्यों के बीच समन्यव स्थापित करेंगे।

6- जिलाधिकारी को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। विमानों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखने के लिए एसडीएम और डिप्टी एसपी को एडिशनल नोडल अफसर नियुक्त किया गया है।

7- जिला प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट पर भी एक विशेष अफसर तैनात होगा। एक अन्य लाइजन अफसर पुलिस विभाग से मौजूद होगा। उनके सहयोग से यात्रियों की मदद के लिए एयरपोर्ट पर एक हेल्प डेस्क बनाई गई है।

8- एयरपोर्ट अथॉरिटी के सहयोग से लाइजन अफसर हवाई यात्रा से आने व जाने वाले यात्रियों की सूची तैयार करेंगे, जिसमें उनके आने की तारीख व पहुंचने का समय, पता और मोबाइल नंबर दर्ज होगा। ये सूचना जिला नोडल अधिकारी और मुख्य कंट्रोल रूम से साझा करनी होगी। लाइजन अफसर सुनिश्चित करेंगे कि क्वांरटीन सेंटरों तक लोग पहुंचें और नियमों का पालन हो।

1 comment
Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

1 Comment

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this