सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उत्तराखंड मूल के लोग परिश्रमी, ईमानदार और संवेदनशील होते हैं। यह देखकर अच्छा लगता है कि बड़ी संख्या में पहाड़ के लोग दिल्ली पुलिस का हिस्सा हैं। यह दुनिया के सबसे बेहतरीन पुलिस बलों में से एक है।
दिल्ली पुलिस में उत्तराखंड मूल के अधिकारियों के एक दल ने रविवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस द्वारा लोगों की मदद के लिए अपनाए जा रहे नए तौर-तरीकों के बारे में जानकारी दी और कोरोना काल के अपने अनुभवों को साझा किया।
बहुत ही अनौपचारिक तरीके से हुई इस मुलाकात में सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उत्तराखंड मूल के लोग परिश्रमी, ईमानदार और संवेदनशील होते हैं। यह देखकर अच्छा लगता है कि बड़ी संख्या में पहाड़ के लोग दिल्ली पुलिस का हिस्सा हैं। यह दुनिया के सबसे बेहतरीन पुलिस बलों में से एक है। आपकी पहली जिम्मेदारी लोगों के प्रति है, पुलिस का संवेदनशील रवैया आम लोगों में भरोसा जगाने का काम करता है।
सीडीएस रावत से मुलाकात करने वाले अधिकारियों में आईपीएस अधिकारी, एसीपी और कई थानों के एसएचओ शामिल थे। इनमें आईपीएस अधिकारी एवं एडीशनल डीसीपी वेस्ट सुबोध गोस्वामी, डीएएनपीएस पीटीसी लक्ष्य पांडे, खजूरी खास के एसीपी हरीश कुकरेती, एसीपी ऑपरेशन नॉर्थ ईस्ट नरेश खांका, एसीपी क्राइम मनोज पंत, एसीपी कैलाश चंद्र शर्मा, एसीपी वीरेंद्र सिंह सजवाण, एसीपी ललित मोहन नेगी, इंस्पेक्टर कैलाश बिष्ट, इंस्पेक्टर विनोद बडोला, इंस्पेक्टर रविंद्र बडोला, इंस्पेक्टर भगवती प्रसाद थपलियाल, इंस्पेक्टर प्रेम खंडूरी, इंस्पेक्टर राकेश कोडियाल, इंस्पेक्टर संतन सिंह रावत, इंस्पेक्टर राजीव शाह, इंस्पेक्टर प्रमोद जोशी, इंस्पेक्टर प्रेम सिंह नेगी, इंस्पेक्टर रविंदर सिंह बिष्ट, इंस्पेक्टर अजय सिंह नेगी, इंस्पेक्टर दया सागर, इंस्पेक्टर आकाश रावत, इंस्पेक्टर उमेश बर्थ्वाल, इंस्पेक्टर त्रिभुवन नेगी, इंस्पेक्टर संजय रावत, इंस्पेक्टर संजय भट्ट और इंस्पेक्टर शिव राज सिंह बिष्ट शामिल थे।
1 comment
1 Comment
Your Name *Chanchal yadav
March 3, 2021, 12:01 pmWhat its true
REPLY