पाबंदियों से छूट और बाजारों में भीड़ बढ़ती गई तो कोरोना की तीसरी लहर देश में 4-8 हफ्ते में आ सकती है। एम्स डायरेक्टर गुलेरिया समेत कई विशेषज्ञों ने इस बात को लेकर आगाह किया है। ऐसे में गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि कोविड महामारी की दूसरी लहर के बाद प्रतिबंधों में छूट के बावजूद कोताही न बरतें। राज्यों को कोविड अनुकूल व्यवहार, जांच, निगरानी, उपचार और टीकाकरण की पांच सूत्रीय रणनीति का पालन करने की सलाह दी गई है।
उत्तराखंड में कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं। 200 के आसपास नए मामले देख सरकार ने कुछ ढील देने का फैसला किया है। हालांकि नए केस भले ही स्थिर हो गए हैं लेकिन कोरोना अभी गया या खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में कहा जा सकता है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी जारी है।
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए पूरी तरह से कोरोना कर्फ्यू नहीं हटाने का फैसला किया है।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई और निर्णय लिया गया कि कोविड कर्फ्यू को 22-29 तारीख तक कई रियायतों के साथ जारी रखा जाएगा।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब दुकानें हफ्ते में पांच दिन खुलेंगी और वीकेंड में शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी। होटल और रेस्टोरेंट अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकते हैं।
वीडियो में देखिए सरकार के फैसले की बड़ी बातें
चार धाम यात्रा को लेकर भी अपडेट
- एक जुलाई से शुरू हो रही चार धाम यात्रा
- पहले चरण में स्थानीय लोगों को मिलेगा दर्शन का मौका
- उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के लोग कर सकेंगे दर्शन
- 11 जुलाई से प्रदेश के सभी जिलों के लिए चार धाम यात्रा शुरू होगी
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *