रैबार में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के जो लोग बाहर हैं, जिन्होंने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है, हम सभी क्षेत्रों में काम करने वाले ऐसे लोगों के विचार जानना चाहते हैं कि कैसे हम मिलकर अपने प्रदेश को आत्मनिर्भर बना सकें। अपनी भौगोलिक परिस्थितियों और विभिन्नताओं में कैसे सामंजस्य बिठाया जाए और कैसे हम आगे बढ़े। इस पर लगातार मंथन चल रहा है।
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट गवर्नर गुरमीत सिंह (रिटा.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ऋषिकेश के गंगा रिसोर्ट में आयोजित रैबार एक नए उत्तराखंड का कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उत्तराखंड से संबंध रखने वाली तमाम हस्तियों ने उत्तराखंड के विकास के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई। कार्यक्रम के दौरान दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को विशेष श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, नेशनल टेक्नीकल रिसर्ट आर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ) के प्रमुख अनिल धस्माना, मशहूर गीतकार एवं सेंसर बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी, इंडियन स्पेस एसोसिएशन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट (रिटा.), एनडीएमए के मेंबर राजेंद्र सिंह, एनडीआरआई करनाल के निदेशक डा. मनमोहन सिंह चौहान, सीडीएस जनरल बिपिन रावत के मामा कर्नल सत्यपाल परमार (रिटा.), ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं ने भी शिरकत की।
सुबह के सत्र को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह हमारे राज्य के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि राज्य में कृषि के क्षेत्र में काफी काम किया जा रहा है। राज्य को केंद्र द्वारा कई पुरस्कार मिले हैं।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.) ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के सेना में योगदान को याद करते हुए कहा कि रैबार बड़ा ही खूबसूरत शब्द है। संदेश देने के लिए गंगा के किनारे से बेहतरीन कोई जगह नहीं हो सकती। उत्तराखंड के इन सपूतों को देवभूमि के विकास के लिए एक मंच पर लाने की कोशिश बहुत अच्छी है। इसके लिए हिल-मेल को बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। यहां हो रहे विकास कार्यों को देखकर ऐसा नजर भी आता है। उत्तराखंड सैनिकों की भूमि है। मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूं कि राजभवन देश की सेवा करने वाले सैनिकों के लिए हमेशा खुला है।
सीएम धामी ने कहा कि विश्वास ही नहीं होता कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत अब हमारे बीच नहीं हैं. वो देश और प्रदेश का गौरव थे. उनकी सादगी और सरलता से लगता ही नहीं था कि वो सीडीएस जैसे शीर्ष ओहदे पर थे। वीर शहीद जनरल बिपिन रावत का उत्तराखंड से बेहद लगाव था। वह मेरे लिए एक अभिभावक के समान थे। आज भी जब उनके साथ बिताया समय याद आता है तो आंखें भर आती हैं। सीएम धामी ने कहा कि हम सभी के आदर्श ,टल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है और हम इसी सुशासन की परिकल्पना को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। आज के दिन पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की भी जयंती है हम उनको भी नमन करते हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के जो लोग बाहर हैं, जिन्होंने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है, हम सभी क्षेत्रों में काम करने वाले ऐसे लोगों के विचार जानना चाहते हैं कि कैसे हम मिलकर अपने प्रदेश को आत्मनिर्भर बना सकें। अपनी भौगोलिक परिस्थितियों और विभिन्नताओं में कैसे सामंजस्य बिठाया जाए और कैसे हम आगे बढ़े। इस पर लगातार मंथन चल रहा है।
उन्होंने कहा कि जब मैं इस राज्य के पहाड़ों की ओर देखता हूं तो मुझे एक प्रतिध्वनि सुनाई पड़ती है, जोकि ईमानदारी, सच्चाई,साहस और दैवीय प्रकाश की प्रतिध्वनि है। उन्होंने कहा कि हम बोधिसत्व कार्यक्रम की अभी तक 4 श्रृंखलाएं आयोजित कर चुके हैं। इस कार्यक्रम के तहत अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों के माध्यम से उत्तराखंड के विकास के हेतु नए बिंदुओं को शामिल कर, विकास की गति को तेज करना हमारा उद्देश्य है।
उन्होंने कहा, पहाड़ में हम में से अधिकतर लोग रेल को लेकर बड़े उत्साहित रहते हैं. हमारे गांवों में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने कभी रेल नहीं देखी, ऐसे बहुत से लोगों को आप भी जानते होंगे जिनके लिए रेल किसी सपने से कम नहीं लेकिन अब ये सपना भी पूर्ण होने जा रहा है। आज 16 हजार 216 करोड़ रुपये की 125 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है और इस योजना को वर्ष 2024-25 तक पूरा कर लिया जाएगा। हमने हर क्षेत्र में का करने का प्रयास किया है। 5 महीने के कार्यकाल में मैंने पूरी क्षमता के साथ अपना काम किया। हम सब मिलकर उत्तराखंड को नंबर वन राज्य बनाएंगे। जब 2025 में उत्तराखंड के 25 साल होंगे आप नंबर वन उत्तराखंड देखेंगे।
एनटीआरओ के प्रमुख अनिल धस्माना ने कहा कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उत्तराखंड में काफी संभावनाएं हैं। देश का पहले ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर इसी राज्य में हैं। यहां से देश के लिए बड़े कार्य हो रहे हैं। उन्होंने सीडीएस जनरल रावत से अपने संबंधों का भी जिक्र किया। वहीं ले. जनरल अनिल भट्ट ने स्पेस टेक्नोलॉजी की बात की जबकि एनडीआरआई के निदेशक डा. मनमोहन सिंह चौहान के कहा कि आधुनिक खेती और डेयरी तकनीक अपनाकर उत्तराखंड के किसान प्रगति कर सकते हैं। राजेंद्र सिंह ने एनडीएमए ने द्वारा उत्तराखंड में की गई पहल का जिक्र किया।
मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में अक्सर हम सुनते थे कि ‘फूल वही सर चढ़ा जो चमन से निकल गया, इज्जत उसी को मिली जो वतन से निकल गया’ इसे बदलने की आवश्यकता है। जो बाहर चला गया, अपना नाम कर लिया उसकी प्रतिध्वनि यहां सुनाई देती थी। इसे बदलना होगा और रैबार कार्यक्रम उस दिशा में अहम कदम है।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, और मैं दावे के साथ आज कह सकता हूं कि वह पीएम नहीं बनते तो उत्तराखंड अलग राज्य नहीं बनता। सीडीएस रावत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी मैं उनसे मिलता वह हमेशा उत्तराखंड के विकास की बात करते थे। गणेश जोशी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने फैसला किया है कि देहरादून में बन रहे सैन्य धाम का नाम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा।
आईटीबीपी के एडीजी मनोज रावत ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए कहा कि आज का वातावरण काफी अलग है। हम अपने उत्तराखंड के महानायक और देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को रैबार के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी मुझे कोई भी मसला होता था, मैं सीडीएस जनरल रावत के पास जाता था और समाधान हो जाता था।
स्वामी वीरेंद्रानंद गिरि जी महाराज, महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा ने कहा कि बॉर्डर पर स्थित गांवों के लोगों को वहां रोकना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हमें 14 से 24 साल के बच्चों की चिंता करनी है, उन्हें सही मार्ग दिखाने की जरूरत है।
इंडिया फाउंडेशन के डायरेक्टर शौर्य डोभाल ने कहा कि जब हम सरकार की बात करते हैं तो दो चीजों की उससे अपेक्षा की जाती है। पहला, सुरक्षा और दूसरा खुशहाली। समय के साथ दोनों क्षेत्रों में यह बढ़ती जाती है। उत्तराखंड का देश की सुरक्षा में अमूल्य योगदान है। अब खुशहाली की दिशा में आगे बढ़ने है।
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड की लोकगायिका रेखा धस्माना ने सीडीएस जनरल रावत के लिए विशेष रूप से लिखा गीत गया। इसके साथ ही उन्होंने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को भी सुरीली श्रद्धांजलि दी। आईटीबीपी के प्रख्यात गायक अर्जुन खेरियाल ने भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को सुरीली श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की कई जानी मानी शख्सियतों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में हिल-मेल शिखर पर उत्तराखंडी टॉप-50 पत्रिका का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में आज तक के संपादक मनजीत नेगी का विशेष योगदान रहा।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *