सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना को मिली मंजूरी

सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना को मिली मंजूरी

कैबिनेट ने सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना को मंजूरी दी अग्निशामकों को संबंधित सेवा अधिनियमों के तहत चार साल के लिए नामांकित किया जाना है। तीन सेवाओं में लागू जोखिम और कठिनाई भत्ते के साथ आकर्षक मासिक पैकेज चार साल की सगाई की अवधि पूरी होने पर अग्निवीरों को एकमुश्त ‘सेवा निधि’ पैकेज का भुगतान किया जाएगा

परिवर्तनकारी सुधार में, कैबिनेट ने सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना को मंजूरी दी अग्निशामकों को संबंधित सेवा अधिनियमों के तहत चार साल के लिए नामांकित किया जाना है। तीन सेवाओं में लागू जोखिम और कठिनाई भत्ते के साथ आकर्षक मासिक पैकेज चार साल की सगाई की अवधि पूरी होने पर अग्निवीरों को एकमुश्त ‘सेवा निधि’ पैकेज का भुगतान किया जाएगा इस साल 46,000 अग्निशामकों की भर्ती की जाएगी 90 दिनों में शुरू होंगी भर्ती रैलियां भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सशस्त्र बलों के पास एक युवा, फिटर, विविध प्रोफ़ाइल होना चाहिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना को मंजूरी दी।

इस योजना को अग्निपथ कहा जाता है और इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। अग्निपथ देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है। अग्निपथ योजना को सशस्त्र बलों के युवा प्रोफाइल को सक्षम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह उन युवाओं को अवसर प्रदान करेगा जो समाज से युवा प्रतिभाओं को आकर्षित करके वर्दी दान करने के इच्छुक हो सकते हैं जो समकालीन तकनीकी प्रवृत्तियों के अनुरूप हैं और समाज में कुशल, अनुशासित और प्रेरित जनशक्ति को वापस लाते हैं। जहां तक ​​सशस्त्र बलों का सवाल है, यह सशस्त्र बलों के युवा प्रोफाइल को बढ़ाएगा और जोश और जज्बा को एक नया पट्टा प्रदान करेगा, साथ ही साथ एक अधिक तकनीकी जानकार सशस्त्र बलों की ओर एक परिवर्तनकारी बदलाव लाएगा – जो वास्तव में जरूरत है घंटे का। यह परिकल्पना की गई है कि इसे लागू करने से भारतीय सशस्त्र बलों की औसत आयु लगभग 4-5 वर्ष कम हो जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक ने भारत सरकार द्धारा सक्षम नागरिक व सुदृढ़ सैन्य क्षमता के उद्देश्य को लेकर आज से शुरू ‘अग्निपथ’ योजना का स्वागत किया है । भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री  धामी व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष  कौशिक ने सैन्य बाहुल्य प्रदेश उत्तराखंड व इसकी देवतुल्य जनता की तरफ से इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई देकर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने ‘अग्निपथ योजना’ के माध्यम से नौजवानों के लिए भारतीय सेना के द्वार खोलने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ‘अग्निपथ योजना’ के माध्यम से भारत की सैन्य ताकत को मजबूती मिलने के साथ ही युवाओं की कौशलता और प्रतिबद्धता में भी खासा सुधार आएगा।

धामी ने मंगलवार को बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि भारतीय रक्षा व्यवस्था को लेकर पिछले कुछ सालों में कई बड़े सुधार देखने को मिले हैं। अग्निपथ योजना को लागू करने का जो निर्णय लिया गया है, उससे देश के नौजवान चार साल की सेवा सेना में दे सकेंगे। इस योजना से अग्निवीर तैयार किए जाएंगे, देश के नौजवान आर्म फोर्स में जा सकेंगे। उन्हें नई तकनीक से ट्रेंड किया जाएगा और देश को हाई स्किल आर्म फोर्स मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने की दृष्टि से यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा, इस दौरान अग्निवीरों को अच्छा वेतन मिलेगा। सेना की चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य के लिए अन्य अवसर दिए जाएंगे। चार साल की नौकरी के बाद सेवा निधि पैकेज मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत जो जवान चार साल बाद यहाँ से निकलेंगे, उत्तराखण्ड सरकार ऐसे अग्निवीरों को पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता से अवसर देगी। 17 साल 06 माह से 21 साल के युवा, 10/12वीं के छात्र आवेदन कर सकेंगे। अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि के अन्तर्गत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी, इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा। वहीं अगर कोई अग्निवीर डिसेबल हो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी, इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा देश के सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है। सैनिकों की अनेक लंबित मांगों की स्वीकृतियां प्रदान की। आज भारत रक्षा के क्षेत्र में तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा है।

पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस योजना को भारतीय सेना को विश्व में सर्वश्रेष्ठ सेना बनाने के साथ साथ देश के लिए भविष्य का अच्छा व योग्य नागरिक तैयार करने वाला बताया । उन्होने बताया कि 10 वीं व 12 वीं के बाद कोई भी युवा स्वेच्छा से इस योजना के तहत सेना में भर्ती हो सकता है ।इस दौरान युवाओं को मिलने वाला अनुभव उन्हे जिंदगी में तरक्की पाने में बेहद मददगार साबित होगा ।उन्होने प्रधानमंत्री मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम विदेशों में स्थायी तौर नागरिकों को दिये जाने वाले सैन्य प्रशिक्षण का जिक्र सुनते आए थे, लेकिन आज मोदी सरकार ने प्रबल इच्छा शक्ति से इसे साक्षात कर दिखाया।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this