श्री केदारनाथ धाम में जिन भवन स्वामियों के भवन मास्टर प्लान के तहत सुनियोजित विकास हेतु चिन्हित किए हैं उन भवन स्वामियों को जिला प्रशासन द्वारा मुआवजा राशि का वितरण किया जा रहा है।
इस बात की जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि शासनादेश 31 अक्टूबर, 2022 एवं जिलाधिकारी के आदेश 05 अगस्त, 2023 के क्रम में यात्रा वर्ष के कपाट खुलने की तिथि 25 अप्रैल से 30 जून, 2023 तक की व्यवसायिक क्षतिपूर्ति मुआवजा केदारनाथ धाम में जिन भवन स्वामियों के भवन मास्टर प्लान के तहत सुनियोजित विकास हेतु चिन्हित किए गए हैं उन भवन स्वामियों को दिनांक 22 एवं 23 अगस्त, 2023 वितरित किए जाने हेतु उप जिलाधिकारी कार्यालय ऊखीमठ द्वारा पूर्व में निर्गत सूचना दिनांक 17 अगस्त, 2023 द्वारा प्रकाशन के माध्यम से सर्व संबंधितों को सूचित किया गया है।
उन्होंने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ के गढ़वाल मंडल विकास निगम परिसर तथा तहसील मुख्यालय ऊखीमठ में भी उक्त चैक वितरण संबंधी शिविर का आयोजन करते हुए तद्नुसार संबंधित कुल धनराशि 02,86,48000 (दो करोड़ छियासी लाख अड़तालीस हजार) के सापेक्ष रु.1,79,28000 (एक करोड़ उन्यासी लाख अठाईस हजार) की धनराशि 27 भवन स्वामियों को निर्गत की गई है तथा शेष धनराशि आगामी दिवसों में वितरित की जाएगी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *