देहरादून से हिंडन एयरपोर्ट और लुधियाना शहर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की गई है। इस सेवा के शुरू होने से दिल्ली एनसीआर और लुधियाना आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
उत्तराखंड सरकार ने देहरादून से हिंडन एयरपोर्ट और लुधियाना शहर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू कर दी है। इसके लिए 19 सीटर जहाज ने ट्रायल सफल रहने के बाद विधिवत सेवा शुरू कर दी। इससे दिल्ली एनसीआर गजियाबाद, नोएडा और उद्योग नगरी लुधियाना-भठिंडा आदि आसपास के शहरों के लिए आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
उत्तराखंड सरकार ने उड़ान योजना के तहत एयर कनेक्टिविटी से बचे क्षेत्रों को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। इसमें चीन सीमा से लगे सीमांत जिले पिथौरागढ़ को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने की मांग की गई। गौरतलब रहे कि यहां कोरोना से पहले 9 सीटर जहाज चल रहा था, जो कोरोना के बाद से बंद हो गया था। ऐसे में सरकार ने केंद्र को नए सिरे से प्लान बनाकर भेजा था। केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति देते हुए फ़्लाइंगविंग कम्पनी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।
फिलहाल अभी पिथौरागढ़ नैनी सैनी एयरपोर्ट पर कुछ काम बाकी है, ऐसे में तब तक कम्पनी ने देहरादून से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गाजियाबाद, नोएडा तथा पंजाब के महत्वपूर्ण शहर लुधियाना, भठिंडा को जोड़ने के लिए गत 6 सितंबर से जौलीग्रांट से एनसीआर के नजदीक गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल तथा लुधियाना के लिए हवाई सेवा शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि लुधियाना के बाद 15 सितंबर से भटिंडा के लिए उड़ान सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी। इन तीन हवाई सेवाओं का संचालन बिग चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जाएगा, जिसमें 19 सीटर चार्टर विमानों का उपयोग किया जाएगा।
ऐसा होगा किराया
देहरादून से हिंडल एयरबेस तक पहुंचने में लगभग 50 मिनट का समय लगेगा और इसका प्रति व्यक्ति किराया 2544 रूपये होगा और हिंडन एयरबेस से लुधियाना का किराया 2098 रूपये प्रति व्यक्ति होगा। देहरादून से लुधियाना का किराया लगभग 5000 रूपये होगा तथा यहां पहुंचने में लगभग 2 घंटे का समय लग सकता है।
टिकट की बुकिंग जौलीग्रांट एयरपोर्ट की वेबसाइट पर जाकर और बिग चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी किया जा सकता है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *