हिल मेल ब्यूरो, देहरादून साउथ कश्मीर में आतंकियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में मंगलवार को उत्तराखंड के लाल और सेना के जांबाज जवान राहुल रैन्सवाल शहीद हो गए। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के छिपे होने की
हिल मेल ब्यूरो, देहरादून
साउथ कश्मीर में आतंकियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में मंगलवार को उत्तराखंड के लाल और सेना के जांबाज जवान राहुल रैन्सवाल शहीद हो गए। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इस पर सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और एसओजी के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
खुद को फंसा देख आतंकियों ने एक मकान से जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इसी दौरान आतंकियों से लोहा लेते राष्ट्रीय राइफल्स के जवान राहुल रैन्सवाल (25) शहीद हो गए। जम्मू कश्मीर पुलिस के एसपीओ राजौरी निवासी शाहबाद अहमद भी शहीद हो गए हैं।
आपको बता दें कि तल्लादेश के रियासीबमन गांव से ताल्लुक रखने वाले राहुल का परिवार चंपावत के कनलगांव में रहता है। उनके शहादत की खबर सुनते ही गांव समेत पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई। पिता और पत्नी का बुरा हाल है। शहीद राहुल के बड़े भाई राजेश रैंन्सवाल भी फौज में हैं और इस समय लखनऊ में तैनात हैं।
अवंतीपुरा में आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के सपूत राहुल रैन्सवाल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। राहुल की शहादत को कोटि कोटि नमन करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें। सरकार शहीद के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है। pic.twitter.com/gxOKsGMYsT
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 21, 2020
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, ‘अवंतीपुरा में आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के सपूत राहुल रैन्सवाल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। राहुल की शहादत को कोटि-कोटि नमन करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को इस दुख से उबरने की शक्ति प्रदान करें। सरकार शहीद के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है।’
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *