अनुराग कश्यप की पॉलिटिकल ड्रामा ‘गुलाल’ के पोस्टर के साथ दीपक डोबरियाल ने लिखा, ‘इस फिल्म में भी था मैं। पर फिल्म का नाम भूल गया। इसमें भी कुछ किया था मैंने। किसी को याद है? क्या फिल्म थी और क्या काम था मेरा?’
अभिनेता दीपक डोबरियाल की गिनती सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में होती है। अपनी पहली फिल्म ‘मकबूल’, ‘ओमकारा’ से लेकर ‘अंग्रेजी मीडियम’ तक उनके हर किरदार ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई है। फिर चाहे वह थापा हो या राजन तिवारी, पप्पी जी, गैंदा या लाल कप्तान का सांचो पंजा या फिर अंग्रेजी मीडियम के गोपी बंसल, दीपक जब भी पर्दे पर आए उनका निभाया किरदार पॉपुलर हुआ। दीपक ने अपनी अदाकारी से एक जैसी फिल्में करने की धारणा को भी तोड़ा, वह कॉमेडी में जमे तो शौर्य में कैप्टन जावेद खान के किरदार में भी…। उन्हें गुलाल के राजेंदर भाटी के लिए याद किया जाता है तो हिंदी मीडियम के श्याम प्रकाश के लिए भी।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी फिल्मों के कुछ पोस्टर साझा किए हैं और कुछ चुटीले सवाल भी पूछे हैं। विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओमकारा’ के पोस्टर के साथ दीपक ने लिखा है, ‘पोस्टर में नहीं था, पर मैं भी था इस फिल्म में। किसी को नजर आया?’ अनुराग कश्यप की पॉलिटिकल ड्रामा ‘गुलाल’ के पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा, ‘इस फिल्म में भी था मैं। पर फिल्म का नाम भूल गया। इसमें भी कुछ किया था मैंने। किसी को याद है? क्या फिल्म थी और क्या काम था मेरा?’
‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ दोनों में दीपक डोबरियाल को पप्पी के बेहतरीन किरदार के लिए याद किया जाता है। ‘तनु वेड्स मनु’ के पोस्टर के साथ दीपक ने लिखा, ‘इसमें भी था। अगली बार टैग करें तो वर्किंग स्टिल्स जरूर पोस्ट कीजिएगा।’ दिवंगत अभिनेता इरफान खान की बेहतरीन फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा, ‘इसमें भी था पर कम लोगों को पता होगा।’ अभिनेता राहुल बोस की फिल्म ‘शौर्य’ का पोस्टर साझा करते हुए दीपक ने लिखा है, ‘इसमें भी था। अपन ऐसे ही जिए जा रहे हैं बिना शिकायत के। एक दरखास्त थी। हमारा काम वर्किंग स्टिल्स से भी चल जाएगा। अगली बार टैग करें तो वर्किंग स्टिल के साथ। शुक्रिया।’
दीपक के इन पोस्टरों को इंस्टाग्राम पर डालने के बाद उनके फैंस भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कोई उनके अभिनय की तारीफ कर रहा है, तो कोई उनके डॉयलॉग याद दिला रहा है।
हिल-मेल ने भी दीपक डोबरियाल से उनके पोस्ट पर बात की। इस पर उन्होंने कहा कि यह सब चुटकी लेते हुए लिखा गया है…। यह थोड़ा कठिन समय है सबके लिए, किसी को तंग नहीं करना है। मैं अभी तक के अपने सफर से बहुत खुश हूं, कभी-कभार व्यंग्य कर लेता हूं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *