उत्तराखंड में एक के बाद एक जिलों से अच्छी खबरें मिल रही हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई अब भी जारी है लेकिन प्रदेश के कई जिलों में अब पॉजिटिव केस आने का सिलसिला थमा है। ऐक्टिव केस भी लगातार कम होते जा रहे हैं।
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण काबू में होता दिख रहा है। नए केस से ज्यादा मरीज ठीक होकर अस्पतालों से घर जा रहे हैं। इस समय कोरोना के कुल मामले 3161 से ज्यादा हैं, जिसमें 2586 लोग ठीक हो गए हैं यानी 505 ही एक्टिव केस हैं। इस बीच, जिलों से भी अच्छे संकेत मिलने लगे हैं। टिहरी के 99 प्रतिशत रिकवरी रेट हासिल करने के बाद प्रदेश के कुछ और जिले कोरोना के खिलाफ जंग जीतते दिख रहे हैं। रुद्रप्रयाग जिले में भी अब कोरोना का एक्टिव केस नहीं है। अगले 28 दिन तक यहां कोई नया केस नहीं आता है तो दोनों ही जिले कोरोना मुक्त की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे।
वो 4 जिले कौन से….
चमोली, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़ ये चार जिले ऐसे हैं जहां से पॉजिटिव केस आने का सिलसिला थमा है। चमोली जिले की बात करें तो यहां 7 जुलाई की सुबह तक कुल 76 पॉजिटिव केस हो चुके हैं पर ऐक्टिव केस मात्र 5 हैं। गौर करने वाली बात यह है कि 4 दिनों से कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है, जो एक अच्छी खबर है।
दूसरा जिला चंपावत है जहां कुल मामले 59 हो चुके हैं लेकिन यहां भी ऐक्टिव केस की संख्या अब एक अंक में 7 रह गई है। जिले में 1 मौत हुई है। यहां भी राहत की बात है कि पिछले 3 दिनों से कोरोना के मामले थम गए हैं।
पौड़ी जिले में कुल मामले 147 हैं जिसमें से 9 ऐक्टिव केस हैं, बाकी मरीज ठीक हो गए हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है। पौड़ी में पिछले एक दिन से कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है।
पढ़ें- कोरोना से जंग में टिहरी ने किया कमाल
पिथौरागढ़ में कुल मामले 67 हैं पर ऐक्टिव केस मात्र 4 हैं। यहां भी बीते 4 दिनों से कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। इन चार जिलों के अलावा दो जिले पहले से अच्छी स्थिति में पहुंच चुके हैं। टिहरी गढ़वाल में आज की तारीख में कोई भी ऐक्टिव केस नहीं है और 3 दिन से कोई नया केस नहीं आया है। एक अन्य जिला रुद्रप्रयाग है जहां ऐक्टिव केस नहीं हैं और यहां 9 दिनों से कोरोना से संक्रमित कोई मरीज नहीं आया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के दो जिलों-टिहरी और रुद्रप्रयाग के कोरोना फ्री होने के साथ ही राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की सूची में उत्तराखंड तीसरे स्थान पर आ गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि हमने अच्छी प्रगति की है और पूरे देश के लिए एक उदाहरण पेश किया है लेकिन हमें काफी सतर्कता बरतनी होगी। जब तक कि इस महामारी से जंग जीती नहीं जाती हमें अपनी लड़ाई जारी रखनी होगी। केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार इस पहाड़ी राज्य का कोविड-19 से रिकवरी रेट 80.90 प्रतिशत है जबकि देश का रिकवरी रेट 60.77 प्रतिशत है।
कोरोना के मामलों पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ अनूप नौटियाल का कहना है कि हमें सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि अनलॉक 2.0 चल रहा है। हमनें वाणिज्यिक गतिविधियों और पर्यटन के लिए राज्य को खोल दिया है इसलिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि टेस्टिंग बढ़ाने के साथ निगरानी भी सख्त रखी जाए।
1 comment
1 Comment
कानपुर कांड : काले रंग की गाड़ी में उत्तराखंड में घुसा विकास दुबे? - Hill-Mail | हिल-मेल
July 7, 2020, 9:30 am[…] […]
REPLY