कैंसर से जीते जंग, अब उत्तराखंड में नई मुहिम पर अनिल बलूनी

कैंसर से जीते जंग, अब उत्तराखंड में नई मुहिम पर अनिल बलूनी

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी लोककला एवं साहित्य, शिक्षा एवं पर्यावरण, खेल एवं पर्वतारोहण, स्वास्थ्य, मीडिया एवं कानून, फिल्म जगत समेत कई क्षेत्रों के लोगों से लॉकडाउन के बाद के उत्तराखंड को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा कर रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी कैंसर को परास्त करने के बाद कोरोना को हराने के लिए एक अनूठी मुहिम में जुटे हुए हैं। वह हर दिन उत्तराखंड की प्रबुद्ध हस्तियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लॉकडाउन के बाद के उत्तराखंड पर चर्चा कर रहे हैं। यही नहीं इससे पहले अनिल बलूनी ने देवभूमि की 51 प्रबुद्ध हस्तियों से संपर्क साधकर उनसे कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई में योगदान देने के लिए पीएम केयर्स फंड में दान करने की अपील की। उनकी इस अपील के बाद काफी लोगों ने पीएम केयर्स फंड में दान दिया है। यही नहीं अनिल बलूनी ने पांच-पांच कर इन सभी 51 दानदाताओं के नाम अपने फेसबुक पेज के जरिये लोगों को बताए। हालांकि उन्होंने दानदाताओं का अनुरोध स्वीकार करते हुए दान की राशि का ब्यौरा साझा नहीं किया।

अनिल बलूनी ने अपनी इस मुहिम के लिए उत्तराखंड में लोककला एवं साहित्य, शिक्षा एवं पर्यावरण, खेल एवं पर्वतारोहण, स्वास्थ्य, मीडिया एवं कानून, फिल्म जगत समेत कई क्षेत्र के लोगों ने संपर्क साधा। पद्म सम्मानों से सम्मानित उत्तराखंड की कई विभूतियां भी उनकी इस मुहिम से जुड़ी हैं।
अपनी मुहिम का पहला चरण पूरा होने के बाद उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘कोराना महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में अनेक महानुभावों ने सहयोग दिया। मैं अभी तक सहयोग देने वाले उन सभी 51 महानुभावों का आभार प्रकट प्रकट करता हूं, जिन्होंने मेरे आग्रह पर दान किया। बहुत बड़ी संख्या में अनेक महानुभावों ने सहयोग की इच्छा जताई है। मैं नाम साझा करने की प्रक्रिया को स्थगित करते हुए आप सभी से अनुरोध करता हूं कि पीएम केयर्स फंड में सहयोग जारी रखें, जो इस वैश्विक महामारी से लड़ने में बहुत कारगर सिद्ध होगा। माननीय प्रधानमंत्री ने अनुरोध किया है कि इस आपदा में अपने से जुड़े उन सभी लोगों का ध्यान रखें, उनके भोजन इत्यादि की चिंता करें, जिन्हें इसकी आवश्यकता है।’

लॉकडाउन के बाद के उत्तराखंड के लिए संवाद

 

अपनी मुहिम के अगले चरण में लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद उत्तराखंड की परिस्थितियों को जानने व उसके समाधान खोजने के लिए अनिल बलूनी ने राज्य की अलग-अलग विधाओं के महानुभावों से संवाद शुरू किया है। अनिल बलूनी के मुताबिक, लॉकडाउन में वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के महानुभावों से निरंतर संवाद कर विशेषज्ञों से बहुमूल्य सुझाव भी एकत्र करूंगा। इस संवाद से कृषि, बागवानी, उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वरोजगार आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े नागरिकों की दिक्कतों का अध्ययन कर एक रिपोर्ट तैयार होगी। केंद्र और राज्य से जुड़े विषय उन्हें भेजे जाएंगे और मेरे दायरे के विषयों पर मैं अपने स्तर से प्रयास करूंगा। उत्तराखंड की विभूतियों से संवाद की कड़ी में अनिल बलूनी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रसिद्ध गीतकार पद्मश्री प्रसून जोशी, पर्यावरणविद पद्मभूषण अनिल जोशी, आयुर्वेद चिकित्सक पद्मश्री वैद्य बालेंदु, जागर गायक पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, प्रसिद्ध फोटोग्राफर पद्मश्री अनूप साह से संवाद किया। सभी से उन्होंने विभिन्न मसलों पर उनसे चर्चा की।

सोमवार को अनिल बलूनी ने पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अनेक प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने यह जाना कि किस तरह पर्यटन उद्योग और उससे आजीविका चलाने वाले नागरिक वर्तमान परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। भविष्य में किस तरीके से राज्य में पर्यटन की गतिविधि को सुचारू कर सकते हैं। उन्होंने इस चर्चा के बाद फेसबुक पर लिखा, ऐसे अनेक महत्वपूर्ण सुझाव मिले हैं, जिन पर एक रिपोर्ट तैयार कर रहा हूं।

कैंसर को हराने वाले खिलाड़ी का खास जिक्र

 

अनिल बलूनी ने खासतौर पर युवा क्रिकेटर और उत्तराखंड के रणजी टीम के खिलाड़ी कमल कन्याल का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, कमल कन्याल बहुत ही प्रतिभाशाली और उदीयमान के क्रिकेटर हैं। मैंने केवल एक दानदाता का नाम अलग से लिखकर कमल के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त किया है, क्योंकि कमल कैंसर सरवाइवर हैं। उन्होंने कैंसर को मात दी और पूरी फिटनेस के साथ क्रिकेट की दुनिया में वापसी की। कमल बहुत अच्छा खेल रहे हैं, बहुत अच्छा खेलेंगे और हमें गौरवान्वित होने के बहुत सारे सुखद पल देंगे। उनका पीएम केयर्स फंड में सहयोग देने का भाव बताता है कि वह भीतर से कितने उदार और सकारात्मक हैं, जो सबको निरोग देखना चाहते हैं। क्रिकेट बहुत स्पर्धा का क्षेत्र है, जो कड़ी साधना मांगता है। ऐसे में सामान्य सी पृष्ठभूमि के कमल ने स्वयं अपना स्थान बनाया है। आज केवल उनका नाम साझा करके मेरा प्रयास है कि हम इस पर्वतपुत्र पर गौरव करें। मैं उनके द्वारा पीएम केयर्स फंड में सहयोग देने हेतु हृदय से धन्यवाद देता हूं ।

हस्तियां जिनके नाम साझा किए बलूनी ने

 

जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ,यूथ आइकॉन जुबिन नौटियाल, हिंदुस्तान के संपादक गिरीश गुरुरानी, चिकित्सक डॉक्टर अजय पांडे, होटल संचालक परवीन शर्मा, गीतकार प्रसून जोशी, पूर्व वनविभाग प्रमुख आरबीएस रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश थपलियाल, डॉक्टर कुडियाल और युवा उद्यमी सुनील उनियाल, विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही पद्मभूषण बछेंद्री पाल, लोकगायिका श्रीमती कल्पना चौहान, पीटीआई-भाषा के संपादक निर्मल पाठक, होटल समूह संचालक मुकुंद प्रसाद, विख्यात चिकित्सक डॉक्टर मैथानी, भारतीय ओलंपिक महासंघ के महासचिव राजीव मेहता, विख्यात फोटोग्राफर पद्मश्री अनूप शाह, नवभारत टाइम्स के संपादक संजय खाती, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और डीन सीएमएस रावत, अल्मोड़ा के प्रमुख अधिवक्ता आज़ाद खान। स्वामी राम हिमालय विश्वविद्यालय के कुलपति विजय धस्माना, विख्यात कलाकार हेमंत पांडे, सुप्रसिद्ध लोकगायिका मीना राणा, सोलर उद्यमी गोविंद पेटवाल, रामनगर के होटल व्यवसायी कमल त्रिपाठी। सामाजिक कार्यकर्ता एसडीसी फाउंडेशन के प्रमुख अनूप नौटियाल, वरिष्ठ अधिवक्ता डी के शर्मा, न्यूज़ 18 के वरिष्ठ पत्रकार सुमित पांडे, देहरादून के विख्यात चिकित्सक डॉक्टर केपी जोशी, हल्द्वानी के प्रमुख उद्यमी मुदित बंसल। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, टाइम्स नाउ की वरिष्ठ पत्रकार पद्मजा जोशी, वन्यजीव कार्यकर्ता ए जी अंसारी, विख्यात नेफरोलोजिस्ट डॉक्टर एचएस भंडारी, डेयरी एवं पारंपरिक कृषि प्रोत्साहक समाजसेवी नरेंद्र भसीन। सुविख्यात गौ कथा वाचक गोपालमणि, पद्मश्री श्रीमती बसंती बिष्ट जी, आम्रपाली ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सीईओ संजय ढींगरा जी, पर्यावरण सेवी आशुतोष कंडवाल और पिथौरागढ़ के विख्यात चिकित्सक डाक्टर मयंक बिष्ट। अभिनेता दीपक डोबरियाल, मैक्स हॉस्पिटल में कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल नैथानी, आजतक के वरिष्ठ पत्रकार मनजीत नेगी, डू समथिंग संस्था कोटद्वार के प्रमुख मयंक कोठारी, हल्द्वानी के युवा उद्यमी शिवेंद्र गोयल। पद्म भूषण पर्यावरणविद अनिल जोशी, लोकगायक गजेंद्र राणा, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा, हल्द्वानी के प्रमुख व्यवसायी जगदीश सिंह पीमौली, आर कस्तूरी नायडू।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this