‘मेरी यात्रा’ एप पर पर्यटकों को मिलेगी हर जानकारी

‘मेरी यात्रा’ एप पर पर्यटकों को मिलेगी हर जानकारी

हिल मेल ब्यूरो, देहरादून उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों और यहां के स्थानीय लोगों को अब एक क्लिक पर पर्यटन, होटल, स्टे होम, हेलिकॉप्टर, ट्रेकिंग, हेल्थ और मौसम से जुड़ी जानकारियां मिल सकेंगी। उत्तराखंड में सुरक्षित यात्रा के उद्देश्य से एसडीआरएफ ने ‘मेरी यात्रा’ एप

हिल मेल ब्यूरो, देहरादून

उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों और यहां के स्थानीय लोगों को अब एक क्लिक पर पर्यटन, होटल, स्टे होम, हेलिकॉप्टर, ट्रेकिंग, हेल्थ और मौसम से जुड़ी जानकारियां मिल सकेंगी। उत्तराखंड में सुरक्षित यात्रा के उद्देश्य से एसडीआरएफ ने ‘मेरी यात्रा’ एप तैयार किया गया है। यह एप यात्रा को सुरक्षित बनाने की दिशा में मददगार साबित होगा साथ ही अनेक आवश्यक सूचनाएं व महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर आपको एक साथ प्राप्त हो सकते हैं।

एसडीआरएफ सेनानायक त्रिप्ति भट्ट ने बताया कि गूगल के प्ले स्टोर से ‘मेरी यात्रा’ एप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद बिना इंटरनेट के भी पहाड़ के सुदूर इलाके में यह एप बेहद मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इस एप को डाउनलोड करें और इसका लाभ उठाएं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस एप का विधिवत शुभारंभ करते हुए इसे मील का पत्थर बताया।

‘मेरी यात्रा’ एप के जरिए यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा को दूर करने की पहल की गई है, जिसमें होटल, एटीएम, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, पुलिस चौकी, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, फायर स्टेशन, बस एवं टैक्सी सर्विस, एडवेंचर स्पोर्ट, पर्यटक स्थल ट्रैवल गाइड लाइन, ट्रैवल एजेंसी के नाम, लोकेशन, फोन नंबर, दूरी और रूट की जानकारी मिल सकेगी। यह एप ऑफलाइन भी समस्त सूचनाएं प्रस्तुत करेगा।

चारधाम में आने वाले यात्रियों को यात्रा रूट, हेलिकॉप्टर सेवा, मार्गों की स्थिति, मौसम की जानकारी, रजिस्ट्रेशन की विधि व अनेक दिशा-निर्देशों को एप में दर्शाया गया है। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एप में इमरजेंसी नम्बर भी दिए गए हैं और प्रदेश के सभी जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों के नम्बर को भी एप में दर्शाया गया है। एप में find near me option में जाकर अपने निकटम पुलिस चौकी, पेट्रोल पंप, हॉस्पिटल, होटल, रेस्टोरेंट, एटीएम, फायर स्टेशन की जानकारी मिल सकेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this