सीएम तीरथ सिंह रावत कोरोना से पूरी तरह उबर चुके हैं। वह पिछले दो दिनों से तमाम बैठकों और विकास कार्यों में भाग ले रहे थे। आज उन्होंने पूजा-पाठ कर विधिवत कामकाज शुरू कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर तस्वीरें भी शेयर की हैं।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय से सरकारी कार्य करना शुरू कर दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ ने कैंप कार्यालय में पूजा अर्चना कर कामकाज की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की दो कोरोना रिपोर्ट लगातार निगेटिव आई हैं। रविवार सुबह राजकीय दून मेडिकल अस्पताल कॉलेज की टीम ने उनका सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा था।
सीएम तीरथ ने ट्वीट कर बताया कि आज कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में भी विधिवत पूजा अर्चना कर कामकाज की शुरुआत की। इस अवसर पर कार्यालय में हवन-पूजन कर ईश्वर से कुंभ के सफल आयोजन और प्रदेशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इससे पहले उन्होंने मुनिकिरेती, ऋषिकेश में परम श्रद्धेय स्वामी दयानंद सरस्वती जी की समाधि पर पूजा अर्चना की थी।
कोरोना ने तोड़े रिकॉर्ड, उत्तराखंड में इन 12 राज्यों से आने वाले लोग 7 दिन रहेंगे होम क्वारंटीन
एक दिन पहले सीएम रावत ने हरिद्वार महाकुंभ 2021 नीलधारा, चंडीद्वीप में स्थित मीडिया सेंटर में 153.73 करोड़ की लागत के कुल 31 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया था। उन्होंने कहा कि कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *