हिल मेल ब्यूरो, देहरादून उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्मों की शूटिंग पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। वह लगातार फिल्म निर्माताओं से मुलाकात कर उन्हें देवभूमि में शूटिंग के लिए
हिल मेल ब्यूरो, देहरादून
उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्मों की शूटिंग पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। वह लगातार फिल्म निर्माताओं से मुलाकात कर उन्हें देवभूमि में शूटिंग के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हाल में मुख्यमंत्री मुंबई में थे और वहां उन्होंने जानेमाने फिल्म निर्देशकों राजकुमार हिरानी, आशुतोष गोवारिकर और जैकी भगनानी से मुलाकात की।
सीएम रावत ने बताया कि मुंबई में फिल्म निर्माताओं से मुलाकात के दौरान उन्हें उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग का बेस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में अवगत कराया।
मुंबई में फिल्म निर्देशक @RajKumarHirani , @AshGowariker, @jackkybhagnani से मुलाकात की। फिल्मकारों को उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग का बेस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए किये गए प्रयासों के बारे में अवगत कराया। pic.twitter.com/czJXa5s9EY
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) December 18, 2019
आपको बता दें कि नवंबर में टिहरी में हुए रैबार-2 के मंच से भी सीएम ने फिल्म निर्माताओं को राज्य में शूटिंग का न्योता दिया था। उन्होंने कहा था कि फिल्मकार बेहतरीन लोकेशन के लिए विदेश जाते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अपने देश में ही स्विट्जरलैंड है, आइए उत्तराखंड।
पिछले महीने मुख्यमंत्री खुद उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में शूट की जा रही हिन्दी फिल्म ‘शुभ निकाह’ के मुहूर्त शॉट के मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया था कि इस फिल्म का 90 प्रतिशत हिस्सा उत्तराखंड में फिल्माया जाना है। उनका कहना है कि फिल्मकारों के लिए उत्तराखंड शूटिंग का बेस्ट डेस्टिनेशन बन रहा है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *