शूटिंग लोकेशन देखने जल्द उत्तराखंड आएगा फिल्मकारों का दल

शूटिंग लोकेशन देखने जल्द उत्तराखंड आएगा फिल्मकारों का दल

हिल मेल ब्यूरो मुंबई से फिल्म निर्माताओं का दल जल्द ही उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग की संभावनाएं तलाशने आएगा। मुंबई में बुधवार देर शाम फिल्म जगत की नामचीन हस्तियों के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुलाकात की। इस अवसर पर उत्तराखंड में

हिल मेल ब्यूरो

मुंबई से फिल्म निर्माताओं का दल जल्द ही उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग की संभावनाएं तलाशने आएगा। मुंबई में बुधवार देर शाम फिल्म जगत की नामचीन हस्तियों के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुलाकात की। इस अवसर पर उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने और राज्य की फिल्म नीति पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने फिल्मकारों को उत्तराखण्ड में कण्डाली (बिच्छु घास) से बनी जैकेट भेंट की। सभी ने जैकेट की तारीफ की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक रूप से उपलब्ध कण्डाली से जैकेट सहित बहुत सी वस्तुएं बनाई जा सकती हैं। यह राज्य के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर उपलब्ध करा सकती है। राज्य सरकार इसे लगातार प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म इंडस्ट्रीज का आकर्षण भी काफी बढ़ा है।

गत वर्ष राज्य में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के फिल्म निर्माताओं द्वारा जो सुझाव दिए गए थे, उन्हें शामिल करते हुए फिल्म नीति 2019 लागू की गई। इसके साथ ही फिल्म जगत की बड़ी हस्तियों से संवाद कर उन्हें उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए आमंत्रित किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा 66वें राष्ट्रीय फिल्म फेयर अवार्ड्स में उत्तराखंड का चयन मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के लिए किया गया है।

राज्य सरकार की फिल्म नीति के कारण ही पिछले वर्ष 180 से अधिक फिल्मों की शूटिंग राज्य में की गई, जो एक समर्पित क्षेत्र नीति का ही परिणाम है। बड़ी संख्या में दक्षिण भारत व अन्य क्षेत्रों के फिल्मकार भी राज्य के प्रति आकर्षित हुए हैं। उत्तराखंड का प्राकृतिक सौन्दर्य फिल्मों के अनुकूल है। यहां का शांत माहौल, अपनत्व व भाईचारा फिल्म निर्माताओं को पसंद आया है। उत्तराखण्ड को ओपन फिल्म स्टूडियो कहा जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए फिल्म शूटिंग शुल्क माफ कर दिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा फिल्मों की शूटिंग से संबंधित सभी औपचारिकताएं सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर पूरी की जा रही हैं। हमारा प्रयास है कि हम पर्यटन, फिल्म व्यवसाय व फिल्म उद्योग का समन्वय कर प्रदेश को विकास की नई दिशा की ओर लेकर चलें।

देहरादून स्थित जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। देहरादून देश के प्रमुख शहरों से हवाई सेवा से जुड़ चुका है। प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों को भी वायु मार्ग से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

बैठक में उपस्थित फिल्मकारों ने उत्तराखंड सरकार द्वारा फिल्म शूटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों की गम्भीरता का इसी बात से पता चलता है कि स्वयं मुख्यमंत्री तीन बार मुंबई आकर फिल्मकारों से मिल चुके हैं।

इस अवसर पर निर्माता जैकी भगनानी, निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर, दिनेश विजयन, नितेश तिवारी, राजू हिरानी सहित फिल्म जगत से जुड़ी अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this