कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में केस बढ़े हैं। ऐसे में जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसके साथ ही पिछले एक साल में किए गए प्रयासों पर भी पानी फेर देगी। ऐसे में हरिद्वार महाकुंभ को लेकर प्रशासन ने बढ़ा फैसला लिया है।
उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों में बढ़े हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 98,646 पहुंच गई। प्रदेश में 94 और नए मामले सामने आए हैं। ऐसे ही माहौल में हरिद्वार महाकुंभ में श्रद्धालु स्नान, ध्यान, पूजा-पाठ के लिए आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने ज्यादा भीड़भाड़ वाले दिनों के लिए बड़ा फैसला किया है।
जी हां, तय किया गया है कि कुंभ में जिस दिन शाही स्नान होगा, उस दिन श्रद्धालु शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक आवाजाही नहीं कर सकेंगे। जो श्रद्धालु स्नान के लिए आएंगे, उन्हें पार्किंग के पास के घाटों पर गंगा स्नान कराया जाएगा। इस दिशा में प्रयास भी शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बैरागी द्वीप के सामने दो किमी लंबा घाट बनाया जा रहा है।
आपको बता दें कि 12 और 14 अप्रैल को शाही स्नान है और ऐसे में पांच दिनों के लिए ये व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस अवधि में चमगादड़ टापू और दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग बंद रहेंगी। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने व्यवस्था बनाई है कि यात्रियों को शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक नहीं जाने दिया जाए।
दरअसल, कोरोना वैक्सीनेशन भले ही शुरू हो चुका है पर संक्रमण की श्रृंखला अब भी जारी है यानी एक संक्रमित मरीज दूसरों को कोरोना दे रहा है। कुंभ में तो हजारों, लाखों लोग एक साथ होंगे। ऐसे में प्रशासन ने विशेष तैयारी की है।
दिल्ली से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को लक्सर बैरागी कैंप होते हुए दक्षद्वीप के पास बनी पार्किंग में लाया जाएगा। यहां स्नान की व्यवस्था होगी और उन्हें यहीं से वापस भेज दिया जाएगा, जिससे भीड़ को बढ़ने या एक जगह एकत्रित होने से रोका जा सके। 12, 14 और 27 अप्रैल को शाही स्नान हैं।
चिड़ियापुर की ओर से जो श्रद्धालु आएंगे उन्हें गौरीशंकर पार्किंग में आगे नहीं जाने दिया जाएगा। इसी तरह से दून की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को सप्तऋषि पर स्नान कराया जाएगा।
शाही स्नान के वक्त हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं का स्नान प्रतिबंधित होता है। आप या आपके परिवार में कोई कुंभ मेले में आ रहा है तो एक नंबर अवश्य नोट कर लीजिए। किसी भी तरह की जानकारी लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 1902 जारी किया है। इस पर यातायात, कोविड गाइडलाइन, खोया-पाया समेत कुंभ से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल की जा सकेंगी।
2 comments
2 Comments
लैंसडौन में लगेगा डाॅप्लर रडार, मिलेगी बादल फटने और तूफान आने की सटीक जानकारी - Hill-Mail | हिल-मेल
March 24, 2021, 7:42 pm[…] […]
REPLYSalt Bypoll : कोरोना का सेंचुरी डरा रही, उत्तराखंड में पहली बार ग्लव्स पहनकर मतदान करेंगे लोग - Hill-Mail | हिल-मे
March 25, 2021, 12:28 pm[…] […]
REPLY