उत्तराखंड चुनाव की पहली वर्चुअल रैली में बोले पीएम मोदी, देवभूमि का विकास, पवित्र कार्य, जुटे हैं जीजान से

उत्तराखंड चुनाव की पहली वर्चुअल रैली में बोले पीएम मोदी, देवभूमि का विकास, पवित्र कार्य, जुटे हैं जीजान से

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिद्वार और देहरादून के मतदाताओं को विजय संकल्प सभा के माध्यम से संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत को अपनी श्रद्धांजली दी। प्रधानमंत्री ने कहा उत्तराखंड का विकास यहां की सेवा हमारे लिए एक पवित्र कार्य है इसलिए हम उत्तराखंड के लिए जीजान से काम कर रहे हैं, पवित्र मन से काम करते हैं। जब कि वो परिवार के लिए काम करते हैं।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिद्वार और देहरादून के मतदाताओं को विजय संकल्प सभा के माध्यम से संबोधित किया। इस अवसर पर उनके साथ वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा मंगलौर, रानीपुर, रूड़की, खानपुर और झबरेड़ा के कार्यकर्ता भी जुड़े। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत को अपनी श्रद्धांजली दी। इसके बाद उन्होंने यहां के सभी वीर जवानों को भी याद किया।

प्रधानमंत्री ने कांगे्रस पार्टी पर हमला करते हुए बोला कि देवभूमि की देवतुल्य जनता ने तय कर लिया है कि अब इनको मौका नहीं मिलता वाला है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ ऐसे होते हैं वह अच्छा काम नहीं करना चाहते और दूसरा करता है तो इनके पेट में दर्द होता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद अब वह यही काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में रेल परियोजना के लिए मात्र कुछ पैसे दिये गयेे। जब 2014 में केंद्र में हमारी सरकार बनी तो उसके बाद भी उत्तराखंड सरकार इस योजना के काम में विघ्न डालती रही और इस परियोजना के काम में तेजी नहीं आई। फिर जब 2017 में बीजेपी की सरकार बनी तो तब इस काम में तेजी आई और हमने इसके लिए कई हजार करोड़ रूपये दिये और अब काम तेजी से हो रहा है।

दिल्ली से देहरादून सड़क योजना पर बहुत तेजी से काम हो रहा है। कनेक्टिविटी अच्छी हो जाने से हरिद्वार के उद्योग धंधो को बहुत फायदा होगा। गंगा में अब जहाज चल रहे हैं इसका फायदा अब हरिद्वार और पूरे मैदानी क्षेत्रों को होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का विकास यहां की सेवा हमारे लिए एक पवित्र कार्य है इसलिए हम उत्तराखंड और हरिद्वार के लिए जीजान लगाकर काम करते हैं, पवित्र मन से काम करते हैं। जब कि वो परिवार के लिए काम करते हैं। हम सत्ता में आये तो हमने मां गंगा की सेवा और स्वच्छता के लिए नमांमि गंगे अभियान शुरू किया। आज मां गंगा निर्मल और स्वच्छ हो रही है।

जब उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार थी तो इन्होंने हरकी पैड़ी को नहर घोषित कर दिया था। ताकि खनन और लूट माफिया अपना खेल खेल सकें, झूठ और सढ़यंत्र इनके कारनामे हैं। हमारी सरकार ने इनके लूटने वाले इस फैसले को बंद किया। हमारा मानना है कि जिसकी गंगा में श्ऱृद्धा होगी वह ऐसा काम नहीं करेगा।

कांग्रेस पार्टी यहां तुष्टीकरण का जो काम कर रही है इससे आप सब लोगों के आंख खुल जानी चाहिए। कांग्रेस ने कहा है कि उनकी सरकार बनी तो वह यहां पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनायेंगे। इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी वोट के लिए कुछ भी कर सकती है। हरिद्वार के लोगों को इससे ज्यादा और कौन जानेगा।

यूपी में योगी फिर आ रहे हैं और जब योगी आते हैं तो फिर माफिया भाग जाते हैं। यहां अगर कांग्रेस की सरकार होगी तो माफिया यहां पर आ जायेंगे, इसलिए इनसे बचने के लिए हमें बीजेपी की सरकार बनानी चाहिए। यहां पर ऐसे लोगों की एंट्री बंद है। कांग्रेस को मौका नहीं देना है, जिन्होंने दशकों तक एक काम नहीं किया वह अब नये नये नारे लेकर आ रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी ने इतने सालों तक सत्ता में रहते हुए हमारे चार धामों की सुध नहीं ली अगर यह समय रहते हमारे चार धामों की सुध ले लेते तो इस समय उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन बहुत ज्यादा हो रहा होता। आज केदारनाथ में बहुत काम हो रहा है, आज जो हो रहा है उससे संतोष हो रहा है और अभी और ज्यादा काम करना है। अगर ब्रेक वाले बैठ गये तो इन कामों को करना मुश्किल हो जायेगा।

कोरोना के कारण पर्यटन उद्योग को बहुत नुकसान हो रहा है वह उद्योग अब धीरे धीरे खुल रहे हैं। आज हमारी सरकार 12 हजार करोड़ खर्च करके चार धाम का काम कर रही है। आल वैदर रोड़ का काम कर रही है। हमने इस साल के बजट में पर्वतमाला योजना शुरू की है इससे आने समय में यहां पर्यटन और रोजगार बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहाड़ों में स्वास्थ्य की बहुत समस्यायें हैं। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने सबसे पहले पहली बार ऋषिकेश में एम्स बनाने की योजना शुरू की थी। पहाड़ों में सबसे मुश्किल जीवन माताओं और बहनों का होता है। उन्हें पानी बहुत दूर से जाना पड़ता था और खाना बनाने के लिए लड़की का प्रयोग करना पड़ता था अब हमने घर घर जल और घर घर नल और उज्वला योजना के तहत गैस सिलिन्डर दिया है और यह सब राज्य सरकार के साथ मिलकर हो रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this