भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में हुए संघर्ष में देश के 20 जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद से ही हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। उस समय भारतीय जांबाजों ने करारा जवाब दिया था और करीब दो गुने से ज्यादा चीनी सैनिकों को मार गिराया। अब चीन को तेवर नरम करना पड़ा है।
पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच बने टकराव के हालात अब सुधरते दिख रहे हैं। दोनों देश अपने टैंक और सैनिकों व अन्य साजोसामान को पीछे वापस ले रहे हैं। भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि टैंक दूर जा रहे हैं और पहले जहां तंबू गड़े थे वो इलाका खाली दिख रहा है।
हालांकि भारतीय सेना इन सकारात्मक प्रयासों का वेलकम करते हुए चीनी फौज की हर गतिविधि पर नजर भी बनाए हुए हैं। दरअसल, चीन पहले भी पॉजिटिव बात कर पलटी मार चुका है। ऐसे में उस पर जल्दी भरोसा करने से बचा जा रहा है। चूंकि 10 महीने से पैंगोंग झील के किनारे दोनों देश आमने सामने थे, ऐसे में शांति की इस पहल का स्वागत किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की सेनाओं ने भी चीन को साफ कह दिया था कि बॉर्डर पर अशांति और अस्थिरता फैलाने के मंसूबे के साथ दोनों देशों के संबंध सामान्य नहीं रह सकते। विदेश मंत्री जयशंकर ने हाल में कहा था कि बॉर्डर पर उथल-पुथल रहेगी तो इसका असर द्विपक्षीय संबंधों पर भी पड़ेगा। यही नहीं, भारत सरकार ने चीनी ऐप बैन समेत कई ऐसे बड़े कदम उठाकर चीन को यह संदेश भी दिया कि बॉर्डर पर किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
#WATCH: Indian and Chinese troops and tanks disengaging from the banks of Pangong lake area in Eastern Ladakh where they had been deployed opposite each other for almost ten months now.
(Video Source: Northern Command, Indian Army) pic.twitter.com/HUU7nO4jpo
— ANI (@ANI) February 16, 2021
यही वजह है कि 10 महीने तक अपनी बात पर अड़े चीन को तेवर ढीले करने पड़े और अब ये तस्वीरें आ रही हैं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *