लेफ्टिनेंट जनरल गजेंद्र जोशी ने आज भारतीय सेना की स्ट्राइक-वन कोर (Strike One Core) की कमान संभाली। जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कमान संभालने पर, उन्होंने सभी रैंकों को उत्साह के साथ काम करना जारी रखने का आह्वान किया।
उत्तराखंड के लाल लेफ्टिनेंट जनरल गजेंद्र जोशी ने बढ़ाया देश का मान, उनके चयन से प्रदेश में हर्ष का माहोल |
लेफ्टिनेंट जनरल गजेंद्र जोशी ने आज भारतीय सेना की स्ट्राइक-वन कोर (Strike One Core) की कमान संभाली। जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कमान संभालने पर, उन्होंने सभी रैंकों को उत्साह के साथ काम करना जारी रखने का आह्वान किया।
Lieutenant General Gajendra Joshi assumed the command of the prestigious STRIKEONE today. On assuming command, he exhorted all ranks to focus on operational preparedness & continue working with utmost zeal & enthusiasm.#IndianArmy#InStrideWithTheFuture pic.twitter.com/DJ81BT3D0O
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 9, 2022
चम्पावत जनपद के लडोली गांव के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल जोशी 19 दिसंबर 1987 में आइएमए से कमीशन से भर्ती हुए। एनडीए खड़क्सवाला में इंस्ट्रक्टर पद पर रहने के साथ ही उन्होंने कई ऑपरेशन को कमांड किया। इसमें मुख्य रूप से श्रीलंका में ऑपरेशन पवन, असम व मणिपुर में ऑपरेशन रायनू व हिमपात, जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक को लीड किया। जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय बटालियन को कमांड करने के लिए उन्हें सेना मेडल से सम्मानित किया गया।
जानकारी अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल जोशी (55) का पूरा परिवार आर्मी से ताल्लुक रखता है। उनके पिता आनंद बल्लभ जोशी सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट पद से रिटायर्ड है। ससुर भुवन चंद्र पांडेय भी आर्मी में ऑफिसर पद से रिटायर्ड हैं। लेफ्टिनेंट जनरल जोशी के छोटे बेटे आयुष जम्मू कश्मीर में लेफ्टिनेंट पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी रीता जोशी भी आर्मी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्य कर रही है। पूरा परिवार आर्मी से जुड़ा है। सभी में देश सेवा का जुनून है। उनके चयन से परिवार में खुशी का माहौल है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *