दिल्ली में आठ दिवसीय प्रशिक्षण के बाद 21 अगस्त को महानिदेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह ने टीम लीडर को फ्लैग देकर अभियान की शुरुआत की।
इस दल में सम्मिलित होने के लिए एन.सी.सी. के 17 निदेशालयों से 50 कैडेट्स डी.जी. एन.सी.सी. कैम्पस में एकत्रित हुए थे। जिनकी छंटनी के लिए विभिन्न प्रकार की चार दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित कि गई और अंत में 12 लड़कियों और 12 लड़कों का चयन माउंट थेलू साहसिक अभियान के लिए हुआ।
दिल्ली में आठ दिवसीय प्रशिक्षण के बाद 21 अगस्त को महानिदेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह ने टीम लीडर को फ्लैग देकर अभियान की शुरुआत की।
इस दल को नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, उत्तरकाशी में दस दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया गया। जिसके अंतर्गत कैडेट्स को अलग अलग तरह से जुमार का उपयोग करने की तकनीक, रिवर क्रासिंग, स्ट्रीम क्रासिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग, रॉक क्लाइंबिंग, बोल्डरिंग, कैम्प स्थापित करना इत्यादि सिखाया गया।
प्रशिक्षण में कैडेट्स ने जी-जान लगाकर अथक परिश्रम से खुद को निखारा। इस प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को नागिनी मंदिर ट्रेक, टेकला उत्तरकाशी में नाइट आउट और काशी विश्वनाथ मंदिर के पूजन का भी अवसर प्राप्त हुआ।
ग्रेजुएशन सेरेमनी के साथ ही इस दस दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का समापन हुआ। टीम लीडर कर्नल अमित बिष्ट एवं नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग के प्रिंसिपल कर्नल अंशुमन भदौरिया ने मुमेंटो का आदान-प्रदान कर एवं शुभकामनाएं देकर टीम की सफलता की कामना की।
कैडेटस के अनुसार यह पूरा प्रशिक्षण अत्यंत रोचक है। जो उनके हर दिन को रोमांच से भर देता है इसलिए हर दिन कुछ नया सीखने कि उत्सुकता और खुशी उनके चेहरों पर नजर आती है।
इस दल में एन.सी.सी. के विभिन्न निदेशालयों के 12 लड़के व 12 लड़कियों के साथ ही 5 आफिसर, 2 महिला अनुदेशक, 3 सरदार साहिबान व 15 अन्य सदस्य सम्मिलित हैं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *