केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। इससे पहले, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उत्तराखंड के 21 स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने इस अवसर पर अपने शुभकामना संदेश दिए हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। राज्य का अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध संस्कृति देश के लिए गौरव का विषय है। मैं राज्य के समग्र विकास और प्रगति के साथ उत्तराखंड के सभी निवासियों के उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य की कामना करता हूं।
माननीय राष्ट्रपति श्री @rashtrapatibhvn जी, आपके द्वारा 21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दी गई शुभकामनाओं और राज्य के विकास की कामना ने हमें निरंतर बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है। इसके लिए सभी प्रदेशवासियों की ओर से आपका अभिनंदन। #uttarakhandfoundationday https://t.co/fq4mJNEf5W
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) November 9, 2020
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।
उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2020
प्रधानमंत्री मोदी के शुभकामना संदेश पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आपके द्वारा दिए गए बधाई संदेश से प्रदेश में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। आपके मार्गदर्शन में प्रदेश निरंतर नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपका हार्दिक अभिनंदन।
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संदेश में उत्तराखंडवासियों की खुशहाली की कामना की। उन्होंने लिखा, उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी बहनों व भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं। देवभूमि उत्तराखंड की निरंतर प्रगति और समृद्धि व प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली की कामना करता हूं।
उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी बहनों व भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं।
देवभूमि उत्तराखंड की निरंतर प्रगति और समृद्धि व प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) November 9, 2020
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी स्थापना दिवस पर उत्तराखंड के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए ट्वीट किया, अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य, सम्मोहक जैव विविधता, उत्कृष्ट इतिहास, समृद्ध आध्यात्मिक व सांस्कृतिक चेतना से परिपूर्ण रत्नगर्भा देवभूमि उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर उत्तराखंड वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तराखंड राज्य के स्वर्णिम भविष्य की हृदयतल से कामना है।
इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, शहीदों और आंदोलनकारियों ने लाठियां सही, गोलियां खाई और सड़कों पर उतरकर संघर्ष किया, लेकिन हार नहीं मानी। शहीदों के बलिदान के कारण ही हम आज अलग उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस मना पा रहे हैं। राज्य आंदोलन के शहीदों और आंदोलनकारियों को कोटि-कोटि नमन।
1 Comment
सीएम त्रिवेंद्र ने निभाया वादा, गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी के विकास पर खर्च होंगे 25,000 करोड
November 9, 2020, 6:03 pm[…] […]
REPLY