विपक्ष पर पीएम मोदी का कड़ा प्रहार, बोले कमजोर सरकार का दुश्मनों ने उठाया फायदा

विपक्ष पर पीएम मोदी का कड़ा प्रहार, बोले कमजोर सरकार का दुश्मनों ने उठाया फायदा

देश में लोकसभा चुनाव के मतदान का पहला चरण शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय शेष बचा हुआ है सभी पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी भी अपने प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में लगी हुई है। इसी सिलसिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच पर पहुंचने पर उत्तराखंड से तीनों लोकसभा प्रत्याशियों ने प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। भाजपा की महिला नेत्रियों ने भी प्रधानमंत्री मोदी का चुनरी उड़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को सीएम धामी द्वारा डमरू प्रदान किया गया और उन्होंने मंच पर डमरू भी बजाया। जब प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंचे तो उन्होंने देवभूमि को नमन कर अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि आज मैं बाबा केदार और बदरीनाथ के चरण में हूं। इस रैली के माध्यम से प्रधामनंत्री मोदी ने गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल व हरिद्वार संसदीय सीटों को साधा।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर खूब हमले किये उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी है। कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं। ये कांग्रेस ही है जिसने पहले राम मंदिर का विरोध किया और अदालत में भी रुकावटें डाली। जब राम मंदिर बनाने वालों ने उनके सारे गुनाह माफ करके घर जाकर निमंत्रण दिया लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने इस अवसर को गंवा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमको विकसित भारत के संकल्प का सपना पूरा करना है तो कमल खिलाने होंगे।

उन्होंने कहा कि गढ़वाल हो या कुमाऊं माताओं बहनों का समय लकड़ियां लाने और चूल्हे पर काम करने में बीत जाता था। हमारी सरकार ने घर घर सिलिंडर पहुंचाया। हमने जल जीवन मिशन के अंर्तगत हर घर जल हर घर नल पहुंचाया है और इससे आज यहां की स्थिति बदल गई है। आज उत्तराखंड में दस में से नौ परिवारों के घर में नल से पानी आ रहा है। हमारी सरकार ने गरीब लोगों को राशन और सामान देने का काम किया है जिससे कि इन लोगों को दिक्कत न हो। हमने मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज की सुविधा दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार थी तो गरीबों और बेरोजगारों का पैसा बिचौलिया खा जाते थे। हमारी सरकार ने गरीबों के बैंक खातों में सीधे पैसे पहुंचाए। हमने कांग्रेस की इस लूट को बंद किया है इसलिए उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। जब मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, तो वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। उन्होंने जनता से पूछा कि अगर अगले पांच सालों में अच्छा काम करना है तो आपका आशीर्वाद मुझे मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पर्यटन और चारधाम यात्रा का उत्तराखंड को विकसित करने में बड़ा योगदान है। इसलिए हमारी सरकार यहां रोडवेज, रेलवे, एयरवेज को लगातार सुविधा दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम तेजी से हो रहा है। हाइवे का काम पूरा होने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी काफी कम हो जायेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी, हमने उसे पहला गांव बनाकर विकास किया है। आदि कैलाश के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। चारधाम यात्रा को भी सुगम बनाने की ओर सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब नियत सही होती है तो नतीजे भी सही मिलते हैं। केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते वर्ष 55 लाख तीर्थयात्री यहां पहुंचे। मानसखंड में आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा पर भी यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। पर्यटन बढ़ने का मतलब है रोजगार का बढ़ना। उत्तराखंड में हो रहे विकास में अब पलायन की जड़ों को बीते दिनों बात बताया गया है। उत्तराखंड के नौजवानों ने स्टार्टअप शुरू किए। यहां बेटियां आगे बढ़ रही हैं।

पूर्व सैनिकों की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मोदी सरकार ना होती तो वन रैंक वन पेंशन कभी लागू ना होता। पूर्व सैनिकों को एक लाख पूर्व सैनिकों को 1,00,000 करोड़ रुपए से ज्यादा उनके बैंक खातों में पहुंचा दिए हैं। कांग्रेस की सरकार सीमा पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई। आजकल सीमाओं पर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है जिससे कि हम अपने पड़ोसी देशों के किसी भी नापाक इरादे का जवाब आसानी से दे सकें।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में आए कार्यकर्ताओं ने सवाल किया कि मेरा एक पर्सनल काम है, आप करोगे क्या ? राम नवमी आने वाली है। गांव-गांव जाकर मेरी तरफ से देवता के आगे माथा टेककर प्रणाम करना है। हर घर जाकर बड़े बुजुर्गों को कहना मोदी जी ऋषिकेश आए थे, उन्होंने आपको राम-राम भेजा है।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this