ऋषिकेश महापौर के भागीरथ प्रयास सफल, ट्रेंचिंग ग्राउंड से कूड़े के पहाड़ के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू

ऋषिकेश महापौर के भागीरथ प्रयास सफल, ट्रेंचिंग ग्राउंड से कूड़े के पहाड़ के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू

ऋषिकेश नगर निगम की महापौर ने ट्रेचिंग ग्राउंड में बटन दबाकर लाखों मैट्रिक कूड़े के पहाड़ का निस्तारण शुरू करा दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान मेयर ने मशीनों की विधिवत पूजा कर लीगेसी वेस्ट कूड़े के महाअभियान का शुभारंभ कराया। शहर की सबसे बड़ी समस्या के निस्तारण पर गोविंद नगरवासियों सहित विभिन्न संस्थाओं ने महापौर का अभिनंदन किया है।

समस्या कैसी भी हो, अगर ईमानदारी से प्रयास किए जाएं तो सफलता जरूर मिलती है। कलयुग में भी भागीरथ प्रयास सफल हो सकते हैं इसे सच साबित कर दिखाया है नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने। उन्होंने अपने मजबूत राजनीतिक इरादों के चलते वह काम कर दिखाया जिसे अब तक नहीं किया जा सका। नगर निगम महापौर की कमान संभालने के महज ढाई साल में ही ट्रेंचिंग ग्राउंड के मामले पर वह मास्टर स्ट्रोक खेलने में कामयाब रहीं।

गुरुवार को गोविंद नगर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड से कूड़े का निस्तारण शुरू हो गया। इसके साथ ही ऋषिकेश के इतिहास में 1 जुलाई 2021 का दिन स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया। ऋषिकेश में पिछले चार दशक से गोविंद नगर स्थित जिस खाली भूखंड में गिराए जा रहे कूड़े की वजह से लाखों मैट्रिक टन कूड़े का पहाड़ बन गया था महापौर के संघर्षों और ढाई वर्ष की मशक्कत के बाद आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसका खासतौर पर गोविंद नगर क्षेत्र के लोगों को वर्षों से इंतजार था।

ट्रेचिंग ग्राउंड में कूड़े के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू कराने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने कहा कि ट्रैचिंग ग्राउंड में पिछले चार दशकों से गिराए जा रहे कूड़े की वजह से कूड़े का बड़ा पहाड़ खड़ा हो चुका था। इसकी वजह से गोविंद नगर क्षेत्र के लोग विभिन्न बीमारियों से जूझने के साथ नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे।शहर की इस सबसे बड़ी समस्या का निस्तारण होना निगम प्रशासन के लिए एक ऐतिहासिक सफलता है। उन्हें खुशी है कि इसके लिए की गई लंबी मशक्कत कामयाब हो पाई।

 

 

नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि ट्रेचिंग ग्राउंड को शिफ्ट किए बगैर ठोस अपशिष्ट के निस्तारण एवं प्रोसेसिंग प्लांट की योजना को साकार नहीं किया जा सकता था। हांलाकि इसके लिए तमाम प्रयास और लम्बी मशक्कत करनी पड़ी। महापौर के अनुसार अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में लाल पानी कक्ष संख्या 1 में ठोस अपशिष्ट के निस्तारण एवं प्रोसेसिंग प्लांट लगाने हेतु भारत सरकार द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद भी विभिन्न तकनीकी पेंच थे।इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश नगर निगम की यह महत्वाकांक्षी योजना का सपना साकार करना एक बड़ी उपलब्धि है। इसका श्रेय उन्होंने निगम अधिकारियों सहित बोर्ड के तमाम सदस्यों को भी दिया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, सहायक नगर आयुक्त एलम दास, विनोद लाल, पार्षद अजीत गोल्डी, अनीता प्रधान कमलेश जैन, विजय बडोनी, राकेश सिंह, मनीष बनवाल, अनीता रैना, लक्ष्मी रावत, चेतन चौहान, गुरविंदर सिंह गुरी, प्रभाकर सोनू, जयेश राणा, उमा बृजपाल राणा, शकुंतला शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, सुरेन्द्र मोघा,जितेन्द्र अग्रवाल, विनोद शर्मा,पंकज शर्मा,मदन कोठारी, विकाश सेमवाल, अक्षय खेरवाल,संजय बर्मा, पुष्पा मित्तल,मंजू बलोधी,हैप्पी सेमवाल,रूपेश गुप्ता,रणवीर ,गौरव केन्थुला, सुजीत यादव, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this