इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर सीमांतवर्ती गांव के जनप्रतिनिधियों को भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। हर्षिल गांव की एक महिला अनुप्रिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पेंटिंग बनाई गई है जो वह प्रधानमंत्री को भेंट करना चाहते हैं।
इस बार दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में सीमावर्ती गांव के लोगों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उत्तरकाशी जिले के चीन से लगने वाली सीमावर्ती के आठ गांव के प्रधान व उपप्रधान समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पंहुच चुके है। जिसमें बगोरी, धराली, हर्षिल, जादूंग, जसपुर, झाला, मुखबा, नेलांग, पुराली व सुक्की के प्रधान शामिल हैं।
इस अवसर पर वाइब्रेंट विलेज हर्षिल के उप प्रधान माधवेंद्र सिंह रावत की पत्नी अनुप्रिया रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करने के लिए उनकी एक अनूठी पेंटिंग भोजपत्र पर तैयार की है, जिसे विशेषतौर अखरोट के छिलकों से तैयार रंग से बनाया गया है। इस पेंटिंग में दुर्लभ भोजपत्र और फलों के रंगों का प्रयोग किया गया है इस पेंटिंग को ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री को भेंट करने की योजना है।
इस पेंटिंग की विशेषता है कि इसे पूरी तरह से दुर्लभ भोजपत्र से तैयार किया गया है अनुप्रिया ने बताया कि भोजपत्र का प्रयोग प्राचीन समय में कागज की तरह ही किया जाता था अब यह बहुत कम ही देखने को मिलता है।
भोजपत्र पर पेंटिंग तैयार करना आसान नहीं होता है क्यों कि एक बार यही पेंटिंग में खामी रह जाती है तो फिर से दुबारा से बहुत बारीकी से तैयार करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि एक बार असफल होने के बाद दूसरी बार उन्हें भोजपत्र पर पेंटिंग बनाने में सफलता मिली। अनुप्रिया इससे पहले स्नो लेपर्ड सहित दर्जनों पेंटिंग तैयार कर चुकी हैं लेकिन प्रधानमंत्री की ये पेंटिग अदभुत और आकर्षक है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *