कोरोना वायरस से बचने का सिर्फ एक उपाय है कि आप भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहें। इसकी दवा अभी नहीं बनी है इसलिए इसके संक्रमण की श्रृंखला को तोड़कर ही इससे बचा जा सकता है।
उत्तराखंड सरकार लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयास कर रही है। देशभर में लॉकडाउन है, ऐसे में राज्य के भीतर दूसरे जिलों में फंसे लोगों के लिए राहत देते हुए सरकार ने 31 मार्च को 13 घंटे की छूट देने का ऐलान किया है। इस बीच कोरोना का एक और मरीज राज्य में बढ़ गया है। शनिवार शाम तक राज्य में कोरोना के कुल 6 मामले हो चुके हैं, जिसमें एक मरीज ठीक हुआ है।
राज्य के भीतर देहरादून में 4 मरीज जबकि पौड़ी में 2 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई है। उत्तराखंड में छठा मरीज देहरादून का है, जो हाल ही में दुबई से लौटा था। बीते दिनों उसमें कुछ लक्षण सामने आए, जिसके बाद नमूना जांच के लिए भेजा गया और शनिवार को उसे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। फिलहाल युवक को दून अस्पताल के आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के अंदर फंसे लोगों को 13 घंटे की मिलेगी छूट
अच्छी बात यह है कि राज्य में 6 मरीजों में से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के एक प्रशिक्षु आईएफएस संक्रमण से बिल्कुल ठीक हो गए हैं। उन्हें शुक्रवार को ही दून अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शनिवार को जिस युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है, वह दून के सेलाकुई का रहने वाला है। उसकी उम्र 21 साल है। अधिकारी बता रहे हैं कि 18 मार्च को वह दुबई से राज्य में आया था।
उत्तराखंड सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे घरों में ही रहें और सामाजिक दूरी का पालन करें। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया, ‘कोरोना से उपजे संकट के हालात में गरीबों, श्रमिकों, वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। आपका सुखद स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। आपसे विनम्र अपील है कि घर पर रहें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और सरकारी गाइडलाइन का पालन करें।’
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *