डीजी अशोक कुमार ने बुधवार को ही साफ कर दिया था कि कर्फ्यू को सख्ती के साथ लागू कराया जाएगा। अगर कोई कर्फ्यू तोड़ने की कोशिश करता है तो रासुका भी लगाया जाएगा।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जांच को गए कोरोना योद्धाओं से बदसलूकी और बवाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई के संकेत सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इलाके में कर्फ्यू का आदेश देते समय ही दे दिए थे। डीजी कानून-व्यवस्था अशोक कुमार के बनभूलपुरा के दौरे के तुरंत बाद बवालियों पर बड़ी कार्रवाई कर दी गई। 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने बुधवार रात केस दर्ज कर लिया। आरोपितों को चिन्हित करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल फोटो-वीडियो और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जाएगी।
डीजी अशोक कुमार ने बुधवार को ही साफ कर दिया था कि कर्फ्यू को सख्ती के साथ लागू कराया जाएगा। अगर कोई कर्फ्यू तोड़ने की कोशिश करता है तो एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) भी लगाया जाएगा। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील बनभूलपुरा इलाके को आठ अप्रैल को डीएम के निर्देश पर सील कर दिया गया था। उसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम संदिग्धों की जांच में जुटी थी। रविवार दोपहर लाइन नंबर आठ स्थित एक मस्जिद में एक टीम मौलाना और अन्य लोगों की जांच करने गई थी, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। जिसके बाद थाने के जवान मस्जिद पहुंचे। इस बीच कुछ अराजक तत्वों ने अफवाह फैलाकर भीड़ जमा कर दी। देखते-देखते सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। लॉकडाउन और सील एरिया होने के बावजूद वहां काफी भीड़ जमा हो गई। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने कोरोना जांच के लिए गई टीम पर पत्थरबाजी करने की भी कोशिश की। आनन-फानन में पीएसी और अन्य थाने-चौकियों के फोर्स ने लाइन नंबर आठ आकर मोर्चा संभाला। जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझाया और दो घंटे बाद ड्रामा शांत हुआ।
आज श्री @Ashokkumarips DG L&O Sir ने हल्द्वानी के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा में #UttarakhandPolice और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर स्थिति का जायजा लिया और कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/GXYgv0FiPt
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 15, 2020
हल्द्वानी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सोमवार दोपहर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया था। मंगलवार शाम को इलाके में पैरामिलिट्री की दो कंपनी भी तैनात कर दी गई। बुधवार सुबह डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने इलाके का निरीक्षण करने के बाद अफसरों के साथ एक बैठक की। इसके बाद पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और संक्रमण एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
2 comments
2 Comments
20 अप्रैल से पहले उत्तराखंड के लिए गुड न्यूज! कोरोना की रफ्तार फिर 'थमी', छूट में होगा फायदा - Hill-Mail |
April 16, 2020, 7:28 pm[…] […]
REPLYलॉकडाउन-2 : उत्तराखंड में मिलेगी शादी की इजाजत, बाराती चार ही जाएंगे - Hill-Mail | हिल-मेल
April 16, 2020, 10:52 pm[…] पढ़ें: बनभूलपुरा के बवालियों पर बड़ी क… […]
REPLY