उत्तराखंड के लोगों को भी इस साल सामान्य से ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। अब लोगों को बारिश का इंतजार है जिससे चिलचिलाती गर्मी से राहत मिले। ऐसे में मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर दी है। देहरादून से लेकर पहाड़ी जिलों तक अगले कुछ घंटों में मौसम बदलने वाला है।
पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। राजस्थान के चुरू में 50 तो दिल्ली और आसापास के इलाकों में 47 के पार तापमान होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। रातों में भी सुकून नहीं मिल रहा है। आमतौर पर ठंडे रहने वाले उत्तराखंड के कई जिले भी ज्यादा गर्मी का सामना कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से पारा 40 के करीब पहुंच जा रहा है।
हालांकि मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के लोग आज शाम से राहत मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। आज शाम से उत्तराखंड के कई शहरों में बारिश के आसार हैं। विभाग की मानें तो मौसम में बदलाव होगा और अगले चार दिन प्रदेश में कई जगहों पर बारिश के साथ ही ओले भी गिर सकते हैं।
पढ़ें- अल्मोड़ा में क्वारंटीन सेंटर बने स्कूल की तस्वीर देखिए
28 और 29 को पहाड़ों में ओलावृष्टि और मैदानों में तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे राज्य में बारिश होगी। आज से अगले चार दिनों तक प्रदेशभर में आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अनेक जगह हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
पढ़ें- उत्तराखंड के इन सपूतों ने पेश की दानवीरता की मिसाल
आज और कल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि होगी। मैदानी क्षेत्रों में कुछ जगहों पर 60 से 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गरज के साथ बारिश, आंधी आ सकती है।
30 और 31 मई को पर्वतीय क्षेत्र में कुछ जगहों पर ओले गिर सकते हैं। ऐसे में लोगों को चेतावनी जारी की गई है। मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
1 comment
1 Comment
corona cases LIVE: उत्तराखंड में अब तक आए कोरोना के 12 नए मामले - Hill-Mail | हिल-मेल
May 28, 2020, 1:40 pm[…] […]
REPLY