उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पदभार संभालने के बाद पहली बार राजधानी के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकातें कीं। आइए जानते उनके दिल्ली दौरे के बारे में…
उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत पहली बार दिल्ली आए हैं। यहां वह भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मिले। शुक्रवार शाम 8 बजे सीएम तीरथ ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से उनके आवास 20 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर भेंट की।
सांसद बलूनी ने उनका स्वागत किया और कहा कि तीरथ जी के नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास अभियान में निरंतर उनके साथ हैं।उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड को विकसित, संपन्न और समृद्ध राज्य बनाने के लिए कृत संकल्प है। मुख्यमंत्री तीरथ के साथ उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और वरिष्ठ नेता बलराज पासी भी मौजूद थे।
राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी उत्तराखंड के कद्दावर नेताओं में से हैं। पिछले दिनों जब सीएम पद को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं तो उनका नाम भी आगे था। सीएम ने देर रात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
पिछले दिनों अचानक भाजपा ने प्रदेश की कमान त्रिवेंद्र सिंह रावत से वापस लेकर तीरथ सिंह रावत को दे दी। ऐसे में सीएम तीरथ के दिल्ली दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद पहली बार दिल्ली आने पर सीएम रावत का जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने बाद में तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि इस सम्मान से मैं अभिभूत हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार पूर्णरूप से जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करेगी। देवभूमि के प्रति माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपार लगाव है।
मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद पहली बार दिल्ली में हुए स्वागत और सम्मान से मैं अभिभूत हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार पूर्णरूप से जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करेगी। देवभूमि के प्रति माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का अपार लगाव है। pic.twitter.com/8sokhc2GVG
— Tirath Singh Rawat (मोदी का परिवार) (@TIRATHSRAWAT) March 19, 2021
सीएम रावत ने देर शाम बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास जाकर मुलाकात की।
Delhi: Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat leaves from BJP president JP Nadda's residence after meeting him. pic.twitter.com/lriRXnK6IG
— ANI (@ANI) March 19, 2021
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *