उत्तराखंड के राजनीतिक क्षेत्र से दुखद खबर है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का निधन हो गया है। एक दिन पहले ही वह कांग्रेस नेताओं की एक अहम बैठक में शामिल होने दिल्ली गई थीं। रविवार दोपहर में यह दुखद समाचार मिलने से पार्टी में शोक व्याप्त हो गया है।
उत्तराखंड कांग्रेस की दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए वह दिल्ली गई थीं, वहीं पर हार्ट अटैक हुआ। रविवार को दोपहर में जैसे ही यह खबर आई कांग्रेस पार्टी ही नहीं, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों और नेताओं ने निधन पर शोक व्यक्त किया है।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की वरिष्ठ नेत्री, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहीं, मेरी बड़ी बहन जैसी आदरणीया श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान के श्री चरणों में प्रार्थना करता हूं। स्वo इंदिरा हृदयेश जी से मेरा परिचय दशकों पुराना रहा है। उनसे सदा मुझे बड़ी बहन जैसी आत्मीयता मिली। विधानसभा में जनहित के मुद्दे उठाने में वे सदा अग्रणी रहती थीं। मैं इस कठिन समय में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूं। ॐ शांति
स्वo इंदिरा हृदयेश जी से मेरा परिचय दशकों पुराना रहा है। उनसे सदा मुझे बड़ी बहन जैसी आत्मीयता मिली। विधानसभा में जनहित के मुद्दे उठाने में वे सदा अग्रणी रहती थीं।
मैं इस कठिन समय में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूँ।
ॐ शांति
— Tirath Singh Rawat (मोदी का परिवार) (@TIRATHSRAWAT) June 13, 2021
नही रही डॉ. इंदिरा हृदयेश..
उत्तराखंड कांग्रेस विधायक दल की नेता @IndiraHridayesh जी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ ।
ईश्वर उनके परिवार और समर्थकों को ये दुख सहने की शक्ति प्रदान करें । ॐ शांति.. pic.twitter.com/V8iYttw21V
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 13, 2021
भारतीय जनता पार्टी के भी कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर इंदिरा जी के निधन गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया, ‘अभी-अभी कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डॉक्टर इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुःखद समाचार मिलकर मन अत्यंत दुखी है। इन्दिरा बहन जी ने अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में कई पदों को सुशोभित किया और विधायिका के कार्य में पारंगत हासिल की। बहन जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है।’
मैं दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करता हूँ और परमपिता परमेश्वर से विनती करता हूँ कि वो इन्दिरा बहिन जी की आत्मा को अपने श्री-चरणों में स्थान दें। दुख की इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएँ @SumitHridayesh एवं समस्त परिवार के साथ हैं। ॐ शान्ति शान्ति शान्ति।
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) June 13, 2021
इंदिरा हृदयेश कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस की एक अहम बैठक में शामिल हुई थीं। आज उत्तराखंड कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में भी उनकी तस्वीर साफ देखी जा सकती है। मीडिया में उनका बयान भी आया था जिसमें इंदिरा हृदयेश ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ सामूहिक नेतृत्व में ही 2022 विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया था कि पूर्ण बहुमत से इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने 15 जून से खटीमा से विकास नगर तक परिवर्तन यात्रा निकालने का भी ऐलान किया था।
कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ सामूहिक नेतृत्व में ही लड़ेगी 2022 विधानसभा का #चुनाव।
पूर्ण बहुमत से #उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार।
15 जून से परिवर्तन यात्रा, खटीमा से विकास नगर तक। pic.twitter.com/u0gr9jf4Ib— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) June 13, 2021
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *