प्रयागराज के आईजी केपी सिंह के मुताबिक, ‘हमें आश्रम से फोन आया कि महाराज फंदे से लटक गए हैं। जब हम यहां आए तो देखा कि नरेंद्र गिरि के देह जमीन पर थी, रस्सी पंखे में फंसी हुई थी और उनकी मृत्यु हो चुकी थी।’ ‘महंत ने एक बहुत विस्तृत सुसाइड नोट लिखा है, जहां उन्होंने अपना सामान सूचीबद्ध किया है। जो संबंधित लोगों को देना है, इसमें उनका वसीयतनामा भी है।’
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का निधन हो गया है। प्रयागराज में उनका शव अल्लापुर में बाघम्बरी गद्दी मठ के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को शव के पास से सूइसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने एक शिष्य से प्रताड़ित होने की बात लिखी है। पुलिस अभी इसे सुसाइड का मामला मान रही है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम से मौत की वजह साफ होगी। जांच में जुटी पुलिस ने मठ बाघम्बरी गद्दी के मुख्य गेट और भीतर लगे अलग अलग सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच और शिष्यों से पूछताछ शुरू की है। इस बीच, उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार में आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया है। वहीं प्रयागराज में भी नरेंद्र गिरि के दो शिष्यों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रयागराज के आईजी केपी सिंह के मुताबिक, ‘हमें आश्रम से फोन आया कि महाराज फंदे से लटक गए हैं। जब हम यहां आए तो देखा कि नरेंद्र गिरि के देह जमीन पर थी, रस्सी पंखे में फंसी हुई थी और उनकी मृत्यु हो चुकी थी।’ उन्होंने बताया कि ‘महंत ने एक बहुत विस्तृत सुसाइड नोट लिखा है, जहां उन्होंने अपना सामान सूचीबद्ध किया है। जो संबंधित लोगों को देना है, इसमें उनका वसीयतनामा भी है।’
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परीस्थितियों में हुई मौत के बाद से संत समाज में शोक के साथ-साथ आक्रोश का माहौल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है। आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ऊं शांति!’
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है। आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति!!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंहत नरेंद्र गिरि के निधन पर गहरा शोक व्यक्ति किया है। उन्होंने कहा कि ‘अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ऊं शांति!’
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) September 20, 2021
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद’ के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ‘अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष परम पूज्य महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज के असामयिक निधन की सूचना से स्तब्ध हूं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं उनके शिष्य एवं स्नेही जनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें।’
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष परम पूज्य महंत श्री नरेंद्र गिरी जी महाराज के असामयिक देहावसान की सूचना से स्तब्ध हूँ।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्री चरणों में यथोचित स्थान प्रदान करें।
ॐ शान्ति:
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) September 20, 2021
देश के अन्य नेताओं ने भी मंहत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *