भारतीय जनता पार्टी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवारों की कुल 195 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वाराणसी से नरेंद्र मोदी, गांधीनगर से अमित शाह और लखनऊ से राजनाथ सिंह चुनाव लड़ेंगे। उत्तराखंड से तीन लोकसभा उम्मीदवारों को फिर से मौका दिया गया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु 195 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवार के नामों पर मंजूरी दी गई।
उत्तराखंड के तीन सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय रक्षा एवं प्रयर्टन मंत्री अजय भट्ट, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से अजय टम्टा और टिहरी संसदीय क्षेत्र से माला लक्ष्मी शाह शामिल हैं।
आज घोषित किए गये बीजेपी उम्मीदवारों में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम की घोषणा की गई उन्हें वाराणसी सीट से प्रत्याक्षी बनाया गया है। इसके अलावा बीजेपी की पहली सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है।
इसके अलावा जिन राज्यों के उम्मीदवारों की सूची जारी की गई वह इस प्रकार से है। उत्तर प्रदेश से 51, मध्य प्रदेश से 24, पश्चिम बंगाल से 20, गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12 असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ से 11, तेलंगाना से 9, दिल्ली से 5, उत्तराखंड से 3, जम्मू कश्मीर एवं अरूणाचल प्रदेश से 2, गोवा 1, त्रिपुरा 1, अंडमान और निकोबार 1, दमन दीव 1 सीट पर नाम का ऐलान किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी की इस लिस्ट में 28 महिलाएं, 50 से कम उम्र के 47 उम्मीदवार, एससी-27, एसटी-18, ओबीसी-57 प्रत्याक्षी को पहली सूची में मौका दिया गया है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *