विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय में 56 सीटर एक नई बस का आज कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि इस बस के माध्यम से विद्यार्थी अपने शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ महाविद्यालय द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में पशुपालकों हेतु प्रशिक्षण शिविर एवं बीमार पशुओं का उपचार आसानी से कर सकेंगे।
डा. एस.पी. सिंह ने कहा कि पशुचिकित्सा महाविद्यालय को पूर्व में आवंटित वाहनों का समयावधि समाप्त हो गयी थी, जिससे विद्यार्थियों को लैब अध्ययन, प्रशिक्षण शिविरों, बीमार पशुओं के उपचार हेतु जाने-आने में काफी कठिनाईयां का समाना करना पड़ता था। इसको देखते हुए परिवहन विभाग एवं कुलपति के सहयोग से महाविद्यालय को आज एक नई बस प्रदान की गयी है।
उद्घाटन के पश्चात कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान द्वारा नई बस को हरी झंडी दिखाकर बस में उपस्थित शैक्षणिक कक्षाओं हेतु महाविद्यालय के लगभग 40 विद्यार्थी को पोल्ट्री फार्म नगला के लिए रवाना किया, जिसमें उपस्थित थे।
महाविद्यालय में नई बस आने से विद्यार्थियों में काफी उत्साह है। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *